Coolie Worldwide Collection: 'वॉर 2' नहीं बिगाड़ पाई 'कुली' का खेल, 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई रजनीकांत की फिल्म

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का हर अंदाज, हर डायलॉग और हर एक्शन उनके चाहने वालों के दिलों में बस जाता है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कुली' का क्रेज फैंस के बीच साफ देखने को मिल रहा है. सुबह-सुबह के शोज भी हाउसफुल हैं. ऐसे में फिल्म दमदार कमाई कर रही है. 'कुली' को रिलीज हुए अभी सिर्फ 5 दिन हुए हैं और फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिर्फ पांच दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 407.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, भारत में फिल्म ने 245.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर दर्शकों का प्यार ऐसे ही बना रहा, तो फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.           View this post on Instagram                       A post shared by Sun Pictures (@sunpictures) पांच भाषाओं में रिलीज हुई 'कुली'भारत में 'कुली' को तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है. सभी भाषाओं में दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. पहले दिन से ही थिएटरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं. गुरुवार को फिल्म ने 65 करोड़, शुक्रवार को 54.75 करोड़, शनिवार को 39.50 करोड़, रविवार को 35.25 करोड़ और सोमवार को 12.15 करोड़ रुपए की नेट कमाई की. भले ही सोमवार को थोड़ी गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन कुल आंकड़ों ने इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना दिया है. 'वॉर 2' भी नहीं बिगाड़ पाई कुली का खेल'कुली' बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ''वॉर 2'' से टकराई है. इसके बावजूद 'कुली' जमकर नोट छाप रही है. कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की फिल्म 'वॉर 2' से कहीं ज्यादा आगे चल रही है. जहां वर्ल्डवाइड कुली 407.90 करोड़ रुपए कमा चुकी है तो वहीं 'वॉर 2' का 5 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 281.2 करोड़ रुपए है. 'कुली' की स्टार कास्ट'कुली' एक एक्शन से भरी फिल्म है, जिसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सोबिन शाहिर और आमिर खान जैसे कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो 'कैथी', 'विक्रम' और 'मास्टर' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

Aug 19, 2025 - 18:30
 0
Coolie Worldwide Collection: 'वॉर 2' नहीं बिगाड़ पाई 'कुली' का खेल, 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई रजनीकांत की फिल्म

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का हर अंदाज, हर डायलॉग और हर एक्शन उनके चाहने वालों के दिलों में बस जाता है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कुली' का क्रेज फैंस के बीच साफ देखने को मिल रहा है. सुबह-सुबह के शोज भी हाउसफुल हैं. ऐसे में फिल्म दमदार कमाई कर रही है.

'कुली' को रिलीज हुए अभी सिर्फ 5 दिन हुए हैं और फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिर्फ पांच दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 407.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, भारत में फिल्म ने 245.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर दर्शकों का प्यार ऐसे ही बना रहा, तो फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

पांच भाषाओं में रिलीज हुई 'कुली'
भारत में 'कुली' को तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है. सभी भाषाओं में दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. पहले दिन से ही थिएटरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं. गुरुवार को फिल्म ने 65 करोड़, शुक्रवार को 54.75 करोड़, शनिवार को 39.50 करोड़, रविवार को 35.25 करोड़ और सोमवार को 12.15 करोड़ रुपए की नेट कमाई की. भले ही सोमवार को थोड़ी गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन कुल आंकड़ों ने इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना दिया है.

'वॉर 2' भी नहीं बिगाड़ पाई कुली का खेल
'कुली' बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ''वॉर 2'' से टकराई है. इसके बावजूद 'कुली' जमकर नोट छाप रही है. कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की फिल्म 'वॉर 2' से कहीं ज्यादा आगे चल रही है. जहां वर्ल्डवाइड कुली 407.90 करोड़ रुपए कमा चुकी है तो वहीं 'वॉर 2' का 5 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 281.2 करोड़ रुपए है.

'कुली' की स्टार कास्ट
'कुली' एक एक्शन से भरी फिल्म है, जिसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सोबिन शाहिर और आमिर खान जैसे कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो 'कैथी', 'विक्रम' और 'मास्टर' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow