Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: अमेरिका जाने से पहले गायब होगा तुलसी का पासपोर्ट, परिधि को रंगे हाथ पकड़ेगी शोभा
स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अभी तक आपने देखा कि तुलसी अमेरिका जाने की तैयारी कर रही है. लेकिन, नॉयना ने सोच लिया है कि वो किसी भी हाल में तुलसी को मिहिर के संग अमेरिका नहीं जाने देगी. परिधि भी अपनी मां के लिए सिरदर्द बन चुकी है. शो में अब तक देखने को मिला कि तुलसी बिल गेट्स के बारे में जानती है.ऋतिक अपनी मां को इस बारे में बताता है कि बिल गेट्स इतने अमीर होकर भी महिलाओं की मदद कर रहे हैं. इसी बीच शो की कहानी में बड़ी धमाका देखने को मिलेगा. तुलसी का पासपोर्ट होगा चोरी तुलसी इधर अमेरिका जाने की तैयारी कर रही होती है. लेकिन, उसका पासपोर्ट गायब हो जाता है. उधर, मिहिर पर नॉयना अकेले आने का प्रेशर बनाती है. वो कहती है कि तुम्हें पता है ना ये इवेंट कितना जरूरी है. जल्द ही पता चलने वाला है कि परिधि ने तुलसी के पासपोर्ट को चुरा लिया है. शोभा को होगा परिधि पर शक नॉयना को फोन कर परिधि बताती है कि उसने तुलसी का पासपोर्ट गायब कर दिया है. इधर वृंदा अपनी शादी को लेकर काफी अफसोस करने वाली है. अंगद को भी वृंदा की बहुत याद आने वाली है. इसी बीच शोभा को शक होने वाला है कि परिधि ने ही तुलसी के पासपोर्ट को गायब किया है. हालांकि, शोभा के ढूंढने के बाद भी उसे पासपोर्ट नहीं मिलता है. लेकिन, इसके बाद भी नॉयना का प्लान फेल होने वाला है. तलुसी जल्द ही वीडियो कॉल के जरिए इस इवेंट का हिस्सा बनेगी. इस दौरान बिल गेट्स से तुलसी बात करने वाली है. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: गौतम को बेनकाब करेगी अनुपमा, अपने ही बेटी की दुश्मन बन बैठेगी ख्याति
स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अभी तक आपने देखा कि तुलसी अमेरिका जाने की तैयारी कर रही है. लेकिन, नॉयना ने सोच लिया है कि वो किसी भी हाल में तुलसी को मिहिर के संग अमेरिका नहीं जाने देगी.
परिधि भी अपनी मां के लिए सिरदर्द बन चुकी है. शो में अब तक देखने को मिला कि तुलसी बिल गेट्स के बारे में जानती है.ऋतिक अपनी मां को इस बारे में बताता है कि बिल गेट्स इतने अमीर होकर भी महिलाओं की मदद कर रहे हैं. इसी बीच शो की कहानी में बड़ी धमाका देखने को मिलेगा.
तुलसी का पासपोर्ट होगा चोरी
तुलसी इधर अमेरिका जाने की तैयारी कर रही होती है. लेकिन, उसका पासपोर्ट गायब हो जाता है. उधर, मिहिर पर नॉयना अकेले आने का प्रेशर बनाती है. वो कहती है कि तुम्हें पता है ना ये इवेंट कितना जरूरी है. जल्द ही पता चलने वाला है कि परिधि ने तुलसी के पासपोर्ट को चुरा लिया है.
शोभा को होगा परिधि पर शक
नॉयना को फोन कर परिधि बताती है कि उसने तुलसी का पासपोर्ट गायब कर दिया है. इधर वृंदा अपनी शादी को लेकर काफी अफसोस करने वाली है. अंगद को भी वृंदा की बहुत याद आने वाली है. इसी बीच शोभा को शक होने वाला है कि परिधि ने ही तुलसी के पासपोर्ट को गायब किया है.
हालांकि, शोभा के ढूंढने के बाद भी उसे पासपोर्ट नहीं मिलता है. लेकिन, इसके बाद भी नॉयना का प्लान फेल होने वाला है. तलुसी जल्द ही वीडियो कॉल के जरिए इस इवेंट का हिस्सा बनेगी. इस दौरान बिल गेट्स से तुलसी बात करने वाली है.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: गौतम को बेनकाब करेगी अनुपमा, अपने ही बेटी की दुश्मन बन बैठेगी ख्याति
What's Your Reaction?