Hari Hara Veera Mallu Opening Collection: 2025 की दूसरी बड़ी तेलुगु ओपनर बनेगी पवन कल्याण 'हरि हर वीरा मल्लू'! कमाएगी इतने करोड़

पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी मचा और इस बीच अब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. 'हरि हर वीरा मल्लू' 24 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इससे पहले फिल्म के ओपनिंग डे का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन सामने आ गया है. 'हरि हर वीरा मल्लू' थिएटर्स में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. फिल्म पहले ही दिन तगड़ी ओपनिंग के साथ कई टॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को करारी मात दे सकती है. इस लिस्ट में नंदमुरी बालाकृष्ण की 'डाकू महाराज', 'संक्रांतिकी वस्तुनम', नानी की 'हिट: द थर्ड केस' और धनुष की 'कुबेरा' का ओपनिंग कलेक्शन शामिल हैं. 'हरि हर वीरा मल्लू' का ओपनिंग डे कलेक्शनकोइमोई की रिपोर्ट की मानें तो 'हरि हर वीरा मल्लू' बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए की ओपनिंग करेगी. इसी के साथ फिल्म साल 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी तेलुगु फिल्मों को पछाड़ देगी. पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' साल शानदार ओपनिंग करके साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली तेलुगु फिल्म बन सकती है. हालांकि ये राम चरण की 'गेम चेंजर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी. 2025 की 5 सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली तेलुगु फिल्में गेम चेंजर - 54 करोड़ डाकू महाराज- 25.35 करोड़ संक्रान्तिकि वस्थूनम् - 23 करोड़ हिट: द थर्ड केस- 21 करोड़ कुबेरा- 14.75 करोड़ 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर क्यों मचा बवाल?'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ था. दरअसल मुदिराज समुदाय के सदस्यों ने दावा किया था कि फिल्म में फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. ऐसे में मुदिराज समुदाय के प्रतिनिधियों ने 'हरि हर वीरा मल्लू' को रिलीज ना होने की धमकी भी दी थी. 'हरि हर वीरा मल्लू' की स्टार कास्ट'हरि हर वीरा मल्लू' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसे एएम ज्योति कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद ये पवन कल्याण की पहली फिल्म है. 'हरि हर वीरा मल्लू' में पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

Jul 23, 2025 - 17:30
 0
Hari Hara Veera Mallu Opening Collection: 2025 की दूसरी बड़ी तेलुगु ओपनर बनेगी पवन कल्याण 'हरि हर वीरा मल्लू'! कमाएगी इतने करोड़

पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी मचा और इस बीच अब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. 'हरि हर वीरा मल्लू' 24 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इससे पहले फिल्म के ओपनिंग डे का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन सामने आ गया है.

'हरि हर वीरा मल्लू' थिएटर्स में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. फिल्म पहले ही दिन तगड़ी ओपनिंग के साथ कई टॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को करारी मात दे सकती है. इस लिस्ट में नंदमुरी बालाकृष्ण की 'डाकू महाराज', 'संक्रांतिकी वस्तुनम', नानी की 'हिट: द थर्ड केस' और धनुष की 'कुबेरा' का ओपनिंग कलेक्शन शामिल हैं.

'हरि हर वीरा मल्लू' का ओपनिंग डे कलेक्शन
कोइमोई की रिपोर्ट की मानें तो 'हरि हर वीरा मल्लू' बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए की ओपनिंग करेगी. इसी के साथ फिल्म साल 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी तेलुगु फिल्मों को पछाड़ देगी. पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' साल शानदार ओपनिंग करके साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली तेलुगु फिल्म बन सकती है. हालांकि ये राम चरण की 'गेम चेंजर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी.

2025 की 5 सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली तेलुगु फिल्में

  1. गेम चेंजर - 54 करोड़
  2. डाकू महाराज- 25.35 करोड़
  3. संक्रान्तिकि वस्थूनम् - 23 करोड़
  4. हिट: द थर्ड केस- 21 करोड़
  5. कुबेरा- 14.75 करोड़

'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर क्यों मचा बवाल?
'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ था. दरअसल मुदिराज समुदाय के सदस्यों ने दावा किया था कि फिल्म में फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. ऐसे में मुदिराज समुदाय के प्रतिनिधियों ने 'हरि हर वीरा मल्लू' को रिलीज ना होने की धमकी भी दी थी.

'हरि हर वीरा मल्लू' की स्टार कास्ट
'हरि हर वीरा मल्लू' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसे एएम ज्योति कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद ये पवन कल्याण की पहली फिल्म है. 'हरि हर वीरा मल्लू' में पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow