Box Office: 'कुली' ने फिर से बरसाई बॉक्स ऑफिस पर आग, रजनीकांत अब 'सैयारा' के पीछे पड़े!

बॉक्स ऑफिस पर इस साल का सबसे बड़ा क्लैश 14 अगस्त को हुआ जब ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के साथ शुरू हुईं. 'वॉर 2' साल 2025 की बॉलीवुड की हाईएस्ट ओपनिंग (52 करोड़) फिल्म बन गई तो 'कुली' ने इसे पीछे छोड़ते हुए 65 करोड़ की ओपनिंग के साथ इस साल रिलीज हुई किसी भी भारतीय फिल्म से बड़ी ओपनिंग ले ली. हालांकि, दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन वीकडेज में आकर डगमगा गया. लेकिन रजनीकांत की फिल्म फिर भी हर दिन की कमाई में 'वॉर 2' पर भारी पड़ी. अब आज जब फिल्म अपने सेकेंड सैटरडे के लिए कमाई कर रही है तो फिल्म ने रजनीकांत स्टाइल में फिर से बॉक्स ऑफिस पर चमक दिखाई है और ये कलेक्शन पिछले दिनों से ज्यादा हो गया है. 'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लोकेशन कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की है उसे आप नीचे टेबल पर अलग-अलग देख सकते हैं. बता दें कि आज का आंकड़ा 6:15 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) पहला दिन 65 दूसरा दिन 54.75 तीसरा दिन 39.5 चौथा दिन 35.25 पांचवां दिन 12 छठवां दिन 9.5 सातवां दिन 7.5 आठवां दिन 6.15 नौवां दिन 5.85 दसवां दिन 5.48 टोटल 240.98 'कुली' 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रजनीकांत की फिल्म ने 'छावा' और 'सैयारा' के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली 2025 की फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है. ये रिकॉर्ड सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी बना है. नीचे लिस्ट में इससे आगे दो फिल्मों का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख लीजिए- फिल्म डोमेस्टिक कलेक्शन वर्ल्डवाइड कलेक्शन छावा 601.54 करोड़ 807.91 करोड़ सैयारा 551 करोड़ 326.14 करोड़ कुली 447.50 करोड़ 240.06 करोड़ (कमाई अभी जारी है) 'कुली' पहुंच रही 'सैयारा' के करीब वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रजनीकांत की फिल्म अहान पांडे की 'सैयारा' से करीब 100 करोड़ की दूरी पर है और इंडियन बॉक्स ऑफिस में करीब 82 करोड़. इस हफ्ते कोई बड़ी साउथ या बॉलीवुड फिल्म रिलीज न होने की वजह से अभी 'कुली' के पास इस पूरे हफ्ते का टाइम है. इस टाइम में फिल्म 'सैयारा' के और करीब पहुंच सकती है. हालांकि, आमिर खान, उपेंद्र और नागार्जुन जैसे दूसरे सितारों से भी सजी ये फिल्म 'सैयारा' का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं ये आने वाला समय ही बताएगा.           View this post on Instagram                       A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

Aug 23, 2025 - 18:30
 0
Box Office: 'कुली' ने फिर से बरसाई बॉक्स ऑफिस पर आग, रजनीकांत अब 'सैयारा' के पीछे पड़े!

बॉक्स ऑफिस पर इस साल का सबसे बड़ा क्लैश 14 अगस्त को हुआ जब ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के साथ शुरू हुईं.

'वॉर 2' साल 2025 की बॉलीवुड की हाईएस्ट ओपनिंग (52 करोड़) फिल्म बन गई तो 'कुली' ने इसे पीछे छोड़ते हुए 65 करोड़ की ओपनिंग के साथ इस साल रिलीज हुई किसी भी भारतीय फिल्म से बड़ी ओपनिंग ले ली. हालांकि, दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन वीकडेज में आकर डगमगा गया.

लेकिन रजनीकांत की फिल्म फिर भी हर दिन की कमाई में 'वॉर 2' पर भारी पड़ी. अब आज जब फिल्म अपने सेकेंड सैटरडे के लिए कमाई कर रही है तो फिल्म ने रजनीकांत स्टाइल में फिर से बॉक्स ऑफिस पर चमक दिखाई है और ये कलेक्शन पिछले दिनों से ज्यादा हो गया है.

'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लोकेशन कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की है उसे आप नीचे टेबल पर अलग-अलग देख सकते हैं. बता दें कि आज का आंकड़ा 6:15 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 65
दूसरा दिन 54.75
तीसरा दिन 39.5
चौथा दिन 35.25
पांचवां दिन 12
छठवां दिन 9.5
सातवां दिन 7.5
आठवां दिन 6.15
नौवां दिन 5.85
दसवां दिन 5.48
टोटल 240.98

'कुली' 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

रजनीकांत की फिल्म ने 'छावा' और 'सैयारा' के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली 2025 की फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है. ये रिकॉर्ड सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी बना है. नीचे लिस्ट में इससे आगे दो फिल्मों का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख लीजिए-

फिल्म डोमेस्टिक कलेक्शन वर्ल्डवाइड कलेक्शन
छावा 601.54 करोड़ 807.91 करोड़
सैयारा 551 करोड़ 326.14 करोड़
कुली 447.50 करोड़ 240.06 करोड़ (कमाई अभी जारी है)

'कुली' पहुंच रही 'सैयारा' के करीब

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रजनीकांत की फिल्म अहान पांडे की 'सैयारा' से करीब 100 करोड़ की दूरी पर है और इंडियन बॉक्स ऑफिस में करीब 82 करोड़. इस हफ्ते कोई बड़ी साउथ या बॉलीवुड फिल्म रिलीज न होने की वजह से अभी 'कुली' के पास इस पूरे हफ्ते का टाइम है. इस टाइम में फिल्म 'सैयारा' के और करीब पहुंच सकती है.

हालांकि, आमिर खान, उपेंद्र और नागार्जुन जैसे दूसरे सितारों से भी सजी ये फिल्म 'सैयारा' का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं ये आने वाला समय ही बताएगा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow