महाकुंभ की मोनालिसा अब साउथ डेब्यू के लिए तैयार, हाथ लगी मलयाली स्टार की फिल्म
महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा की किस्मत उन पर पूरी तरह मेहरबान है. बॉलीवुड फिल्म साइन करने के बाद अब उनके हाथ एक साउथ फिल्म भी लग गई है. मोनालिसा एक मलयाली स्टार के साथ एक मलयालम फिल्म के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. हाल ही में वो अपनी इस फिल्म की पूजा सेरेमनी में भी शामिल हुई थीं. ओनमनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक मोनालिसा मलयालम फिल्म 'नागम्मा' से साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ फिल्म नीलाथमारा से फेम पाने वाले एक्टर कैलाश नजर आएंगे. जीली जॉर्ज की प्रोड्यूस की गई मलयालम फिल्म 'नागम्मा' को पी बीनू वर्गीस डायरेक्ट करेंगे. कब शुरू होगी 'नागम्मा' की शूटिंग? 'नागम्मा' की शूटिंग इसी साल सितंबर के आखिर में शुरू हो सकती है. हाल ही में कोच्चि में मोनालिसा की फिल्म 'नागम्मा' की पूजा सेरेमनी रखी गई थी. इस दौरान मोनालिसा और बाकी स्टारकास्ट के साथ फिल्म मेकर सिबी मलयिल भी मौजूद थे. 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से करेंगी बॉलीवुड डेब्यूमोनालिसा के पास पहले से ही बॉलीवुड फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' है. इस फिल्म से मोनालिसा एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. सनोज मिश्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में राजकुमार राव को भाई अमित राव बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है. म्यूजिक वीडियो 'सादगी' से जीता दिलएक्टिंग डेब्यू से पहले मोनालिसा एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. कुछ समय पहले उनका म्यूजिक वीडियो 'सादगी' रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसमें मोनालिसा के साथ उत्कर्ष सिंह भी थे. View this post on Instagram A post shared by Utkarsh Singh (@utkarshsinghofficial_) खूबसूरत आंखों के चलते पॉपुलर हुईं मोनालिसामहाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा ने अपनी खूबसूरत आंखों से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. अब वो एक्ट्रेस बनने की तैयारी कर रही हैं और इस बीच वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 731K फॉलोवर्स हैं जहां वो अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं.

महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा की किस्मत उन पर पूरी तरह मेहरबान है. बॉलीवुड फिल्म साइन करने के बाद अब उनके हाथ एक साउथ फिल्म भी लग गई है. मोनालिसा एक मलयाली स्टार के साथ एक मलयालम फिल्म के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. हाल ही में वो अपनी इस फिल्म की पूजा सेरेमनी में भी शामिल हुई थीं.
- ओनमनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक मोनालिसा मलयालम फिल्म 'नागम्मा' से साउथ डेब्यू करने जा रही हैं.
- इस फिल्म में उनके साथ फिल्म नीलाथमारा से फेम पाने वाले एक्टर कैलाश नजर आएंगे.
- जीली जॉर्ज की प्रोड्यूस की गई मलयालम फिल्म 'नागम्मा' को पी बीनू वर्गीस डायरेक्ट करेंगे.
कब शुरू होगी 'नागम्मा' की शूटिंग?
- 'नागम्मा' की शूटिंग इसी साल सितंबर के आखिर में शुरू हो सकती है.
- हाल ही में कोच्चि में मोनालिसा की फिल्म 'नागम्मा' की पूजा सेरेमनी रखी गई थी.
- इस दौरान मोनालिसा और बाकी स्टारकास्ट के साथ फिल्म मेकर सिबी मलयिल भी मौजूद थे.
'द डायरी ऑफ मणिपुर' से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
मोनालिसा के पास पहले से ही बॉलीवुड फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' है. इस फिल्म से मोनालिसा एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. सनोज मिश्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में राजकुमार राव को भाई अमित राव बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है.
म्यूजिक वीडियो 'सादगी' से जीता दिल
एक्टिंग डेब्यू से पहले मोनालिसा एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. कुछ समय पहले उनका म्यूजिक वीडियो 'सादगी' रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसमें मोनालिसा के साथ उत्कर्ष सिंह भी थे.
View this post on Instagram
खूबसूरत आंखों के चलते पॉपुलर हुईं मोनालिसा
महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा ने अपनी खूबसूरत आंखों से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. अब वो एक्ट्रेस बनने की तैयारी कर रही हैं और इस बीच वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 731K फॉलोवर्स हैं जहां वो अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं.
What's Your Reaction?






