Coolie Collection Day 4: 'कुली' ने 'वॉर 2' को छोड़ा पीछे, बजट का 90% निकाला, बन गई रजनीकांत की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म
इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बॉलीवुड की बिग बजट 'वॉर 2' के साथ क्लैश होने के बावजूद पहले ही वीकेंड में अपना बजट करीब-करीब निकाल लिया है. 14 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म 2 दिन में 100 करोड़ी बन चुकी थी. अब पहला वीकेंड खत्म होते-होते 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. आमिर खान, नागार्जुन और उपेंद्र जैसे अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से सजी ये फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर रही है, ये जान लेते हैं. 'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रजनीकांत की इस एक्शन फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ कमाए और इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन फिल्म बन गई. दूसरे दिन का कलेक्शन 54.75 करोड़ और तीसरे दिन का 39.5 करोड़ रुपये रहा. चौथे दिन यानी आज फिल्म ने 6:05 बजे तक 22.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए टोटल 181.58 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'कुली' ने वर्ल्डवाइड निकाला बजट का इतना बड़ा प्रतिशत फिल्म को फिल्मफेयर के मुताबिक 375 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ये फिल्म सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 3 दिनों में 320 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. इसमें आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये बजट का करीब 90 प्रतिशत से ऊपर निकाल चुकी है. यानी फिल्म अब आगे जो भी कमाई करेगी वो इसे हिट बनाने की ओर अगला कदम होगा. View this post on Instagram A post shared by Sun Pictures (@sunpictures) 'कुली' रजनीकांत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की '2.0' ने 675 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और 'जेलर' ने 605 करोड़ का. इन दोनों फिल्मों के बाद वर्ल्डवाइड 320 करोड़ कमाने वाली 'कुली' रजनीकांत की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने रजनी की इन टॉप कमाई वाली बड़ी फिल्मों को पीछे कर दिया है. कबाली- 295 करोड़ रोबोट- 290 करोड़ वेट्टैयन- 255.8 करोड़ पेट्टा- 223 करोड़ दरबार- 219 करोड़ अन्नाथे- 156 करोड़ शिवाजी द बॉस- 153 करोड़ लिंगा- 152 करोड़ पहले वीकेंड में 'कुली' पड़ी 'वॉर 2' पर भारी एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का स्टार पॉवर तो दूसरी तरफ आमिर खान और रजनीकांत जैसे सितारों का स्टारडम था. दोनों फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आईं, लेकिन पहले वीकेंड में 'कुली', 'वॉर 2' को पीछे कर चुकी है. 'वॉर 2' ने 3 दिनों में वर्ल्डवाइड 215 करोड़ बटोरे तो 'कुली' ने 320 करोड़ कमाकर इसे मात दे दी. इसके अलावा, घरेलू कलेक्शन में भी 'वॉर 2' अभी तक 158 करोड़ के आसपास पहुंच पाई है, जबकि कुली 175 करोड़ के ऊपर पहुंच चुकी है.

इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बॉलीवुड की बिग बजट 'वॉर 2' के साथ क्लैश होने के बावजूद पहले ही वीकेंड में अपना बजट करीब-करीब निकाल लिया है. 14 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म 2 दिन में 100 करोड़ी बन चुकी थी.
अब पहला वीकेंड खत्म होते-होते 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. आमिर खान, नागार्जुन और उपेंद्र जैसे अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से सजी ये फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर रही है, ये जान लेते हैं.
'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत की इस एक्शन फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ कमाए और इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन फिल्म बन गई. दूसरे दिन का कलेक्शन 54.75 करोड़ और तीसरे दिन का 39.5 करोड़ रुपये रहा.
चौथे दिन यानी आज फिल्म ने 6:05 बजे तक 22.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए टोटल 181.58 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'कुली' ने वर्ल्डवाइड निकाला बजट का इतना बड़ा प्रतिशत
फिल्म को फिल्मफेयर के मुताबिक 375 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ये फिल्म सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 3 दिनों में 320 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
इसमें आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये बजट का करीब 90 प्रतिशत से ऊपर निकाल चुकी है. यानी फिल्म अब आगे जो भी कमाई करेगी वो इसे हिट बनाने की ओर अगला कदम होगा.
View this post on Instagram
'कुली' रजनीकांत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की '2.0' ने 675 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और 'जेलर' ने 605 करोड़ का. इन दोनों फिल्मों के बाद वर्ल्डवाइड 320 करोड़ कमाने वाली 'कुली' रजनीकांत की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने रजनी की इन टॉप कमाई वाली बड़ी फिल्मों को पीछे कर दिया है.
- कबाली- 295 करोड़
- रोबोट- 290 करोड़
- वेट्टैयन- 255.8 करोड़
- पेट्टा- 223 करोड़
- दरबार- 219 करोड़
- अन्नाथे- 156 करोड़
- शिवाजी द बॉस- 153 करोड़
- लिंगा- 152 करोड़
पहले वीकेंड में 'कुली' पड़ी 'वॉर 2' पर भारी
एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का स्टार पॉवर तो दूसरी तरफ आमिर खान और रजनीकांत जैसे सितारों का स्टारडम था. दोनों फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आईं, लेकिन पहले वीकेंड में 'कुली', 'वॉर 2' को पीछे कर चुकी है.
- 'वॉर 2' ने 3 दिनों में वर्ल्डवाइड 215 करोड़ बटोरे तो 'कुली' ने 320 करोड़ कमाकर इसे मात दे दी.
- इसके अलावा, घरेलू कलेक्शन में भी 'वॉर 2' अभी तक 158 करोड़ के आसपास पहुंच पाई है, जबकि कुली 175 करोड़ के ऊपर पहुंच चुकी है.
What's Your Reaction?






