बिपाशा बसु पर कमेंट करके फंसी मृणाल ठाकुर, हुईं ट्रोल तो पोस्ट शेयर कर मांगी माफी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बीते कुछ समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुई हैं. पहले अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज के लिए. उसके बाद उनका नाम साउथ के साथ स्टार धनुष ने जुड़ा और अब एक पुरानी वीडियो की वजह से जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु को ट्रोल किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो तब का है जब मृणाल टीवी को कुमकुम भाग्य में काम करती थीं.  इस वीडियो के वायरल होने के बाद मृणाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बिपाशा बसु से माफी मांगी है. वायरल वीडियो में मृणाल अपने को-स्टार से पूछती हैं कि 'क्या वो किसी ऐसी लड़की से शादी करेंगी जिसके मसल्स हैं. उनके को-स्टार जवाब देते हैं कि वो एक टोंड लड़की से शादी करना चाहते हैं. जिसके जवाब में मृणाल कहती हैं- जाओ बिपाशा से जाकर शादी कर लो. मैं उनसे बहुत बेहतर हूं.'           View this post on Instagram                       A post shared by GONE GIRL (@wholesomeandmean) मृणाल ने मांगी माफीमृणाल ने अब इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बिपाशा से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा- '19 साल की उम्र में टीनएज में मैंने बहुत सिली बातें कहीं हैं. मुझे कभी अपनी आवाज का वजन समझ नहीं आता है और कितने शब्द किसी को बुरे लग सकते हैं. मगर ऐसा हुआ है और इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है. मेरा इरादा किसी को बॉडी शेम करने का नहीं था. वो एक इंटरव्यू में सिर्फ एक जोक था जो हद से ज्यादा हो गया. लेकिन मैं समझती हूं कि यह कैसे आया, और काश मैंने अपने शब्द अलग तरह से चुने होते. समय के साथ, मैं यह समझने लगी हूं कि सुंदरता हर रूप में होती है, और अब मैं इसकी कद्र करती हूं.' इस वीडियो के सामने आने के बाद मृणाल को बुरी तरह से ट्रोल किया गया था. मगर अब उन्होंने माफी मांग ली है तो फैंस कह रहे हैं कि उन्हें माफ कर देना चाहिए. ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने स्ट्रीट डॉग्स को गोद लेकर दिया उन्हें नया जीवन, बनाया अपने परिवार का अहम हिस्सा

Aug 15, 2025 - 12:30
 0
बिपाशा बसु पर कमेंट करके फंसी मृणाल ठाकुर, हुईं ट्रोल तो पोस्ट शेयर कर मांगी माफी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बीते कुछ समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुई हैं. पहले अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज के लिए. उसके बाद उनका नाम साउथ के साथ स्टार धनुष ने जुड़ा और अब एक पुरानी वीडियो की वजह से जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु को ट्रोल किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो तब का है जब मृणाल टीवी को कुमकुम भाग्य में काम करती थीं.  इस वीडियो के वायरल होने के बाद मृणाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बिपाशा बसु से माफी मांगी है.

वायरल वीडियो में मृणाल अपने को-स्टार से पूछती हैं कि 'क्या वो किसी ऐसी लड़की से शादी करेंगी जिसके मसल्स हैं. उनके को-स्टार जवाब देते हैं कि वो एक टोंड लड़की से शादी करना चाहते हैं. जिसके जवाब में मृणाल कहती हैं- जाओ बिपाशा से जाकर शादी कर लो. मैं उनसे बहुत बेहतर हूं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GONE GIRL (@wholesomeandmean)

मृणाल ने मांगी माफी
मृणाल ने अब इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बिपाशा से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा- '19 साल की उम्र में टीनएज में मैंने बहुत सिली बातें कहीं हैं. मुझे कभी अपनी आवाज का वजन समझ नहीं आता है और कितने शब्द किसी को बुरे लग सकते हैं. मगर ऐसा हुआ है और इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है. मेरा इरादा किसी को बॉडी शेम करने का नहीं था. वो एक इंटरव्यू में सिर्फ एक जोक था जो हद से ज्यादा हो गया. लेकिन मैं समझती हूं कि यह कैसे आया, और काश मैंने अपने शब्द अलग तरह से चुने होते. समय के साथ, मैं यह समझने लगी हूं कि सुंदरता हर रूप में होती है, और अब मैं इसकी कद्र करती हूं.'


इस वीडियो के सामने आने के बाद मृणाल को बुरी तरह से ट्रोल किया गया था. मगर अब उन्होंने माफी मांग ली है तो फैंस कह रहे हैं कि उन्हें माफ कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने स्ट्रीट डॉग्स को गोद लेकर दिया उन्हें नया जीवन, बनाया अपने परिवार का अहम हिस्सा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow