इस एक्ट्रेस ने सिर्फ पैसों के लिए किए ऐसे-ऐस काम, अब 'मंथरा' बन राम की जिंदगी में घोलेंगी जहर
Sheeba Chadha Ramayan: नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर खूब बज बना हुआ है. ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर राम और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. दोनों की फिल्म से पहली झलक भी सामने आ गई है. फिल्म की स्टारकास्ट भी सामने आ चुकी है. फिल्म में मंथरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कई फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. एक बार उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने कई रोल सिर्फ पैसे के लिए ही किए थे. रामायण में जो एक्ट्रेस मंथरा का किरदार निभाने वाली हैं वो कोई और नहीं बल्कि शीबा चड्ढा हैं. शीबा ने 14 साल की उम्र से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म दिल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद शीबा को कई बड़ी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला. View this post on Instagram A post shared by Sheeba Chadha (@sheeba.chadha) पैसों के लिए किए रोल्सशीबा को इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने ज्यादातर सपोर्टिंग रोल ही किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरे लिए पैसा हमेशा बड़ी चीज रही है. कई रोल्स मैंने सिर्फ पैसों के लिए किए हैं. पैसा एक जरुरी चीज है. जो सभी एक्टर्स के लिए सच है. मगर अब मैं करियर के उस मुकाम पर आ गई हूं. जहां पर मुझे 25 साल का काम देखकर पैसा ऑफर किया जाता है और मैं खुश हूं. ओटीटी प्लेटफॉर्म से मुझे ज्यादा पहचान मिली है. बता दें शीबा चड्ढा ने पवित्र रिश्ता, ना आना इस देस लाडो’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘कहानी सात फेरों की जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. वहीं उनकी वेब सीरीज की बात करें तो वो बंदिश बैंडिट्स, द ट्रायल, मिर्जापुर, ताजमहल 1989 में काम कर चुकी हैं. अब फैंस उन्हें रामायण में मंथरा बना देखने का इंतजार कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: 'मैं नहीं चाहती थी ये हो, मैंने अकेले इसको पैदा किया...' भारती सिंह की मां का छलका दर्द

Sheeba Chadha Ramayan: नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर खूब बज बना हुआ है. ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर राम और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. दोनों की फिल्म से पहली झलक भी सामने आ गई है. फिल्म की स्टारकास्ट भी सामने आ चुकी है. फिल्म में मंथरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कई फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. एक बार उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने कई रोल सिर्फ पैसे के लिए ही किए थे.
रामायण में जो एक्ट्रेस मंथरा का किरदार निभाने वाली हैं वो कोई और नहीं बल्कि शीबा चड्ढा हैं. शीबा ने 14 साल की उम्र से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म दिल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद शीबा को कई बड़ी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला.
View this post on Instagram
पैसों के लिए किए रोल्स
शीबा को इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने ज्यादातर सपोर्टिंग रोल ही किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरे लिए पैसा हमेशा बड़ी चीज रही है. कई रोल्स मैंने सिर्फ पैसों के लिए किए हैं. पैसा एक जरुरी चीज है. जो सभी एक्टर्स के लिए सच है. मगर अब मैं करियर के उस मुकाम पर आ गई हूं. जहां पर मुझे 25 साल का काम देखकर पैसा ऑफर किया जाता है और मैं खुश हूं. ओटीटी प्लेटफॉर्म से मुझे ज्यादा पहचान मिली है.
बता दें शीबा चड्ढा ने पवित्र रिश्ता, ना आना इस देस लाडो’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘कहानी सात फेरों की जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. वहीं उनकी वेब सीरीज की बात करें तो वो बंदिश बैंडिट्स, द ट्रायल, मिर्जापुर, ताजमहल 1989 में काम कर चुकी हैं. अब फैंस उन्हें रामायण में मंथरा बना देखने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं नहीं चाहती थी ये हो, मैंने अकेले इसको पैदा किया...' भारती सिंह की मां का छलका दर्द
What's Your Reaction?






