Saiyaara Hit Or Flop: 'सैयारा' हिट हुई या फ्लॉप? बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हो गया सच का खुलासा
18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. रिलीज के पहले दिन से अहान पांडे की डेब्यू फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब की दीवानगी देखी जा रही थी. फिल्म ने महज तीन दिन के कलेक्शन के साथ ही अपना बजट निकाल लिया था. इसके बावजूद तब फिल्म हिट नहीं मानी जा सकती थी. अब 'सैयारा' को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और फिल्म हर रोज ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के बीच दर्शक ये जानने के लिए बेताब है कि 'सैयारा' हिट हुई या नहीं. आइए हम आपको बताते हैं कि अहान पांडे की डेब्यू फिल्म को बॉक्स ऑफिस ने हिट करार दिया है या फ्लॉप बताया है. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) 'सैयारा' कैसे होगी हिट साबित?बॉक्स ऑफिस का फॉर्मूला कहता है कि किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए उसे अपने बजट से दोगुनी रकम कमानी होगी. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' लगभग 35-40 करोड़ रुपए की लागत में बनकर तैयार हुई है. पोस्ट-प्रोडक्शन, म्यूजिक, एडवर्टिजमेंट और प्रमोशन का खर्च मिलाकर फिल्म का टोटल बजट 60 करोड़ रुपए रहा. ऐसे में 'सैयारा' को हिट होने के लिए 60 करोड़ का डबल यानी 120 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा. 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनसैकनिल्क की मानें तो 'सैयारा' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़ और चौथे दिन 24 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया. अब पांचवें दिन भी फिल्म जमकर नोट कमा रही है. अभी तक (रात 8 बजे तक) 'सैयारा' 18.88 करोड़ रुपए कमा चुकी है. इसी के साथ भारत में अहान पांडे की फिल्म कुल 126.13 करोड़ रुए का कलेक्शन कर चुकी है दिन कलेक्शन दिन 1 ₹ 21.5 करोड़ दिन 2 ₹ 26 करोड़ दिन 3 ₹ 35.75 करोड़ दिन 4 ₹ 24 करोड़ दिन 5 ₹ 18.88 करोड़ ** कुल ₹ 126.13 करोड़ 'सैयारा' हिट या फ्लॉप? (Saiyaara Hit Or Flop)'सैयारा' को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 120 करोड़ रुपए कमाने थे, लेकिन फिल्म 120 करोड़ से भी ज्यादा कमा चुकी है. यानी अहान पांडे की फिल्म 5 दिनों में ही हिट नहीं, बल्कि सुपरहिट हो गई है.

18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. रिलीज के पहले दिन से अहान पांडे की डेब्यू फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब की दीवानगी देखी जा रही थी. फिल्म ने महज तीन दिन के कलेक्शन के साथ ही अपना बजट निकाल लिया था. इसके बावजूद तब फिल्म हिट नहीं मानी जा सकती थी.
अब 'सैयारा' को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और फिल्म हर रोज ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के बीच दर्शक ये जानने के लिए बेताब है कि 'सैयारा' हिट हुई या नहीं. आइए हम आपको बताते हैं कि अहान पांडे की डेब्यू फिल्म को बॉक्स ऑफिस ने हिट करार दिया है या फ्लॉप बताया है.
View this post on Instagram
'सैयारा' कैसे होगी हिट साबित?
बॉक्स ऑफिस का फॉर्मूला कहता है कि किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए उसे अपने बजट से दोगुनी रकम कमानी होगी. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' लगभग 35-40 करोड़ रुपए की लागत में बनकर तैयार हुई है. पोस्ट-प्रोडक्शन, म्यूजिक, एडवर्टिजमेंट और प्रमोशन का खर्च मिलाकर फिल्म का टोटल बजट 60 करोड़ रुपए रहा. ऐसे में 'सैयारा' को हिट होने के लिए 60 करोड़ का डबल यानी 120 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा.
'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की मानें तो 'सैयारा' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़ और चौथे दिन 24 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया. अब पांचवें दिन भी फिल्म जमकर नोट कमा रही है. अभी तक (रात 8 बजे तक) 'सैयारा' 18.88 करोड़ रुपए कमा चुकी है. इसी के साथ भारत में अहान पांडे की फिल्म कुल 126.13 करोड़ रुए का कलेक्शन कर चुकी है
दिन | कलेक्शन |
---|---|
दिन 1 | ₹ 21.5 करोड़ |
दिन 2 | ₹ 26 करोड़ |
दिन 3 | ₹ 35.75 करोड़ |
दिन 4 | ₹ 24 करोड़ |
दिन 5 | ₹ 18.88 करोड़ ** |
कुल | ₹ 126.13 करोड़ |
'सैयारा' हिट या फ्लॉप? (Saiyaara Hit Or Flop)
'सैयारा' को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 120 करोड़ रुपए कमाने थे, लेकिन फिल्म 120 करोड़ से भी ज्यादा कमा चुकी है. यानी अहान पांडे की फिल्म 5 दिनों में ही हिट नहीं, बल्कि सुपरहिट हो गई है.
What's Your Reaction?






