Box Office: 'वॉर 2' ने की जबरदस्त वापसी, 2 हिट, 2 सुपरहिट और 1 ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड तोड़ डाला
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने सेकेंड सैटरडे को बॉक्स ऑफिस पर फिर से वापसी कर ली है. फिल्म जहां पहले वीकेंड के बाद वीकडेज में आते ही बुरी तरह से लुढ़की थी. वहीं आज फिल्म को दूसरे वीकेंड का फायदा मिलता दिख रहा है. रजनीकांत की 'कुली' के साथ रिलीज हुई इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ने आज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल 4 फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. इनमें से एक रिकॉर्ड तो 10 साल पहले बना था. तो चलिए जानते हैं कि किन फिल्मों के रिकॉर्ड आज चकनाचूर हुए हैं. 'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आप नीचे टेबल में फिल्म की हर दिन की कमाई से जुड़ा अलग-अलग दिन का डेटा देख सकते हैं. ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं. बता दें कि आज का आंकड़ा 4:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) डे 1 52 डे 2 57.85 डे 3 33.25 डे 4 32.65 डे 5 8.75 डे 6 9 डे 7 5.75 डे 8 8 डे 9 9 डे 10 2.66 टोटल 210.91 'वॉर 2' ने आज तोड़े इन 4 फिल्मों के रिकॉर्ड ऋतिक की इस स्पाई यूनिवर्स की छठवीं किस्त ने आज इन 4 बड़ी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. प्रेम रतन धन पायो (2015)- 210.16 करोड़- सुपरहिट हाउसफुल 4 (2019)- 210.3 करोड़- सुपरहिट भारत (2019)- 212.03 करोड़- हिट फाइटर (2024)- 212.79 करोड़- हिट View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) 'वॉर 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी अयानी मुखर्जी के डायरेक्शन वाली ये फिल्म 9 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक, 320 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. बता दें कि सलमान खान की 'एक था टाइगर' ने भी वर्ल्डवाइड 320 करोड़ रुपये कमाए थे. अगर 'वॉर 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये 320 करोड़ से ऊपर पहुंचता है. यानी 'वॉर 2' आज स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाने में सफल हुई है. बता दें कि 2012 में आई सलमान की ब्लॉकबस्टर 'टाइगर' ने इंडिया में 198.78 करोड़ रुपये कमाए थे.

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने सेकेंड सैटरडे को बॉक्स ऑफिस पर फिर से वापसी कर ली है. फिल्म जहां पहले वीकेंड के बाद वीकडेज में आते ही बुरी तरह से लुढ़की थी. वहीं आज फिल्म को दूसरे वीकेंड का फायदा मिलता दिख रहा है.
रजनीकांत की 'कुली' के साथ रिलीज हुई इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ने आज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल 4 फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. इनमें से एक रिकॉर्ड तो 10 साल पहले बना था. तो चलिए जानते हैं कि किन फिल्मों के रिकॉर्ड आज चकनाचूर हुए हैं.
'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आप नीचे टेबल में फिल्म की हर दिन की कमाई से जुड़ा अलग-अलग दिन का डेटा देख सकते हैं. ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं. बता दें कि आज का आंकड़ा 4:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
डे | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
डे 1 | 52 |
डे 2 | 57.85 |
डे 3 | 33.25 |
डे 4 | 32.65 |
डे 5 | 8.75 |
डे 6 | 9 |
डे 7 | 5.75 |
डे 8 | 8 |
डे 9 | 9 |
डे 10 | 2.66 |
टोटल | 210.91 |
'वॉर 2' ने आज तोड़े इन 4 फिल्मों के रिकॉर्ड
ऋतिक की इस स्पाई यूनिवर्स की छठवीं किस्त ने आज इन 4 बड़ी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है.
- प्रेम रतन धन पायो (2015)- 210.16 करोड़- सुपरहिट
- हाउसफुल 4 (2019)- 210.3 करोड़- सुपरहिट
- भारत (2019)- 212.03 करोड़- हिट
- फाइटर (2024)- 212.79 करोड़- हिट
View this post on Instagram
'वॉर 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
450 करोड़ रुपये के बजट में बनी अयानी मुखर्जी के डायरेक्शन वाली ये फिल्म 9 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक, 320 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. बता दें कि सलमान खान की 'एक था टाइगर' ने भी वर्ल्डवाइड 320 करोड़ रुपये कमाए थे.
अगर 'वॉर 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये 320 करोड़ से ऊपर पहुंचता है. यानी 'वॉर 2' आज स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाने में सफल हुई है. बता दें कि 2012 में आई सलमान की ब्लॉकबस्टर 'टाइगर' ने इंडिया में 198.78 करोड़ रुपये कमाए थे.
What's Your Reaction?






