Box Office: 'मिराय'-'डेमन स्लेयर' ने की सभी फिल्मों की छुट्टी, 'लोका चैप्टर 1' ने बचाई इज्जत तो 'बागी 4' का हाल खराब

बॉक्स ऑफिस पर इस समय हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ मिलाकर 6 फिल्में मौजूद हैं. 'मिराय' और 'डेमन स्लेयर' आ जाने के बाद बाकी की 4 फिल्मों की कमाई में कमी आई है. हालांकि, इसके बावजूद 'लोका चैप्टर 1' ठीकठाक कमाई कर रही है. जबकि 'बागी 4' जैसी बड़ी फिल्म की कमाई में खास बढ़ोतरी नहीं दिखी. तो चलिए जान लेते हैं कि 'मिराय' और 'डेमन स्लेयर' के सामने कौन सी फिल्म कितनी कमाई कर रही है. बता दें कि इन दोनों फिल्मों के आने के बाद से बाकी की 4 फिल्मों की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. जहां ये दोनों डबल डिजिट में कमा रही हैं तो वहीं बाकी की फिल्में 5 करोड़ भी नहीं पहुंच पा रहीं. 'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुलकर सलमान की प्रोड्यस की हुई ये फिल्म पहले ही बड़ी हिट हो चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो जाने के बावजूद ये सिनेमाहॉल में पहले से मौजूद सभी फिल्मों से ज्यादा कमा रही है. फिल्म ने आज 10:10 बजे तक 3.53 करोड़ कमाते हुए टोटल 109.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस हॉरर हॉलीवुड फिल्म ने इंडिया में देसी फिल्मों की तुलना में ठीकठाक कमाई की है. हालांकि आज 9वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.01 करोड़ ही हो पाया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 71.01 करोड़ रुपये हो चुका है. 'मद्रासी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शिवकार्तिकेयन और विद्युत जामवाल की ये एक्शन फिल्म आज 9वें दिन सिर्फ 1.85 करोड़ ही कमा पाई. एआर मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म का टोटल कलेक्शन 52.65 करोड़ रुपये हो चुका है. 'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे बुरी स्थिति में है. जहां जापानी एनीमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' डबल डिजिट में कमा रही है, तो वहीं इसने आज 9वें दिन सिर्फ 0.99 करोड़ कमाए. फिल्म का टोटल कलेक्शन 46.74 करोड़ रुपये हो चुका है. नोट- यहां बताए गए आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. ये डेटा रात 10:10 बजे तक का है.

Sep 13, 2025 - 22:30
 0
Box Office: 'मिराय'-'डेमन स्लेयर' ने की सभी फिल्मों की छुट्टी, 'लोका चैप्टर 1' ने बचाई इज्जत तो 'बागी 4' का हाल खराब

बॉक्स ऑफिस पर इस समय हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ मिलाकर 6 फिल्में मौजूद हैं. 'मिराय' और 'डेमन स्लेयर' आ जाने के बाद बाकी की 4 फिल्मों की कमाई में कमी आई है. हालांकि, इसके बावजूद 'लोका चैप्टर 1' ठीकठाक कमाई कर रही है. जबकि 'बागी 4' जैसी बड़ी फिल्म की कमाई में खास बढ़ोतरी नहीं दिखी.

तो चलिए जान लेते हैं कि 'मिराय' और 'डेमन स्लेयर' के सामने कौन सी फिल्म कितनी कमाई कर रही है. बता दें कि इन दोनों फिल्मों के आने के बाद से बाकी की 4 फिल्मों की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. जहां ये दोनों डबल डिजिट में कमा रही हैं तो वहीं बाकी की फिल्में 5 करोड़ भी नहीं पहुंच पा रहीं.

'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दुलकर सलमान की प्रोड्यस की हुई ये फिल्म पहले ही बड़ी हिट हो चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो जाने के बावजूद ये सिनेमाहॉल में पहले से मौजूद सभी फिल्मों से ज्यादा कमा रही है. फिल्म ने आज 10:10 बजे तक 3.53 करोड़ कमाते हुए टोटल 109.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.


'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस हॉरर हॉलीवुड फिल्म ने इंडिया में देसी फिल्मों की तुलना में ठीकठाक कमाई की है. हालांकि आज 9वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.01 करोड़ ही हो पाया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 71.01 करोड़ रुपये हो चुका है.


'मद्रासी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शिवकार्तिकेयन और विद्युत जामवाल की ये एक्शन फिल्म आज 9वें दिन सिर्फ 1.85 करोड़ ही कमा पाई. एआर मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म का टोटल कलेक्शन 52.65 करोड़ रुपये हो चुका है.


'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे बुरी स्थिति में है. जहां जापानी एनीमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' डबल डिजिट में कमा रही है, तो वहीं इसने आज 9वें दिन सिर्फ 0.99 करोड़ कमाए. फिल्म का टोटल कलेक्शन 46.74 करोड़ रुपये हो चुका है.


नोट- यहां बताए गए आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. ये डेटा रात 10:10 बजे तक का है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow