Coolie में किसे कितनी फीस मिली? रजनीकांत बने सबसे महंगे, कैमियो करने वाले स्टार्स ने करोड़ो बना लिए, आमिर खान ने चौंकाया
रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कूली’ अपनी रिलीज़ से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म आमिर खान, नागार्जुन, उपेंद्र जैसे कई बड़े कलाकारों की बदौलत खूब बज क्रिएट कर चुकी है. वहीं रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग के बीच, कुली की स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी इंटरनेट पर कई खबरें चल रही हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘कूली’ की स्टार कास्ट में किसने कितनी मोटी फीस वसूली है. रजनीकांत को कितनी मिली ‘कूली’ के लिए फीस? रजनीकांत सुपरस्टार हैं. वहीं वे फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले अभिनेता भी हैं. उन्होंने ‘कूली’ 'देवा' की भूमिका निभाई है, जो एक सोने का तस्कर है. टाइम्स नाउ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत 150-250 करोड़ रुपये फीस वसूली है. इसी के साथ वे 74 साल की उम्र में भी भारतीय सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक बन गए हैं. 15 मिनट के कैमियो के लिए आमिर खान को मिली मोटी रकमबॉलीवुड सुपरस्टार और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने ‘कूली’ में 'दहा' नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है. 'सितारे ज़मीन पर' के अभिनेता ने हाल ही में यह कहकर सबका ध्यान खींचा था कि वह कुली सिर्फ़ रजनी सर के लिए कर रहे हैं. इसी प्यार के बीच, आमिर खान को फिल्म में 15 मिनट के कैमियो के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम दी गई है. निर्देशक लोकश कनगराज को कितनी मिली फीस? फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज, जो मास्टर, विक्रम और लियो जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर ‘कूली’ से दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए आ रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताहिक उन्हें ‘कूली’के निर्देशन के लिए 50 करोड़ रुपये दिए गए हैं. नागार्जुन को कितनी मिली फीसडेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘कूली’ में 'साइमन' का किरदार निभा रहे एक्टर नागार्जुन को इसके लिए सिर्फ़ 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं. यह कई लोगों के लिए हैरान करने वाला हो सकता है क्योंकि वह फिल्म ‘कूली’ ' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन कथित तौर पर यही उनकी फीस है. श्रुति हासन को कितनी मिली रकम? इस एक्शन फिल्म में श्रुति हासन भी हैं, जिन्होंने फिल्म में 'प्रीति' का किरदार निभाया है. बताया जा रहा है कि उन्हें इस किरदार के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये दिए गए हैं. बाकी स्टार कास्ट को कितनी मिली फीस? कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र को भी उनके अभिनय के लिए 4 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा, फिल्म 'कुली' के फेमस गाने 'मोनिका' पर सभी को नचाने वाली पूजा हेगड़े को भी कथित तौर पर लगभग 3 करोड़ रुपये दिए गए हैं इसके अलावा, इस फिल्म में 'दयाल' का किरदार निभाने वाले अभिनेता सौबिन शाहिर को भी इसके लिए 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं. ‘कूली’ के बारे मेंअपकमिंग एक्शन फिल्म, ‘कूली’ को लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. इस फिल्म में रजनीकांत लंबे समय के बाद एक्शन स्टाइल में वापसी कर रहे हैं. हालाँकि फिल्म के प्लॉट से जुड़ी ज़्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह एक ज़बरदस्त थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. इसी के साथ ये भी बता दें कि ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है और ये ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 से क्लैश करेगी. ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कूली’ अपनी रिलीज़ से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म आमिर खान, नागार्जुन, उपेंद्र जैसे कई बड़े कलाकारों की बदौलत खूब बज क्रिएट कर चुकी है. वहीं रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग के बीच, कुली की स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी इंटरनेट पर कई खबरें चल रही हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘कूली’ की स्टार कास्ट में किसने कितनी मोटी फीस वसूली है.
रजनीकांत को कितनी मिली ‘कूली’ के लिए फीस?
रजनीकांत सुपरस्टार हैं. वहीं वे फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले अभिनेता भी हैं. उन्होंने ‘कूली’ 'देवा' की भूमिका निभाई है, जो एक सोने का तस्कर है. टाइम्स नाउ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत 150-250 करोड़ रुपये फीस वसूली है. इसी के साथ वे 74 साल की उम्र में भी भारतीय सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक बन गए हैं.
15 मिनट के कैमियो के लिए आमिर खान को मिली मोटी रकम
बॉलीवुड सुपरस्टार और 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने ‘कूली’ में 'दहा' नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है. 'सितारे ज़मीन पर' के अभिनेता ने हाल ही में यह कहकर सबका ध्यान खींचा था कि वह कुली सिर्फ़ रजनी सर के लिए कर रहे हैं. इसी प्यार के बीच, आमिर खान को फिल्म में 15 मिनट के कैमियो के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम दी गई है.
निर्देशक लोकश कनगराज को कितनी मिली फीस?
फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज, जो मास्टर, विक्रम और लियो जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर ‘कूली’ से दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए आ रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताहिक उन्हें ‘कूली’के निर्देशन के लिए 50 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
नागार्जुन को कितनी मिली फीस
डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘कूली’ में 'साइमन' का किरदार निभा रहे एक्टर नागार्जुन को इसके लिए सिर्फ़ 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं. यह कई लोगों के लिए हैरान करने वाला हो सकता है क्योंकि वह फिल्म ‘कूली’ ' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन कथित तौर पर यही उनकी फीस है.
श्रुति हासन को कितनी मिली रकम?
इस एक्शन फिल्म में श्रुति हासन भी हैं, जिन्होंने फिल्म में 'प्रीति' का किरदार निभाया है. बताया जा रहा है कि उन्हें इस किरदार के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
बाकी स्टार कास्ट को कितनी मिली फीस?
कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र को भी उनके अभिनय के लिए 4 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा, फिल्म 'कुली' के फेमस गाने 'मोनिका' पर सभी को नचाने वाली पूजा हेगड़े को भी कथित तौर पर लगभग 3 करोड़ रुपये दिए गए हैं इसके अलावा, इस फिल्म में 'दयाल' का किरदार निभाने वाले अभिनेता सौबिन शाहिर को भी इसके लिए 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
‘कूली’ के बारे में
अपकमिंग एक्शन फिल्म, ‘कूली’ को लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. इस फिल्म में रजनीकांत लंबे समय के बाद एक्शन स्टाइल में वापसी कर रहे हैं. हालाँकि फिल्म के प्लॉट से जुड़ी ज़्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह एक ज़बरदस्त थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. इसी के साथ ये भी बता दें कि ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है और ये ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 से क्लैश करेगी.
ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल
What's Your Reaction?






