Bigg Boss 19: सलमान खान ने बिग बॉस 19 के लिए घटाई अपनी फीस, 15 हफ्तों के लिए वसूलेंगे सिर्फ इतनी रकम
भारत का ससे चर्चित रिएलिटि शो बिग बॉस एक बार फिर से लौटने के लिए तैयार है. बिग बॉस का हर सीजन सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि उसके होस्ट को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरता है. सलमान खान जब से शो से जुड़े हैं, तब से उनकी फीस हर बार चर्चा का विषय बनी है. लेकिन बिग बॉस 19 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है . ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान खान ने इस सीजन के लिए अपनी फीस घटा दी है, जो अब दर्शकों और इंडस्ट्री के लिए चौंकाने वाली खबर बन गई है. पहले लेते थे 250 करोड़, अब घटाकर किया इतना बिग बॉस 18 में सलमान खान ने लगभग 250 करोड़ रुपये चार्च किए थे. वहीं सीजन 17 के लिए उन्होंने 200 करोड़ रुपये लिए थे. लेकिन इस बार , बिग बॉस 19 के लिए उनकी फीस 120 से 150 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. जो उनके पिछले टेलीविजन सीजनों की तुलना में लगभग आधी है. View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) खबरों के अनुसार, सलमान खान इस सीजन के शुरुआती 15 हफ्तों यानी लगभग तीन महीने तक शो को होस्ट करेंगे. उन्हें हर वीकेंड एपिसोड के लिए 8 से 10 करोड़ तक मिलने की बात सामने आई है. यानी पूरे सीजन के लिए वह लगभग 120- 150 करोड़ रुपये की फीस लेंगे. सलमान खान के तीन महीने होस्ट करने के बाद फिर फराह खान. करण जौहर और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स आखिरी महीनों के लिए होस्ट बन सकते हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले देखा जाएगा इस बार बिग बॉस 19 के नए सीजन को डिजिटल फर्स्ट प्रॉपर्टी के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शो का एपिसोड पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा और इसके डेढ़ घंटे बाद कलर्स टीवी पर एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा. इस बार शो का बजट पहले से थोड़ा कम रखा गया है. यही कारण है कि सलमान खान की फीस में भी कटौती की गई है. इन सितारों को शो हुआ ऑफर इस शो के लिए 20 सेलेब्स के नाम सामने आए हैं जिनमें गौतमी कपूर , धीरज धूपर , अलीशा पंवर, गौरव खन्ना, मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, गौरव तनेजा, अपूर्वा मुखीजा, पुरव झा, श्रीराम चंद्रा और अशिर्फा खान जैसे सितारे भी शामिल हैं. बता दें, 21 जुलाई को सलमान खान ने बिग बॉस के प्रोमो का शूट किया था, जो राजनीति थीम पर है. बाकि अब देखना ये होगा कि कम फीस में भी सलमान खान अपने दबंग अंदाज में शो में नजर आएंगे या नहीं.

भारत का ससे चर्चित रिएलिटि शो बिग बॉस एक बार फिर से लौटने के लिए तैयार है. बिग बॉस का हर सीजन सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि उसके होस्ट को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरता है. सलमान खान जब से शो से जुड़े हैं, तब से उनकी फीस हर बार चर्चा का विषय बनी है. लेकिन बिग बॉस 19 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है .
ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान खान ने इस सीजन के लिए अपनी फीस घटा दी है, जो अब दर्शकों और इंडस्ट्री के लिए चौंकाने वाली खबर बन गई है.
पहले लेते थे 250 करोड़, अब घटाकर किया इतना
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने लगभग 250 करोड़ रुपये चार्च किए थे. वहीं सीजन 17 के लिए उन्होंने 200 करोड़ रुपये लिए थे. लेकिन इस बार , बिग बॉस 19 के लिए उनकी फीस 120 से 150 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. जो उनके पिछले टेलीविजन सीजनों की तुलना में लगभग आधी है.
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार, सलमान खान इस सीजन के शुरुआती 15 हफ्तों यानी लगभग तीन महीने तक शो को होस्ट करेंगे. उन्हें हर वीकेंड एपिसोड के लिए 8 से 10 करोड़ तक मिलने की बात सामने आई है. यानी पूरे सीजन के लिए वह लगभग 120- 150 करोड़ रुपये की फीस लेंगे. सलमान खान के तीन महीने होस्ट करने के बाद फिर फराह खान. करण जौहर और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स आखिरी महीनों के लिए होस्ट बन सकते हैं.
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले देखा जाएगा
इस बार बिग बॉस 19 के नए सीजन को डिजिटल फर्स्ट प्रॉपर्टी के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शो का एपिसोड पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा और इसके डेढ़ घंटे बाद कलर्स टीवी पर एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा.
इस बार शो का बजट पहले से थोड़ा कम रखा गया है. यही कारण है कि सलमान खान की फीस में भी कटौती की गई है.
इन सितारों को शो हुआ ऑफर
इस शो के लिए 20 सेलेब्स के नाम सामने आए हैं जिनमें गौतमी कपूर , धीरज धूपर , अलीशा पंवर, गौरव खन्ना, मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, गौरव तनेजा, अपूर्वा मुखीजा, पुरव झा, श्रीराम चंद्रा और अशिर्फा खान जैसे सितारे भी शामिल हैं.
बता दें, 21 जुलाई को सलमान खान ने बिग बॉस के प्रोमो का शूट किया था, जो राजनीति थीम पर है. बाकि अब देखना ये होगा कि कम फीस में भी सलमान खान अपने दबंग अंदाज में शो में नजर आएंगे या नहीं.
What's Your Reaction?






