कैसे डूबा गोविंदा का करियर? पहलाज निहलानी ने किया खुलासा, बोले- 'डेविड धवन ने एक्टर के दिमाग में जहर भरा...'

Pahlaj Nihalani On Govind Downfall: कभी गोविंदा बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 थे. उन्होंने अपने करियर में तमाम सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने अपने डांस और दमदार एक्टिंग की बदौलत दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. हालांकि फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब गोविंदा को काम मिलना बंद हो गया और फिर उनका करियर बर्बाद हो गया.  पिछले कई सालों से एक्टर बड़े पर्दे से दूर हैं. वहीं अब फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के डाउनफॉल के बारे में खुलकर बात की है. गोविंदा का करियर कैसे डूबापहलाज निहलानी ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू के दौरान गोविंगा की खराब संगति को उनके करियर के पतन का एक बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा, "गोविंदा एक ऑलराउंडर थे. उन्होंने अपने करियर को बहुत अच्छे से संभाला, लेकिन अपनी 'कमज़ोरी' की वजह से वे लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं, जिसकी वजह से ऐसा हुआ. उनके आस-पास का माहौल अच्छा नहीं है, इसलिए वे भटकते रहते हैं. वे पंडितों और ज्योतिषियों और अपने आस-पास के माहौल और जिस पर वे विश्वास करते हैं, उसकी संगति में रहते हैं. लेकिन लोग उन बातचीत को गंभीरता से नहीं लेते. इस तरह की बातचीत और यह आभा बेहद नुकसानदेह है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर को प्रभावित किया है." पहलाज ने डेविड धवन पर लगाए आरोपफिल्म निर्माता और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने आगे दावा किया कि यह डेविड धवन ही थे जिन्होंने उनके रिश्ते को खराब किया. जो कुछ हुआ था उसे याद करते हुए पहलाज ने कहा, "वह एक सिंगल-स्क्रीन हीरो थे, और जब मल्टीप्लेक्स आए, तो लोगों ने उनकी फिल्मों को रिलीज होने से रोक दिया. जब गोविंदा का टाइम आया पार्टनर के बाद तो उनकी फिल्में जितनी आईं, लोगों ने उनको नीचा दिखाया और शो नहीं दिए. डेविड धवन उनके साथ काम कर रहे थे और डेविड धवन ने उनके दिमाग में मेरे खिलाफ जहर डाल दिया था, क्योंकि उनको लगता था मैंने पैसा कमाया, जबकी मेरी पिक्चर से उनका नाम हुआ.  गोविंदा 90 के दशक के टॉप एक्टर थेबता दें कि गोविंदा 90 के दशक के टॉप एक्टर्स में से एक थे, उन्होंने राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1 और साजन चले ससुराल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. हालांकि, 2000 के दशक की शुरुआत में उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वह लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं. ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2: मृणाल ठाकुर नहीं ये पंजाबी एक्ट्रेस निभाएंगी 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन की पत्नी का रोल, जानें-कौन हैं ये

Jun 21, 2025 - 11:30
 0
कैसे डूबा गोविंदा का करियर? पहलाज निहलानी ने किया खुलासा, बोले- 'डेविड धवन ने एक्टर के दिमाग में जहर भरा...'

Pahlaj Nihalani On Govind Downfall: कभी गोविंदा बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 थे. उन्होंने अपने करियर में तमाम सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने अपने डांस और दमदार एक्टिंग की बदौलत दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. हालांकि फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब गोविंदा को काम मिलना बंद हो गया और फिर उनका करियर बर्बाद हो गया.

 पिछले कई सालों से एक्टर बड़े पर्दे से दूर हैं. वहीं अब फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के डाउनफॉल के बारे में खुलकर बात की है.

गोविंदा का करियर कैसे डूबा
पहलाज निहलानी ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू के दौरान गोविंगा की खराब संगति को उनके करियर के पतन का एक बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा, "गोविंदा एक ऑलराउंडर थे. उन्होंने अपने करियर को बहुत अच्छे से संभाला, लेकिन अपनी 'कमज़ोरी' की वजह से वे लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं, जिसकी वजह से ऐसा हुआ. उनके आस-पास का माहौल अच्छा नहीं है, इसलिए वे भटकते रहते हैं. वे पंडितों और ज्योतिषियों और अपने आस-पास के माहौल और जिस पर वे विश्वास करते हैं, उसकी संगति में रहते हैं. लेकिन लोग उन बातचीत को गंभीरता से नहीं लेते. इस तरह की बातचीत और यह आभा बेहद नुकसानदेह है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर को प्रभावित किया है."

पहलाज ने डेविड धवन पर लगाए आरोप
फिल्म निर्माता और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने आगे दावा किया कि यह डेविड धवन ही थे जिन्होंने उनके रिश्ते को खराब किया. जो कुछ हुआ था उसे याद करते हुए पहलाज ने कहा, "वह एक सिंगल-स्क्रीन हीरो थे, और जब मल्टीप्लेक्स आए, तो लोगों ने उनकी फिल्मों को रिलीज होने से रोक दिया. जब गोविंदा का टाइम आया पार्टनर के बाद तो उनकी फिल्में जितनी आईं, लोगों ने उनको नीचा दिखाया और शो नहीं दिए. डेविड धवन उनके साथ काम कर रहे थे और डेविड धवन ने उनके दिमाग में मेरे खिलाफ जहर डाल दिया था, क्योंकि उनको लगता था मैंने पैसा कमाया, जबकी मेरी पिक्चर से उनका नाम हुआ.

 गोविंदा 90 के दशक के टॉप एक्टर थे
बता दें कि गोविंदा 90 के दशक के टॉप एक्टर्स में से एक थे, उन्होंने राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1 और साजन चले ससुराल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. हालांकि, 2000 के दशक की शुरुआत में उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वह लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं.

ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2: मृणाल ठाकुर नहीं ये पंजाबी एक्ट्रेस निभाएंगी 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन की पत्नी का रोल, जानें-कौन हैं ये

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow