Box Office: 'बागी 4' ही नहीं 'लोका चैप्टर 1' ने 'सैयारा'-'छावा' को भी दी मात, 2025 में ऐसा करने वाली पहली फिल्म!
डायरेक्टर डोमिनिक अरुण और प्रोड्यूसर दुलकर सलमान की फिल्म 'लोका चैप्टर 1' का हर दिन कलेक्शन बढ़ता ही जा रही है. फिल्म के शानदार प्रदर्शन के सामने टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' भी कमजोर साबित हो चुकी है. इस सुपरहीरो मलयालम फिल्म के रिलीज हुए आज 12 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले सोमवार को भी शानदार कलेक्शन जारी रखा है. इसके अलावा, ये फिल्म कई ऐसे रिकॉर्ड भी बना चुकी है जो इस साल कोई बड़ी फिल्म नहीं बना पाई. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने कौन से माइलस्टोन पार कर लिए हैं. 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कल्याणी प्रदर्शन के लीड रोल वाली इस फिल्म ने पहले वीक में 54.7 करोड़ रुपये कमाए. 9वें और 10वें दिन फिल्म की कमाई 7.65 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रही. तो वहीं 11वें दिन फिल्म ने किसी सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 10.25 करोड़ रुपये कमा लिए. बता दें इसके पहले फिल्म ने चौथे दिन किसी एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई 10.1 करोड़ रुपये की थी. सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म आज 12वें दिन 4:05 बजे तक 1.84 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 84.44 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है. 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' को मिल रहा हिंदी में रिलीज का फायदा इस फिल्म को 28 अगस्त को मलयालम समेत दूसरी साउथ भाषाओं में रिलीज किया गया था. इसके बाद, 4 सितंबर को हिंदी वर्जन रिलीज किया गया. फिल्म को इसका फायदा भी मिला. हिंदी में फिल्म की हर दिन कमाई बढ़ती जा रही है, जिसे आप नीचे दिए गए डेटा से समझ सकते हैं. 4 सितंबर को हिंदी से कमाई- 15 लाख 5 सितंबर की कमाई- 20 लाख 6 सितंबर की कमाई- 40 लाख 7 सितंबर की कमाई- 50 लाख View this post on Instagram A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan) 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' के नाम 2025 का पहला रिकॉर्ड इस साल कई बड़ी फिल्में जैसे 'छावा', 'सैयारा', 'कुली' और 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुईं जिन्होंने धाकड़ कमाई की लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म 'लोका चैप्टर 1' जैसा वर्ल्डवाइड कलेक्शन नहीं कर पाईं. दरअसल ये इस साल की पहली इंडियन फिल्म है जिसी इंडिया से ज्यादा विदेशी मार्केट से ज्यादा कमाई हुई है. फिल्म ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रुपये की कमाई की है और इंडिया में 82.6 करोड़ कमाए. यानी फिल्म विदेश में 97.4 करोड़ रुपये कमा लिए और इंडिया से पहले विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी बनने जा रही है. बता दें कि फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और फिल्म अब तक अपने बजट का 600 प्रतिशत निकाल चुकी है. इसके अलावा, फिल्म 'छावा' का ओवरसीज कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. बता दें विक्की कौशल की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 91 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था.
डायरेक्टर डोमिनिक अरुण और प्रोड्यूसर दुलकर सलमान की फिल्म 'लोका चैप्टर 1' का हर दिन कलेक्शन बढ़ता ही जा रही है. फिल्म के शानदार प्रदर्शन के सामने टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' भी कमजोर साबित हो चुकी है.
इस सुपरहीरो मलयालम फिल्म के रिलीज हुए आज 12 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले सोमवार को भी शानदार कलेक्शन जारी रखा है. इसके अलावा, ये फिल्म कई ऐसे रिकॉर्ड भी बना चुकी है जो इस साल कोई बड़ी फिल्म नहीं बना पाई. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने कौन से माइलस्टोन पार कर लिए हैं.
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कल्याणी प्रदर्शन के लीड रोल वाली इस फिल्म ने पहले वीक में 54.7 करोड़ रुपये कमाए. 9वें और 10वें दिन फिल्म की कमाई 7.65 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रही. तो वहीं 11वें दिन फिल्म ने किसी सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 10.25 करोड़ रुपये कमा लिए. बता दें इसके पहले फिल्म ने चौथे दिन किसी एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई 10.1 करोड़ रुपये की थी.
सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म आज 12वें दिन 4:05 बजे तक 1.84 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 84.44 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' को मिल रहा हिंदी में रिलीज का फायदा
इस फिल्म को 28 अगस्त को मलयालम समेत दूसरी साउथ भाषाओं में रिलीज किया गया था. इसके बाद, 4 सितंबर को हिंदी वर्जन रिलीज किया गया. फिल्म को इसका फायदा भी मिला. हिंदी में फिल्म की हर दिन कमाई बढ़ती जा रही है, जिसे आप नीचे दिए गए डेटा से समझ सकते हैं.
- 4 सितंबर को हिंदी से कमाई- 15 लाख
- 5 सितंबर की कमाई- 20 लाख
- 6 सितंबर की कमाई- 40 लाख
- 7 सितंबर की कमाई- 50 लाख
View this post on Instagram
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' के नाम 2025 का पहला रिकॉर्ड
इस साल कई बड़ी फिल्में जैसे 'छावा', 'सैयारा', 'कुली' और 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुईं जिन्होंने धाकड़ कमाई की लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म 'लोका चैप्टर 1' जैसा वर्ल्डवाइड कलेक्शन नहीं कर पाईं.
दरअसल ये इस साल की पहली इंडियन फिल्म है जिसी इंडिया से ज्यादा विदेशी मार्केट से ज्यादा कमाई हुई है.
- फिल्म ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रुपये की कमाई की है और इंडिया में 82.6 करोड़ कमाए.
- यानी फिल्म विदेश में 97.4 करोड़ रुपये कमा लिए और इंडिया से पहले विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी बनने जा रही है.
- बता दें कि फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और फिल्म अब तक अपने बजट का 600 प्रतिशत निकाल चुकी है.
- इसके अलावा, फिल्म 'छावा' का ओवरसीज कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. बता दें विक्की कौशल की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 91 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था.
What's Your Reaction?