Dhadak 2 Collection: 'सैयारा' के बाद 'धड़क 2' साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली रोमांटिक फिल्म बन गई

शाजिया इकबाल के डायरेक्शन और करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म 'धड़क 2' में पहली बार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी बनी है, लेकिन क्या इस जोड़ी को दर्शकों का प्यार मिल पा रहा है? 1 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म को 3 दिन पूरे हो चुके हैं. फिल्म को 'सैयारा', 'किंगडम' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्मों से खूब टफ कंपटीशन मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में इस कंपटीशन के बीच कितनी कमाई कर ली है. 'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद फिल्म की दूसरे दिन की कमाई थोड़ी सी बढ़ी और ये बढ़कर 3.75 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं तीसरे दिन 8:05 बजे तक फिल्म ने 3.39 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 10.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'धड़क 2' को नुकसान पहुंची रहीं 'महावतार नरसिम्हा' समेत ये फिल्में सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म को 'महावतार नरसिम्हा' से लेकर 'सैयारा' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी सभी फिल्में नुकसान पहुंचा रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन तीनों फिल्मों की कमाई 'धड़क 2' से ज्यादा है. यानी दर्शकों के पास ज्यादा ऑप्शन होने की वजह से अच्छे रिव्यूज मिलने के बावजूद दर्शक बाकी फिल्मों की ओर रुख कर रहे हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies) कम कमाई के बावजूद 'धड़क 2' के नाम एक खास रिकॉर्ड मंडे टेस्ट में पास या फेल होने के बाद ही पता चल पाएगा कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला या नहीं. हालांकि, इस बीच फिल्म ने कम कमाई के बावजूद साल 2025 की हाईएस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की करते हुए एक रिकॉर्ड भी बनाया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर 'सैयारा' पहले से ही है जो 300 करोड़ के ऊपर कमाई कर रही है. दूसरे नंबर पर 'लवयापा' थी जिसने 6.85 करोड़ रुपये और तीसरे नंबर पर 'आंखों की गुस्ताखियां' थीं, जिसने सैक्निल्क के मुताबिक 1.77 करोड़ रुपये कमाए थे. अब इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'धड़क 2' 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली रोमांटिक फिल्म बन गई है.

Aug 3, 2025 - 20:30
 0
Dhadak 2 Collection: 'सैयारा' के बाद 'धड़क 2' साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली रोमांटिक फिल्म बन गई

शाजिया इकबाल के डायरेक्शन और करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म 'धड़क 2' में पहली बार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी बनी है, लेकिन क्या इस जोड़ी को दर्शकों का प्यार मिल पा रहा है?

1 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म को 3 दिन पूरे हो चुके हैं. फिल्म को 'सैयारा', 'किंगडम' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्मों से खूब टफ कंपटीशन मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में इस कंपटीशन के बीच कितनी कमाई कर ली है.

'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद फिल्म की दूसरे दिन की कमाई थोड़ी सी बढ़ी और ये बढ़कर 3.75 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं तीसरे दिन 8:05 बजे तक फिल्म ने 3.39 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 10.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

बता दें कि ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

'धड़क 2' को नुकसान पहुंची रहीं 'महावतार नरसिम्हा' समेत ये फिल्में

सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म को 'महावतार नरसिम्हा' से लेकर 'सैयारा' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी सभी फिल्में नुकसान पहुंचा रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन तीनों फिल्मों की कमाई 'धड़क 2' से ज्यादा है.

यानी दर्शकों के पास ज्यादा ऑप्शन होने की वजह से अच्छे रिव्यूज मिलने के बावजूद दर्शक बाकी फिल्मों की ओर रुख कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

कम कमाई के बावजूद 'धड़क 2' के नाम एक खास रिकॉर्ड

  • मंडे टेस्ट में पास या फेल होने के बाद ही पता चल पाएगा कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला या नहीं. हालांकि, इस बीच फिल्म ने कम कमाई के बावजूद साल 2025 की हाईएस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की करते हुए एक रिकॉर्ड भी बनाया है.
  • इस लिस्ट में पहले नंबर पर 'सैयारा' पहले से ही है जो 300 करोड़ के ऊपर कमाई कर रही है. दूसरे नंबर पर 'लवयापा' थी जिसने 6.85 करोड़ रुपये और तीसरे नंबर पर 'आंखों की गुस्ताखियां' थीं, जिसने सैक्निल्क के मुताबिक 1.77 करोड़ रुपये कमाए थे.
  • अब इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'धड़क 2' 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली रोमांटिक फिल्म बन गई है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow