Lokah Chapter 1 Vs Hridayapoorvam: कल्याणी प्रियदर्शन ने ओपनिंग वीकेंड पर 89% से ज़्यादा कमाई कर मोहनलाल को दी मात, जानें-कलेक्शन

मॉलीवुड की दो बेहतरीन फिल्मों के बीच ओपनिंग वीकेंड की एक्साइटिंग टक्कर खत्म हो गई है, और इसी के साथ क्लियर विनर भी मिल गया है. हैरानी की बात ये है कि मोहनलाल को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन के एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड में कल्याणी प्रियदर्शन के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. जी हाँ, लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा ने हृदयपूर्वम को एक बड़े अंतर से हरा दिया है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. चलिए यहां जानते हैं दोनों फिल्मों ने संडे को यानी चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है? लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने चौथे दिन कितना किया कलेक्शन? मॉलीवुड की दोनों बड़ी फ़िल्में लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा और हृदयपूर्वम अच्छी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं और क्रिटिक्स और दर्शकों से इन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला. वहीं अपनी स्टार पावर के चलते, "हृदयपूर्वम" से ज़्यादा कमाई की उम्मीद थी, लेकिन तस्वीर बिल्कुल उलट रही. चैप्टर 1 – चंद्रा ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया है. हालांकि लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा पहले दिन हृदयपूर्वम से पिछड़ गई थी, लेकिन दूसरे दिन से इसने बाजी पलट दी और ओपनिंग वीकेंड पर तो इसने बवाल ही काट दिया. कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन 2.7 करोड़ से खाता खोला खा, दूसरे दिन इसकी कमाई में 48.15 फीसदी का इजाफा हुआ और इसने 4 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन इसका कलेक्शन 90 फीसदी बढ़ा और इसने 7.6 करोड़ का कारोबार किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक  लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने चौथे दिन यानी संडे को 9.75 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा की 4 दिनों की कुल कमाई 24.05 करोड़ रुपये हो गई है. हृदयपूर्वम ने चौथे दिन कितनी की कमाई? मोहनलाल स्टारर हृदयपूर्वम की ओपनिंग ठीक हुई थी लेकिन फिर इसकी कमाई में ओपनिंग वीकेंड पर खास तेजी नहीं देखी गई. फिल्म के डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो हृदयपूर्वम ने रिलीज के पहले दिन 3.25 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे दिन इसने 23 फीसदी की गिरावट के साथ 2.5 करोडड़ कमाए. इसके बाद तीसरे दिन इसके कलेक्शन में 20 फीसदी की तेजी आई और इसने 3 करोड़ की कमाई की. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक हृदयपूर्वम ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ हृदयपूर्वम की चार दिनों की कुल कमाई अब 12.60 करोड़ रुपये हो गई है. हृदयपूर्वम और लोकाह चैप्टर 2 चंद्रा में से कौन रही किस पर भारी?अगर तुलना की जाए तो कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर फिल्म लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने मोहनलाल की कॉमेडी ड्रामा हृदयपूर्वम पर भारी बढ़त बना ली है. लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा बॉक्स ऑफिस पर हृदयपूर्वम से 89.72-92.03% ज्यादा कलेक्शन कर आगे चल रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों मलयालम फिल्में वीकडेज में कैसा परफॉर्म करती हैं.   ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 3: ‘परम सुंदरी’ ने संडे को उड़ाया गर्दा, एक या दो नहीं 23 फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को दी मात, कमाए इतने करोड़

Sep 1, 2025 - 09:30
 0
Lokah Chapter 1 Vs Hridayapoorvam: कल्याणी प्रियदर्शन ने ओपनिंग वीकेंड पर  89% से ज़्यादा कमाई  कर मोहनलाल को दी मात, जानें-कलेक्शन

मॉलीवुड की दो बेहतरीन फिल्मों के बीच ओपनिंग वीकेंड की एक्साइटिंग टक्कर खत्म हो गई है, और इसी के साथ क्लियर विनर भी मिल गया है. हैरानी की बात ये है कि मोहनलाल को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन के एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड में कल्याणी प्रियदर्शन के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. जी हाँ, लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा ने हृदयपूर्वम को एक बड़े अंतर से हरा दिया है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. चलिए यहां जानते हैं दोनों फिल्मों ने संडे को यानी चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है?

लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?

मॉलीवुड की दोनों बड़ी फ़िल्में लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा और हृदयपूर्वम अच्छी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं और क्रिटिक्स और दर्शकों से इन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला. वहीं अपनी स्टार पावर के चलते, "हृदयपूर्वम" से ज़्यादा कमाई की उम्मीद थी, लेकिन तस्वीर बिल्कुल उलट रही. चैप्टर 1 – चंद्रा ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया है. हालांकि लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा पहले दिन हृदयपूर्वम से पिछड़ गई थी, लेकिन दूसरे दिन से इसने बाजी पलट दी और ओपनिंग वीकेंड पर तो इसने बवाल ही काट दिया. कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन 2.7 करोड़ से खाता खोला खा, दूसरे दिन इसकी कमाई में 48.15 फीसदी का इजाफा हुआ और इसने 4 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन इसका कलेक्शन 90 फीसदी बढ़ा और इसने 7.6 करोड़ का कारोबार किया.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक  लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने चौथे दिन यानी संडे को 9.75 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा की 4 दिनों की कुल कमाई 24.05 करोड़ रुपये हो गई है.

हृदयपूर्वम ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
मोहनलाल स्टारर हृदयपूर्वम की ओपनिंग ठीक हुई थी लेकिन फिर इसकी कमाई में ओपनिंग वीकेंड पर खास तेजी नहीं देखी गई. फिल्म के डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो हृदयपूर्वम ने रिलीज के पहले दिन 3.25 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे दिन इसने 23 फीसदी की गिरावट के साथ 2.5 करोडड़ कमाए. इसके बाद तीसरे दिन इसके कलेक्शन में 20 फीसदी की तेजी आई और इसने 3 करोड़ की कमाई की.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक हृदयपूर्वम ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ हृदयपूर्वम की चार दिनों की कुल कमाई अब 12.60 करोड़ रुपये हो गई है.

हृदयपूर्वम और लोकाह चैप्टर 2 चंद्रा में से कौन रही किस पर भारी?
अगर तुलना की जाए तो कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर फिल्म लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने मोहनलाल की कॉमेडी ड्रामा हृदयपूर्वम पर भारी बढ़त बना ली है. लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा बॉक्स ऑफिस पर हृदयपूर्वम से 89.72-92.03% ज्यादा कलेक्शन कर आगे चल रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों मलयालम फिल्में वीकडेज में कैसा परफॉर्म करती हैं.

 

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 3: ‘परम सुंदरी’ ने संडे को उड़ाया गर्दा, एक या दो नहीं 23 फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को दी मात, कमाए इतने करोड़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow