Superman ओटीटी पर कहां और कब होगी रिलीज, बंपर कमाई करने वाली फिल्म की डिटेल्स जान लें
पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन 11 जुलाई को रिलीज हुई. इस फिल्म में David Corenswet लीड रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. फिल्म की ऑनलाइन रिलीज को लेकर भी खबरों का बाजार गर्म है. कहां देख पाएंगे सुपरमैन?लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, फिल्म को आप घर बैठे HBO मैक्स पर देख पाएंगे. मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. लेकिन जैसा कि वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स प्रोडक्शन की फिल्मों के साथ होता है सुपरमैन 2025 अगस्त 2025 के आखिर तक ओटीटी पर आ सकती है. क्योंकि वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्में थिएटर में रिलीज के 6 हफ्ते के बाद ओटीटी पर आती है. सुपरमैन का कितना है बजट?वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, फिल्म का बजट 1931.75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, इसाबेला मर्सेड, नाथन फिलियन, एंथनी कैरिगन और एडी गैथेगी जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. View this post on Instagram A post shared by James Gunn (@jamesgunn) सुपरमैन का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सुपरमैन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने इंडिया में अभी तक 28.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ (इंग्लिश में 5.15 करोड़, तेलुगू में .4 करोड़, तमिल में .25 करोड़ और हिंदी में 1.45 करोड़) की कमाई की. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 9.5 करोड़ ( इंग्लिश में 6.85 करोड़, तेलुगू में .4 करोड़, तमिल में .4 करोड़ और हिंदी में 1.85 करोड़) कमाए. तीसरे दिन भी फिल्म ने 9.25 करोड़ ( इंग्लिश में 6.4 करोड़, तेलुगू में .3 करोड़, तमिल में .4 करोड़ और हिंदी में 2.15 करोड़) कमाए. चौथे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है. इंडिया में सितारे जमीन पर, मालिक, आखों की गुस्ताखियां, मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्मों से सुपरमैन की टक्कर चल रही है. हालांकि, फिल्म मजबूती से खड़ी है और शानदार कमाई कर रही है. ये भी पढ़ें- 2500 करोड़ी कमाई वाली फिल्में देकर बनी क्वीन, अपने से कम पैसे वाले शख्स से की शादी, पहचाना?

पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन 11 जुलाई को रिलीज हुई. इस फिल्म में David Corenswet लीड रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. फिल्म की ऑनलाइन रिलीज को लेकर भी खबरों का बाजार गर्म है.
कहां देख पाएंगे सुपरमैन?
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, फिल्म को आप घर बैठे HBO मैक्स पर देख पाएंगे. मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. लेकिन जैसा कि वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स प्रोडक्शन की फिल्मों के साथ होता है सुपरमैन 2025 अगस्त 2025 के आखिर तक ओटीटी पर आ सकती है. क्योंकि वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्में थिएटर में रिलीज के 6 हफ्ते के बाद ओटीटी पर आती है.
सुपरमैन का कितना है बजट?
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, फिल्म का बजट 1931.75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, इसाबेला मर्सेड, नाथन फिलियन, एंथनी कैरिगन और एडी गैथेगी जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे.
View this post on Instagram
सुपरमैन का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुपरमैन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने इंडिया में अभी तक 28.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ (इंग्लिश में 5.15 करोड़, तेलुगू में .4 करोड़, तमिल में .25 करोड़ और हिंदी में 1.45 करोड़) की कमाई की. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 9.5 करोड़ ( इंग्लिश में 6.85 करोड़, तेलुगू में .4 करोड़, तमिल में .4 करोड़ और हिंदी में 1.85 करोड़) कमाए. तीसरे दिन भी फिल्म ने 9.25 करोड़ ( इंग्लिश में 6.4 करोड़, तेलुगू में .3 करोड़, तमिल में .4 करोड़ और हिंदी में 2.15 करोड़) कमाए. चौथे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है.
इंडिया में सितारे जमीन पर, मालिक, आखों की गुस्ताखियां, मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्मों से सुपरमैन की टक्कर चल रही है. हालांकि, फिल्म मजबूती से खड़ी है और शानदार कमाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- 2500 करोड़ी कमाई वाली फिल्में देकर बनी क्वीन, अपने से कम पैसे वाले शख्स से की शादी, पहचाना?
What's Your Reaction?






