Kingdom Hindi Trailer: 'किंगडम' में अंडरकवर एजेंट बन एक्शन से तबाही मचाएंगे विजय देवरकोंडा, ट्रेलर में दिखा खूंखार अवतार
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' लंबे समय से चर्चा में बनी थी. फिल्म का अब ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक्शन अवतार में दिखेएंगे. वो अंडरकवर एंजेट के रोल में हैं और जेल में रहकर एक बड़े मिशन को अंजाम देंगे. ट्रेलर में क्या है?ट्रेलर में दिखाया गया कि विजय देवरकोंडा के किरदार का नाम सूर्या है. वो एक स्पाई हैं और अंडरकवर मिशन पर हैं. वो दुश्मन के इलाके में घुसकर इस मिशन को अंजाम देंगे. जैसे-जैसे मिशन बढ़ेगा फिल्म में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. फिल्म में इंटेंस एक्शन देखने को मिलेगा. ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया कि सूर्या खुद राक्षसों की सेना का राजा बन गया है. फिल्म में सत्यदेव और मनीष चौधरी को भी अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा. फिल्म का ट्रेलर तिरुपति में एक इवेंट में लॉन्च हुआ. इसके बाद विजय देवरकोंड ने इसे सोशल मीडियापर शेयर किया. ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दिलों में आग लिए हमने किंगडम बनाया. फिल्म में अनिरुद्ध का म्यूजिक है. इस ट्रेलर को खुद को ऐसे हिट करने दीजिए जैसे इसने मुझे किया है. यहां देखें ट्रेलर... फिल्म को Gowtam Tinnanuri ने डायरेक्ट किया है और लिखा भी है. S Naga Vamsi ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 31 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है. फिल्म का हिंदी वर्जन AA फिल्म्स डिस्ट्रिब्यूट करेगा. विजय के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें पिछली बार फिल्म कल्कि 2898 AD में अर्जुन का कैमियो रोल प्ले करते हुए देखा गया था. इससे पहले वो फिल्म द फैमिली स्टार में नजर आए थे. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर उनके अपोजिट रोल में थीं. विजय ने लाइगर, खुशी, डियर कॉमरेड, टैक्सीवाला, नोटा, गीता गोविंदम जैसी फिल्में की हैं. ये भी पढ़ें- ‘पोस्टर में नाम तक नहीं है..’, ‘सैयारा’ में कम्पोजर्स को क्रेडिट नहीं मिलने पर तनिष्क बागची ने जताई नाराजगी

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' लंबे समय से चर्चा में बनी थी. फिल्म का अब ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक्शन अवतार में दिखेएंगे. वो अंडरकवर एंजेट के रोल में हैं और जेल में रहकर एक बड़े मिशन को अंजाम देंगे.
ट्रेलर में क्या है?
ट्रेलर में दिखाया गया कि विजय देवरकोंडा के किरदार का नाम सूर्या है. वो एक स्पाई हैं और अंडरकवर मिशन पर हैं. वो दुश्मन के इलाके में घुसकर इस मिशन को अंजाम देंगे. जैसे-जैसे मिशन बढ़ेगा फिल्म में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. फिल्म में इंटेंस एक्शन देखने को मिलेगा. ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया कि सूर्या खुद राक्षसों की सेना का राजा बन गया है.
फिल्म में सत्यदेव और मनीष चौधरी को भी अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा.
फिल्म का ट्रेलर तिरुपति में एक इवेंट में लॉन्च हुआ. इसके बाद विजय देवरकोंड ने इसे सोशल मीडियापर शेयर किया. ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दिलों में आग लिए हमने किंगडम बनाया. फिल्म में अनिरुद्ध का म्यूजिक है. इस ट्रेलर को खुद को ऐसे हिट करने दीजिए जैसे इसने मुझे किया है.
यहां देखें ट्रेलर...
फिल्म को Gowtam Tinnanuri ने डायरेक्ट किया है और लिखा भी है. S Naga Vamsi ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 31 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है. फिल्म का हिंदी वर्जन AA फिल्म्स डिस्ट्रिब्यूट करेगा.
विजय के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें पिछली बार फिल्म कल्कि 2898 AD में अर्जुन का कैमियो रोल प्ले करते हुए देखा गया था. इससे पहले वो फिल्म द फैमिली स्टार में नजर आए थे. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर उनके अपोजिट रोल में थीं.
विजय ने लाइगर, खुशी, डियर कॉमरेड, टैक्सीवाला, नोटा, गीता गोविंदम जैसी फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें- ‘पोस्टर में नाम तक नहीं है..’, ‘सैयारा’ में कम्पोजर्स को क्रेडिट नहीं मिलने पर तनिष्क बागची ने जताई नाराजगी
What's Your Reaction?






