'कुली' ओटीटी पर तो आ गई लेकिन देखना हुआ मुश्किल, हिंदी दर्शक हो रहे निराश
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली ने दर्शकों को एंटरटेन के पहले लंबा इंतजार करवाया था. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का ऋतिक रोशन की वॉर 2 के साथ महाक्लैश भी हुआ था. हालांकि रजनीकांत स्टारर इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. अब इस फिल्म का ओटीटी रिलीज हो चुका है लेकिन अब इससे हिंदी फैंस को काफी निराशा हुई है. ओटीटी रिलीज से क्यों निराश हो रहे हैं हिंदी फैंस? साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर ‘कुली’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लंबे इंतजार के बाद अब फैंस घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. 11 सितंबर से रजनीकांत स्टारर ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है. फिलहाल इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषा में ही रिलीज किया गया है जिससे हिंदी फैंस काफी निराश हुए हैं. अभी फिल्म के हिंदी वर्जन के ओटीटी पर रिलीज होने में और समय लग सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स थिएटर्स रिलीज के 8 सप्ताह बाद कुली को हिंदी में ओटीटी पर स्ट्रीम करे सकते हैं. अगर आप हिंदी डब्ड वर्जन का इंतजार किए बिना 'कुली' देखने के लिए एक्साइटेड हैं तो इसे प्राइम वीडियो पर सबटाइटल्स के साथ देख सकते हैं. View this post on Instagram A post shared by prime video IN (@primevideoin) हिंदी संग तेलुगु फैंस को भी हुई परेशानी सोशल मीडिया पर ऑडिएंस जमकर अपनी निराशा जता रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट कर मेकर्स से पूछा कि फिल्म का हिंदी वर्जन कब रीलिज होगा. साथ ही कई कॉमेंट्स ऐसे भी देखने को मिले जहां तेलुगु ऑडियंस ने भी अपनी दिक्कतों का खुलासा किया. कुली की स्टारकास्टरजनीकांत स्टारर इस फिल्म में आपको एक्शन और रोमांच का अदभुत कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. फिल्म ने थिएटर्स में छप्पर फाड़ कमाई की और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी ये दर्शकों को 4 भाषाओं में इंप्रेस करने के लिए तैयार है. सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक इस मल्टी स्टारर फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 284.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म के स्टारकास्ट पर गौर करें तो इसमें रजनीकांत के अलावा साउथ के पॉपुलर अभिनेता नागार्जुन, सुबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, रचिता राम, उपेंद्र राव और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने मुख्य निभाई थी.

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली ने दर्शकों को एंटरटेन के पहले लंबा इंतजार करवाया था. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का ऋतिक रोशन की वॉर 2 के साथ महाक्लैश भी हुआ था.
हालांकि रजनीकांत स्टारर इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. अब इस फिल्म का ओटीटी रिलीज हो चुका है लेकिन अब इससे हिंदी फैंस को काफी निराशा हुई है.
ओटीटी रिलीज से क्यों निराश हो रहे हैं हिंदी फैंस?
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर ‘कुली’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लंबे इंतजार के बाद अब फैंस घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. 11 सितंबर से रजनीकांत स्टारर ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है.
फिलहाल इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषा में ही रिलीज किया गया है जिससे हिंदी फैंस काफी निराश हुए हैं. अभी फिल्म के हिंदी वर्जन के ओटीटी पर रिलीज होने में और समय लग सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स थिएटर्स रिलीज के 8 सप्ताह बाद कुली को हिंदी में ओटीटी पर स्ट्रीम करे सकते हैं. अगर आप हिंदी डब्ड वर्जन का इंतजार किए बिना 'कुली' देखने के लिए एक्साइटेड हैं तो इसे प्राइम वीडियो पर सबटाइटल्स के साथ देख सकते हैं.
View this post on Instagram
हिंदी संग तेलुगु फैंस को भी हुई परेशानी
सोशल मीडिया पर ऑडिएंस जमकर अपनी निराशा जता रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट कर मेकर्स से पूछा कि फिल्म का हिंदी वर्जन कब रीलिज होगा. साथ ही कई कॉमेंट्स ऐसे भी देखने को मिले जहां तेलुगु ऑडियंस ने भी अपनी दिक्कतों का खुलासा किया.
कुली की स्टारकास्ट
रजनीकांत स्टारर इस फिल्म में आपको एक्शन और रोमांच का अदभुत कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. फिल्म ने थिएटर्स में छप्पर फाड़ कमाई की और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी ये दर्शकों को 4 भाषाओं में इंप्रेस करने के लिए तैयार है. सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक इस मल्टी स्टारर फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 284.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
फिल्म के स्टारकास्ट पर गौर करें तो इसमें रजनीकांत के अलावा साउथ के पॉपुलर अभिनेता नागार्जुन, सुबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, रचिता राम, उपेंद्र राव और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने मुख्य निभाई थी.
What's Your Reaction?






