Anupama Written Update: राही-पाखी नहीं बेहद खरनाक है 'अनुपमा' की ये नई दुश्मन, जमाने के सामने उतारेगी खूब इज्जत
सीरियल अनुपमा में इन दिनों रक्षाबंधन का ट्रैक दिखाया जा रहा है, फिलहाल अंश और प्रार्थना की शादी रुकी हुई है. अभी तक शो में देखने को मिला कि तोषू को पाखी राखी बांधने से इनकार कर देती है. पाखी कहती है कि वो हमेशा तोषू की वजह से मुसीबत में फंस जाती है. दूसरी, तरफ मामाजी लीला के संग रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते हैं. वो खुद के जीजा को पहचानने से भी इंकार कर देते हैं. उसके बाद अनुपमा के कहने पर प्रार्थना भी कोठारी हाउस अपने भाईयों को राखी बांधने जाती है. इसी बीच शो की कहानी में एक बड़ा धमाका देखने को मिलेगा. अनुपमा को देख भावेश होगा सरप्राइज अनुपमा को जैसे ही मौका मिलेगा वो अपने भाई भावेश को राखी बांधने पहुंचेगी. अनुपमा को देख भावेश को यकीन ही नहीं होगा कि उसकी बहन उसे राखी बांधने आई है. दोनों भाई-बहन एक दूसरे से लिपटकर खूब रोएंगे. उसके बाद अनुपमा अपने भाई के सामने हाथ जोड़कर रोने लग जाएगी. अनुपमा की भाभी चीढ़ जाएगी वो अपने भाई से कहती है कि उसे इस तरह से रातोंरात गायब नहीं होना चाहिए था. भावेश अनुपमा को बताता है कि उसने भी शादी कर ली है. अनुपमा इस बात को जानकर बेहद खुश हो जाती है. अनुपमा की अपने भाभी से मुलाकात होगी. हालांकि, उसकी भाभी उसे देखकर चीढ़ जाएगी. View this post on Instagram A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) अनुपमा को भाई बताएंगी डांस रानीज वो अनुपमा को वहां से जाने के लिए कहेगी. इसके साथ ही वो भावेश को भी खुब खरी-खोटी सुनाएगी. ऐसे में अनुपमा रोते हुए शाह हाउस वापस आ जाएगी. इधर अनुपमा को डांस रानीज अपना भाई बताएंगी. वो कहेंगी कि अनुपमा ने उनका हर मुश्किल में साथ दिया है. अनुपमा की होगी बदनामी रक्षाबंधन के बाद अनुपमा प्रार्थना के पास जाएगी और उसके पैर दबाएगी. वो प्रार्थना से पूछेगी कि कोठारी हाउस में सब कैसा है. इसी बीच अनुपमा को पता चलने वाला है कि उसका एक वीडियो वायरल हो गया है. उस वीडियो में राही और पाखी उसकी टीम को चोर कहती नजर आ रही हैं. इस वजह से अनुपमा की काफी बदनामी होगी और उसकी टीम डिस्क्वालिफाई हो जाएगी. View this post on Instagram A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) ये भी पढ़ें:-एक्स क्रिकेटर की बेटी मारेगी Bigg Boss 19 में एंट्री, जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में आईं

सीरियल अनुपमा में इन दिनों रक्षाबंधन का ट्रैक दिखाया जा रहा है, फिलहाल अंश और प्रार्थना की शादी रुकी हुई है. अभी तक शो में देखने को मिला कि तोषू को पाखी राखी बांधने से इनकार कर देती है. पाखी कहती है कि वो हमेशा तोषू की वजह से मुसीबत में फंस जाती है.
दूसरी, तरफ मामाजी लीला के संग रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते हैं. वो खुद के जीजा को पहचानने से भी इंकार कर देते हैं. उसके बाद अनुपमा के कहने पर प्रार्थना भी कोठारी हाउस अपने भाईयों को राखी बांधने जाती है. इसी बीच शो की कहानी में एक बड़ा धमाका देखने को मिलेगा.
अनुपमा को देख भावेश होगा सरप्राइज
अनुपमा को जैसे ही मौका मिलेगा वो अपने भाई भावेश को राखी बांधने पहुंचेगी. अनुपमा को देख भावेश को यकीन ही नहीं होगा कि उसकी बहन उसे राखी बांधने आई है. दोनों भाई-बहन एक दूसरे से लिपटकर खूब रोएंगे. उसके बाद अनुपमा अपने भाई के सामने हाथ जोड़कर रोने लग जाएगी.
अनुपमा की भाभी चीढ़ जाएगी
वो अपने भाई से कहती है कि उसे इस तरह से रातोंरात गायब नहीं होना चाहिए था. भावेश अनुपमा को बताता है कि उसने भी शादी कर ली है. अनुपमा इस बात को जानकर बेहद खुश हो जाती है. अनुपमा की अपने भाभी से मुलाकात होगी. हालांकि, उसकी भाभी उसे देखकर चीढ़ जाएगी.
View this post on Instagram
अनुपमा को भाई बताएंगी डांस रानीज
वो अनुपमा को वहां से जाने के लिए कहेगी. इसके साथ ही वो भावेश को भी खुब खरी-खोटी सुनाएगी. ऐसे में अनुपमा रोते हुए शाह हाउस वापस आ जाएगी. इधर अनुपमा को डांस रानीज अपना भाई बताएंगी. वो कहेंगी कि अनुपमा ने उनका हर मुश्किल में साथ दिया है.
अनुपमा की होगी बदनामी
रक्षाबंधन के बाद अनुपमा प्रार्थना के पास जाएगी और उसके पैर दबाएगी. वो प्रार्थना से पूछेगी कि कोठारी हाउस में सब कैसा है. इसी बीच अनुपमा को पता चलने वाला है कि उसका एक वीडियो वायरल हो गया है. उस वीडियो में राही और पाखी उसकी टीम को चोर कहती नजर आ रही हैं. इस वजह से अनुपमा की काफी बदनामी होगी और उसकी टीम डिस्क्वालिफाई हो जाएगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-एक्स क्रिकेटर की बेटी मारेगी Bigg Boss 19 में एंट्री, जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में आईं
What's Your Reaction?






