Theatre Release: सिनेमाघरों पर 1-2 नहीं बल्कि पूरी 12 फिल्में होंगी रिलीज, जान लीजिए पूरी लिस्ट
सिनेमालवर्स को शुक्रवार का इंतजार रहता है. हर शुक्रवार को कई फिल्में रिलीज होती हैं. हर हफ्ते कई फिल्में होती हैं. ये हफ्ता बहुत खास है. इसमें 1-2 नहीं बल्कि 12 फिल्में रिलीज होने जा रही है. ये 12 फिल्में कई भाषाओं में रिलीज हो रही है. इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं की फिल्में शामिल हैं. आज रिलीज होने वाली 12 फिल्मों की लिस्ट आपको बताते हैं. मालिकराजकुमार राव, मानुषी छिल्लर और हुम कुरैशी की गैंगस्टर ड्रामा को पुलकित ने डायरेक्ट किया है. ये एक्शन ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है. आंखों की गुस्ताखियांशनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. डेब्यू फिल्म में शनाया के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है. फ्रीडमफ्रीडम तमिल फिल्म है. ये एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है. जिसमें शशिकुमार लिजो मोल जोस लीड रोल में नजर आए हैं. ओहो एंथन बेबीये भी एक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में रुद्र और मिथिला पालकर लीड रोल में नजर आए हैं. ये भी एक तमिल फिल्म है. डिसांगु राजा 2ये एक कॉमेडी-एक्शन तमिल फिल्म है. इस फिल्म में विमल और जन नाथन नजर आएंगे. ये सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी. मिसेज एंड मिस्टरये एक रोमांटिक फिल्म है. जिसमें रॉबर्ट वनिता विजयकुमार लीड रोल में नजर आए हैं. ये एक तमिल फिल्म है. सुपरमैनआज हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन भी रिलीज हुई है. इस फिल्म का क्रेज लोगों में खूब है. डीसी यूनिवर्स ने फिल्म में नया चैप्टर लॉन्च किया है. ये भी 11 जुलाई को रिलीज हुई है. द 100ये एक्शन पैक्ड तेलुगू ड्रामा है. जिसमें आरके सागर मीशा नारंग अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है. ओह भामा आयो रामासुहास और मालविका मनोज की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को राम गोदाला ने डायरेक्ट किया है. ये भी एक तेलुगू फिल्म है. वर्जिन बॉयजये एक यूशफुल रोमांटिक फिल्म है. जिसमें गीतानंद और मित्रा शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था. दूरा तीरा यानाये एक रोमांटिक कन्नड़ फिल्म है. जिसमें विजय कृष्ण और प्रियंका कुमार लीड रोल में नजर आएंगे. आज के समय में कन्नड़ फिल्मों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सूत्रावक्यमये एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा मलयालम फिल्म है. जिसमें शाइन टॉम चैको नजर आएंगे. ये भी पढ़ें: 'हमला दिल तोड़ने वाला है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे', कपिल शर्मा ने कैफे पर हुए हमले के बाद दिया पहली बार रिएक्शन

सिनेमालवर्स को शुक्रवार का इंतजार रहता है. हर शुक्रवार को कई फिल्में रिलीज होती हैं. हर हफ्ते कई फिल्में होती हैं. ये हफ्ता बहुत खास है. इसमें 1-2 नहीं बल्कि 12 फिल्में रिलीज होने जा रही है. ये 12 फिल्में कई भाषाओं में रिलीज हो रही है. इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं की फिल्में शामिल हैं. आज रिलीज होने वाली 12 फिल्मों की लिस्ट आपको बताते हैं.
मालिक
राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर और हुम कुरैशी की गैंगस्टर ड्रामा को पुलकित ने डायरेक्ट किया है. ये एक्शन ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है.
आंखों की गुस्ताखियां
शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. डेब्यू फिल्म में शनाया के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है.
फ्रीडम
फ्रीडम तमिल फिल्म है. ये एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है. जिसमें शशिकुमार लिजो मोल जोस लीड रोल में नजर आए हैं.
ओहो एंथन बेबी
ये भी एक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में रुद्र और मिथिला पालकर लीड रोल में नजर आए हैं. ये भी एक तमिल फिल्म है.
डिसांगु राजा 2
ये एक कॉमेडी-एक्शन तमिल फिल्म है. इस फिल्म में विमल और जन नाथन नजर आएंगे. ये सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी.
मिसेज एंड मिस्टर
ये एक रोमांटिक फिल्म है. जिसमें रॉबर्ट वनिता विजयकुमार लीड रोल में नजर आए हैं. ये एक तमिल फिल्म है.
सुपरमैन
आज हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन भी रिलीज हुई है. इस फिल्म का क्रेज लोगों में खूब है. डीसी यूनिवर्स ने फिल्म में नया चैप्टर लॉन्च किया है. ये भी 11 जुलाई को रिलीज हुई है.
द 100
ये एक्शन पैक्ड तेलुगू ड्रामा है. जिसमें आरके सागर मीशा नारंग अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है.
ओह भामा आयो रामा
सुहास और मालविका मनोज की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को राम गोदाला ने डायरेक्ट किया है. ये भी एक तेलुगू फिल्म है.
वर्जिन बॉयज
ये एक यूशफुल रोमांटिक फिल्म है. जिसमें गीतानंद और मित्रा शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था.
दूरा तीरा याना
ये एक रोमांटिक कन्नड़ फिल्म है. जिसमें विजय कृष्ण और प्रियंका कुमार लीड रोल में नजर आएंगे. आज के समय में कन्नड़ फिल्मों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
सूत्रावक्यम
ये एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा मलयालम फिल्म है. जिसमें शाइन टॉम चैको नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: 'हमला दिल तोड़ने वाला है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे', कपिल शर्मा ने कैफे पर हुए हमले के बाद दिया पहली बार रिएक्शन
What's Your Reaction?






