Box Office: 'वश लेवल 2' का 'महावतार नरसिम्हा' जैसा तेवर, भुना रही 'शैतान' की पॉपुलैरिटी
अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'शैतान' पिछले ही साल आई थी. इसने खूब डराया और एंटरटेन किया, लेकिन ये फिल्म एक गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक थी. इस फिल्म को सिर्फ गुजराती में रिलीज किया गया था इस वजह से अच्छी फिल्म होने के बावजूद इसका लाइफटाइम कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, सिर्फ 2.95 करोड़ ही रहा. इसे बेस्ट गुजराती फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. साथ ही, फिल्म की एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया. अब इस फिल्म का सेकेंड पार्ट 'वश लेवल 2' 27 अगस्त को रिलीज हो चुका है और इस बार मेकर्स ने 'शैतान' की पॉपुलैरिटी का बेहद सफाई से फायदा उठाते हुए इसे गुजराती के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया है. इसका फायदा फिल्म को मिलता दिख रहा है. 'वश लेवल 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.3 करोड़ रुपये कमाए. इस कमाई में 85 लाख रुपये गुजराती वर्जन से आए, तो हिंदी वर्जन से 45 लाख रुपये आए. दूसरे दिन 1 करोड़ का बिजनेस करते हुए फिल्म ने टोटल 2.30 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है. 'वश लेवल 2' की हिंदी पट्टी में कमाल की है ऑक्युपेंसी 'महावतार नरसिम्हा' की तरह ही इस रीजनल लैंग्वेज की फिल्म को हिंदी दर्शक ज्यादा मिल रहे हैं. सैक्निल्क के मुताबिक, हिंदी पट्टी के बड़े शहरों में फिल्म की ऑक्युपेंसी कमाल की है. जैसे दूसरे दिन मुंबई में 10.75 प्रतिशत, एनसीआर में 14.75 प्रतिशत, जयपुर में 23.67 प्रतिशत और लखनऊ में 17.50 प्रतिशत. इस फिल्म में भी 'महावतार नरसिम्हा' के बॉक्स ऑफिस की झलक दिख रही है. जैसे एनिमेटेड फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ कमाए, लेकिन अगले ही दिन से फिल्म की कमाई बढ़ती चली गई. वैसे ही 'वश 2' भी दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लंबी बढ़त दिखी. 'शैतान' वाली पॉपुलैरिटी का मिल रहा फिल्म का फायदा अजय देवगन की 'शैतान' के बड़ी हिट होते ही सभी को ये बात पता चल चुकी थी कि ये गुजराती की 'वश' का हिंदी रीमेक है. बिना किसी मेहनत के ऐसा पॉजिटिव प्रमोशन होने की वजह से मेकर्स ने इस फिल्म का हिंदी में भी रिलीज कर दिया. इसका फायदा इसे मिलता दिख रहा है. View this post on Instagram A post shared by Big Box Series Pvt Ltd (@big_box_series) 'वश लेवल 2' के बारे में जागरण के मुताबिक, फिल्म को सिर्फ 5-10 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म इसका बड़ा हिस्सा दो ही दिनों में निकाल चुकी है. जानकी बोदीवाला, हितु कनोडिया, हितेन कुमार और मोनल गज्जर अहम रोल में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि आर्या उसी काली शक्ति के वश में अब भी है जिसकी वजह से वो सालों पहले मौत को नजदीक से देखकर आ चुकी थी. इस बार भी आर्या का पिता अपनी बेटी और बाकी दूसरी लड़कियों को बचाने के लिए सामने आता है. अजीबोगरीब घटनाओं की वजह से लोग मर रहे हैं और इस बार वो काली शक्तियों से जीता पाता है या नहीं, यही फिल्म की कहानी है. इस फिल्म को कृष्णदेव याग्निक ने डायरेक्ट किया है.

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'शैतान' पिछले ही साल आई थी. इसने खूब डराया और एंटरटेन किया, लेकिन ये फिल्म एक गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक थी. इस फिल्म को सिर्फ गुजराती में रिलीज किया गया था इस वजह से अच्छी फिल्म होने के बावजूद इसका लाइफटाइम कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, सिर्फ 2.95 करोड़ ही रहा.
इसे बेस्ट गुजराती फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. साथ ही, फिल्म की एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया. अब इस फिल्म का सेकेंड पार्ट 'वश लेवल 2' 27 अगस्त को रिलीज हो चुका है और इस बार मेकर्स ने 'शैतान' की पॉपुलैरिटी का बेहद सफाई से फायदा उठाते हुए इसे गुजराती के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया है. इसका फायदा फिल्म को मिलता दिख रहा है.
'वश लेवल 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.3 करोड़ रुपये कमाए. इस कमाई में 85 लाख रुपये गुजराती वर्जन से आए, तो हिंदी वर्जन से 45 लाख रुपये आए. दूसरे दिन 1 करोड़ का बिजनेस करते हुए फिल्म ने टोटल 2.30 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
'वश लेवल 2' की हिंदी पट्टी में कमाल की है ऑक्युपेंसी
'महावतार नरसिम्हा' की तरह ही इस रीजनल लैंग्वेज की फिल्म को हिंदी दर्शक ज्यादा मिल रहे हैं. सैक्निल्क के मुताबिक, हिंदी पट्टी के बड़े शहरों में फिल्म की ऑक्युपेंसी कमाल की है. जैसे दूसरे दिन मुंबई में 10.75 प्रतिशत, एनसीआर में 14.75 प्रतिशत, जयपुर में 23.67 प्रतिशत और लखनऊ में 17.50 प्रतिशत.
इस फिल्म में भी 'महावतार नरसिम्हा' के बॉक्स ऑफिस की झलक दिख रही है. जैसे एनिमेटेड फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ कमाए, लेकिन अगले ही दिन से फिल्म की कमाई बढ़ती चली गई. वैसे ही 'वश 2' भी दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लंबी बढ़त दिखी.
'शैतान' वाली पॉपुलैरिटी का मिल रहा फिल्म का फायदा
अजय देवगन की 'शैतान' के बड़ी हिट होते ही सभी को ये बात पता चल चुकी थी कि ये गुजराती की 'वश' का हिंदी रीमेक है. बिना किसी मेहनत के ऐसा पॉजिटिव प्रमोशन होने की वजह से मेकर्स ने इस फिल्म का हिंदी में भी रिलीज कर दिया. इसका फायदा इसे मिलता दिख रहा है.
View this post on Instagram
'वश लेवल 2' के बारे में
जागरण के मुताबिक, फिल्म को सिर्फ 5-10 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म इसका बड़ा हिस्सा दो ही दिनों में निकाल चुकी है. जानकी बोदीवाला, हितु कनोडिया, हितेन कुमार और मोनल गज्जर अहम रोल में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि आर्या उसी काली शक्ति के वश में अब भी है जिसकी वजह से वो सालों पहले मौत को नजदीक से देखकर आ चुकी थी.
इस बार भी आर्या का पिता अपनी बेटी और बाकी दूसरी लड़कियों को बचाने के लिए सामने आता है. अजीबोगरीब घटनाओं की वजह से लोग मर रहे हैं और इस बार वो काली शक्तियों से जीता पाता है या नहीं, यही फिल्म की कहानी है. इस फिल्म को कृष्णदेव याग्निक ने डायरेक्ट किया है.
What's Your Reaction?






