Vash Level 2 Box Office Day 7: 'वॉर 2'-'कुली' पिट गई, लेकिन इस फिल्म ने चुपचाप 7 दिन में वसूल लिया अपना 100 फीसदी बजट

जानकी बोदीवाला की लेटेस्ट रिलीज 'वश लेवल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ़्ता पूरा कर लिया है. इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है इसी के साथ ये फिल्म रिलीज के 6 दिन में ही अपना बजट वसूल कर चुकी है. चलिए यहां जानते हैं 'वश लेवल 2' ने 7वें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है? 'वश लेवल 2' ने 7वें दिन कितनी की कमाई? 27 अगस्त को रिलीज़ हुई गुजराती सुपरनैचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'वश लेवल को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से काफी फायदा पहुंचा है. इसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. ये फिल्म हिंदी भाषा में भी अच्छा कारोबार कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि जहां वॉर 2, कुली और परम सुंदरी जैसी बड़ी फिल्मों के आगे भी 'वश लेवल 2' दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. वहीं सोमावर को इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन मंगलवार को इसकी कमाई में तेजी देखी गई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 'वश लेवल 2' ने पहले दिन 1.3 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन इसने 90 लाख, तीसरे दिन 90 लाख, चौथे दिन 1.7 करोड़, पांचवें दिन 2.2 करोड़ और छठे दिन 59 लाख की कमाई की थी. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'वश लेवल 2' ने रिलीज के 7वें दिन यानी मंगलवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ इस फिल्म की 7 दिनों की कुल कमाई अब 8.59 करोड़ रुपये हो गई है. 'वश लेवल 2' ने 100 फीसदी बजट किया वसूल'वश लेवल 2' बिना किसी बड़ी स्टार कास्ट के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में ही अपनी 100 फीसदी लागत वसूल कर ली है. बता दें कि इस फिल्म का बजट 8 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यानी अब ये मुनाफा कमाने की ओर बढ़ चुकी है. उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक ये फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. 'वश लेवल 2' के बारे मेंकृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित, यह सुपरनैचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म वश (2023) का सीक्वल है, जिस पर हिंदी में अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान (2024) बनाई गई थी. ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 5: मंगलवार को ‘परम सुंदरी’ की कमाई में आया उछाल, जानें- क्या बन पाई जाह्नवी कपूर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म?  

Sep 3, 2025 - 07:30
 0
Vash Level 2 Box Office Day 7: 'वॉर 2'-'कुली' पिट गई, लेकिन इस फिल्म ने चुपचाप 7 दिन में वसूल लिया अपना 100 फीसदी बजट

जानकी बोदीवाला की लेटेस्ट रिलीज 'वश लेवल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ़्ता पूरा कर लिया है. इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है इसी के साथ ये फिल्म रिलीज के 6 दिन में ही अपना बजट वसूल कर चुकी है. चलिए यहां जानते हैं 'वश लेवल 2' ने 7वें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

'वश लेवल 2' ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
27 अगस्त को रिलीज़ हुई गुजराती सुपरनैचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'वश लेवल को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से काफी फायदा पहुंचा है. इसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. ये फिल्म हिंदी भाषा में भी अच्छा कारोबार कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि जहां वॉर 2, कुली और परम सुंदरी जैसी बड़ी फिल्मों के आगे भी 'वश लेवल 2' दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. वहीं सोमावर को इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन मंगलवार को इसकी कमाई में तेजी देखी गई.

  • फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 'वश लेवल 2' ने पहले दिन 1.3 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन इसने 90 लाख, तीसरे दिन 90 लाख, चौथे दिन 1.7 करोड़, पांचवें दिन 2.2 करोड़ और छठे दिन 59 लाख की कमाई की थी.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'वश लेवल 2' ने रिलीज के 7वें दिन यानी मंगलवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ इस फिल्म की 7 दिनों की कुल कमाई अब 8.59 करोड़ रुपये हो गई है.

'वश लेवल 2' ने 100 फीसदी बजट किया वसूल
'वश लेवल 2' बिना किसी बड़ी स्टार कास्ट के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में ही अपनी 100 फीसदी लागत वसूल कर ली है. बता दें कि इस फिल्म का बजट 8 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यानी अब ये मुनाफा कमाने की ओर बढ़ चुकी है. उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक ये फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.

'वश लेवल 2' के बारे में
कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित, यह सुपरनैचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म वश (2023) का सीक्वल है, जिस पर हिंदी में अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान (2024) बनाई गई थी.

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 5: मंगलवार को ‘परम सुंदरी’ की कमाई में आया उछाल, जानें- क्या बन पाई जाह्नवी कपूर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म?

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow