KBC 17: ऑपरेशन सिंदूर की जाबांज ऑफिसर कर्नर सोफिया का है रानी लक्ष्मीबाई के परिवार से खास कनेक्शन, किया खुलासा
अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 17 शुरू हो चुका है. इस सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपना रियलिटी शो लेकर आए हैं उसके बाद से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. कौन बनेगा करोड़पति 17 का स्वतंत्रता दिवस का एपिसोड खास होने वाला है. इस एपिसोड में तीन ऐसी महिलाएं आने वाली हैं जिन्हें देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. केबीसी के आज के एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली आने वाली हैं. ऑपरेशन सिंदूर की ये जाबांज महिला ऑफिसर अपनी जिंदगी से जुड़ी खास बातें बताने वाली हैं. शो के कई प्रोमो आ गए हैं. एक प्रोमो में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया है कि रानी लक्ष्मीबाई से उनके परिवार का एक कनेक्शन है. रानी लक्ष्मीबाई के परिवार से है कनेक्शन कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हैं- 'वो फौजी परिवार से आती हैं. उनकी फैमिली में सभी आर्मी में रह चुके हैं. वो बताती हैं कि उनकी परदादी के पूर्वजों का भारत की आजादी के लिए लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा- मेरी परदादी के जो पूर्वज हैं वो रानी लक्ष्मीबाई के साथ रह चुके हैं. मैंने बचपन में लोरियां नहीं सुनी बल्कि वो वीर गाथाएं सुनी हैं जिससे मालूम पड़ा की बहादुरी क्या होती है.' View this post on Instagram A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) कर्नल सोफिया के बाद व्योमिका सिंह और प्रेरणा देवस्थली भी अपनी बातें रखती हैं. तीनों ऑफिसर्स की बात सुनकर अमिताभ बच्चन बहुत खुश होने के साथ हैरान होते हुए नजर आए. बता दें ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में कई बार तीनों ऑफिसर्स को देखा गया है. वो ऑपरेशन के बारे में मीडिया से बात करके उनके सवालों के जवाब देती थीं. अब वो केबीसी के मंच पर कई ऐसी बातें बताती नजर आएंगी जो बहुत ही कम लोगों को पता होंगी. ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: अक्षय कुमार से अनुपम खेर तक, देशभक्ति में डूबे बॉलीवुड सेलेब्स

अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 17 शुरू हो चुका है. इस सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपना रियलिटी शो लेकर आए हैं उसके बाद से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. कौन बनेगा करोड़पति 17 का स्वतंत्रता दिवस का एपिसोड खास होने वाला है. इस एपिसोड में तीन ऐसी महिलाएं आने वाली हैं जिन्हें देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.
केबीसी के आज के एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली आने वाली हैं. ऑपरेशन सिंदूर की ये जाबांज महिला ऑफिसर अपनी जिंदगी से जुड़ी खास बातें बताने वाली हैं. शो के कई प्रोमो आ गए हैं. एक प्रोमो में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया है कि रानी लक्ष्मीबाई से उनके परिवार का एक कनेक्शन है.
रानी लक्ष्मीबाई के परिवार से है कनेक्शन
कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हैं- 'वो फौजी परिवार से आती हैं. उनकी फैमिली में सभी आर्मी में रह चुके हैं. वो बताती हैं कि उनकी परदादी के पूर्वजों का भारत की आजादी के लिए लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा- मेरी परदादी के जो पूर्वज हैं वो रानी लक्ष्मीबाई के साथ रह चुके हैं. मैंने बचपन में लोरियां नहीं सुनी बल्कि वो वीर गाथाएं सुनी हैं जिससे मालूम पड़ा की बहादुरी क्या होती है.'
View this post on Instagram
कर्नल सोफिया के बाद व्योमिका सिंह और प्रेरणा देवस्थली भी अपनी बातें रखती हैं. तीनों ऑफिसर्स की बात सुनकर अमिताभ बच्चन बहुत खुश होने के साथ हैरान होते हुए नजर आए.
बता दें ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में कई बार तीनों ऑफिसर्स को देखा गया है. वो ऑपरेशन के बारे में मीडिया से बात करके उनके सवालों के जवाब देती थीं. अब वो केबीसी के मंच पर कई ऐसी बातें बताती नजर आएंगी जो बहुत ही कम लोगों को पता होंगी.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: अक्षय कुमार से अनुपम खेर तक, देशभक्ति में डूबे बॉलीवुड सेलेब्स
What's Your Reaction?






