Param Sundari Box Office Day 5: मंगलवार को ‘परम सुंदरी’ की कमाई में आया उछाल, जानें- क्या बन पाई जाह्नवी कपूर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म?

तुषार जलोटा निर्देशित ‘परम सुंदरी’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. वैसे इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर ये फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही और इसी के साथ इसने अच्छी कमाई भी की. हालांकि पहले मंडे को इसके कलेक्शन में गिरावट भी दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं पहले मंगलवार यानी पांचवें दिन ‘परम सुंदरी’ का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा है? ‘परम सुंदरी’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई? ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फ्रेश जोड़ी और इसके शानदार म्यूजिक के साथ ट्रेलर की वजह से फिल्म को लेकर उम्मीदें आसमान छू रही थी. ऐसा लग रहा था कि फिल्म दर्शकों को खूब लुभाएगी. हालांकि रिलीज़ से पहले के इतने एक्साइटमेंट के बावजूद, परम सुंदरी की  बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई और इसने 7.25 करोड़ से खाता खोला. फिर वीकेंड पर इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली जहां दूसरे दिन शनिवार को इसने 9.25 करोड़ रुपये कमाए तो रविवार को ‘परम सुंदरी’ का कलेक्शन 10.25 करोड रुपये रहा. लेकिन फिर पहले मंडे को ये फिल्म फिर से मंदी का शिकार हो गई और इसने 68.29 फीसदी की गिरावट के साथ 3.25 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं मंगलवार को इस फिल्म ने एक बार फिर बढ़त दिखाई है. वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 4.25 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘परम सुंदरी’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 34.25 करोड़ रुपये हो गई है. ‘परम सुंदरी’ बनी जाह्नवी कपूर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म‘परम सुंदरी’ की कमाई में मंगलवार को एक बार फिर तेजी देखी गई और इसने 35 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ ये फिल्म जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही के लाइफटाइम कलेक्शन 35.14 करोड़ को मात देने से इंचभर दूर रह गई है. बुधवार को परम सुंदरी ये कमाल कर देगी और इसी के साथ एक्ट्रेस की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.  ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के 6 दिन में वसूला आधे से ज्यादा बजट‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के 6 दिन में अपना आधे से ज्यादा बजट भी वसूल लिया है. इस फिल्म की लागत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है और ये 35 करोड़ कमा चुकी है. मंगलवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने के बाद उम्मीद है कि ये अपनी लागत वसूल लेगी. हालांकि 5 सितंबर को सिनेमाघरों में बागी 4 और द बंगाल फाइल्स भी रिलीज हो रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘परम सुंदरी’ इन दोनों नई फिल्मों से टक्कर लेते हुए कितना कमाई पाती है. ये भी पढ़ें:-सिर्फ कुछ दिन में ही थिएटर से हटा ली गईं ये 10 बॉलीवुड फिल्में, कुछ तो एक हफ्ता भी नहीं टिक पाई

Sep 3, 2025 - 07:30
 0
Param Sundari Box Office Day 5: मंगलवार को ‘परम सुंदरी’ की कमाई में आया उछाल, जानें- क्या बन पाई जाह्नवी कपूर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म?

तुषार जलोटा निर्देशित ‘परम सुंदरी’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. वैसे इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर ये फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही और इसी के साथ इसने अच्छी कमाई भी की. हालांकि पहले मंडे को इसके कलेक्शन में गिरावट भी दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं पहले मंगलवार यानी पांचवें दिन ‘परम सुंदरी’ का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा है?

परम सुंदरीने 5वें दिन कितनी की कमाई?
‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फ्रेश जोड़ी और इसके शानदार म्यूजिक के साथ ट्रेलर की वजह से फिल्म को लेकर उम्मीदें आसमान छू रही थी. ऐसा लग रहा था कि फिल्म दर्शकों को खूब लुभाएगी. हालांकि रिलीज़ से पहले के इतने एक्साइटमेंट के बावजूद, परम सुंदरी की  बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई और इसने 7.25 करोड़ से खाता खोला. फिर वीकेंड पर इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली जहां दूसरे दिन शनिवार को इसने 9.25 करोड़ रुपये कमाए तो रविवार को ‘परम सुंदरी’ का कलेक्शन 10.25 करोड रुपये रहा. लेकिन फिर पहले मंडे को ये फिल्म फिर से मंदी का शिकार हो गई और इसने 68.29 फीसदी की गिरावट के साथ 3.25 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं मंगलवार को इस फिल्म ने एक बार फिर बढ़त दिखाई है.

  • वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 4.25 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘परम सुंदरी’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 34.25 करोड़ रुपये हो गई है.

‘परम सुंदरी’ बनी जाह्नवी कपूर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म
‘परम सुंदरी’ की कमाई में मंगलवार को एक बार फिर तेजी देखी गई और इसने 35 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ ये फिल्म जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही के लाइफटाइम कलेक्शन 35.14 करोड़ को मात देने से इंचभर दूर रह गई है. बुधवार को परम सुंदरी ये कमाल कर देगी और इसी के साथ एक्ट्रेस की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. 

‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के 6 दिन में वसूला आधे से ज्यादा बजट
‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के 6 दिन में अपना आधे से ज्यादा बजट भी वसूल लिया है. इस फिल्म की लागत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है और ये 35 करोड़ कमा चुकी है. मंगलवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने के बाद उम्मीद है कि ये अपनी लागत वसूल लेगी. हालांकि 5 सितंबर को सिनेमाघरों में बागी 4 और द बंगाल फाइल्स भी रिलीज हो रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘परम सुंदरी’ इन दोनों नई फिल्मों से टक्कर लेते हुए कितना कमाई पाती है.

ये भी पढ़ें:-सिर्फ कुछ दिन में ही थिएटर से हटा ली गईं ये 10 बॉलीवुड फिल्में, कुछ तो एक हफ्ता भी नहीं टिक पाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow