Box Office: 'ओजी' ने तोड़े 2025 की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड, इमरान हाशमी बने बॉक्स ऑफिस किंग
'दे कॉल हिम ओजी' तेलुगु सिनेमा की इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'संक्रांतिकी वस्तुनम' (186.97 करोड़) के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है वो भी फर्स्ट वीकेंड के खत्म होने से पहले. इमरान हाशमी और पवन कल्याण की फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई में चौथे दिन रविवार की छुट्टी का फायदा जुड़ता दिख रहा है. तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितने नोट बटोर लिए हैं. 'दे कॉल हिम ओजी' बाॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25 सितंबर को रिलीज हुई 'ओजी' ने 24 सितंबर को पेड प्रिव्यू से 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. इसके बाद फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की उसकी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं. बता दें कि ये डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और आज की कमाई से जुड़ा आंकड़ा 5:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है. डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) पेड प्रिव्यू 21 डे 1 63.75 डे 2 18.75 डे 3 18.5 डे 4 10.58 टोटल 132.58 'ओजी' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कोईमोई के मुताबिक, फिल्म को 250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 2 दिनों में वर्ल्डवाइड 171 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'ओजी' ने तोड़ डाले 5 ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड 'ओजी' अभी तक अपना पूरा बजट निकालने से कुछ कदम दूर भले ही हो, लेकिन इसके बावजूद इमरान हाशमी की फिल्म ने इस साल रिलीज हुई भारतीय सिनेमा की 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से 5 के रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिए हैं. फिल्म ने कन्नड़ सिनेमा की 'सु फ्रॉम सो' (90.68 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा, 'ओजी' ने तमिल सिनेमा की दो ब्लॉकबस्टर 'ड्रैगन' (101.34 करोड़) और 'टूरिस्ट फैमिली' (60.75 करोड़) की लाइफटाइम कमाई को भी पीछे कर दिया है. फिल्म यहीं नहीं रुकी. अब पवन कल्याण की ये फिल्म तेलुगु की 'मैड स्क्वायर' (50.12 करोड़) को भी पीछे छोड़ चुकी है. मलयालम सिनेमा की 'थुडारम' (121.2 करोड़) भी 'ओजी' से पीछे हो चुकी है. बता दें कि ये सभी वो फिल्में हैं जिनका बजट बहुत कम होने की वजह से ब्लॉकबस्टर का तमगा मिलने में आसानी रही, लेकिन अभी 'ओजी' को इस टैग के लिए कुछ और दिन बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना होगा. View this post on Instagram A post shared by DVV Entertainment (@dvvmovies) 'ओजी' के बारे में सुजीत ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में इमरान हाशमी गैंगस्टर के रोल में दिखे हैं. तो वहीं पवन कल्याण अपने चिर-परिचित अंदाज में एक्शन करते हुए.

'दे कॉल हिम ओजी' तेलुगु सिनेमा की इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'संक्रांतिकी वस्तुनम' (186.97 करोड़) के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है वो भी फर्स्ट वीकेंड के खत्म होने से पहले.
इमरान हाशमी और पवन कल्याण की फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई में चौथे दिन रविवार की छुट्टी का फायदा जुड़ता दिख रहा है. तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितने नोट बटोर लिए हैं.
'दे कॉल हिम ओजी' बाॉक्स ऑफिस कलेक्शन
25 सितंबर को रिलीज हुई 'ओजी' ने 24 सितंबर को पेड प्रिव्यू से 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. इसके बाद फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की उसकी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं.
बता दें कि ये डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और आज की कमाई से जुड़ा आंकड़ा 5:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
डे | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
पेड प्रिव्यू | 21 |
डे 1 | 63.75 |
डे 2 | 18.75 |
डे 3 | 18.5 |
डे 4 | 10.58 |
टोटल | 132.58 |
'ओजी' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कोईमोई के मुताबिक, फिल्म को 250 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 2 दिनों में वर्ल्डवाइड 171 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
'ओजी' ने तोड़ डाले 5 ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड
'ओजी' अभी तक अपना पूरा बजट निकालने से कुछ कदम दूर भले ही हो, लेकिन इसके बावजूद इमरान हाशमी की फिल्म ने इस साल रिलीज हुई भारतीय सिनेमा की 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से 5 के रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिए हैं.
- फिल्म ने कन्नड़ सिनेमा की 'सु फ्रॉम सो' (90.68 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
- इसके अलावा, 'ओजी' ने तमिल सिनेमा की दो ब्लॉकबस्टर 'ड्रैगन' (101.34 करोड़) और 'टूरिस्ट फैमिली' (60.75 करोड़) की लाइफटाइम कमाई को भी पीछे कर दिया है.
- फिल्म यहीं नहीं रुकी. अब पवन कल्याण की ये फिल्म तेलुगु की 'मैड स्क्वायर' (50.12 करोड़) को भी पीछे छोड़ चुकी है.
- मलयालम सिनेमा की 'थुडारम' (121.2 करोड़) भी 'ओजी' से पीछे हो चुकी है.
- बता दें कि ये सभी वो फिल्में हैं जिनका बजट बहुत कम होने की वजह से ब्लॉकबस्टर का तमगा मिलने में आसानी रही, लेकिन अभी 'ओजी' को इस टैग के लिए कुछ और दिन बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना होगा.
View this post on Instagram
'ओजी' के बारे में
सुजीत ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में इमरान हाशमी गैंगस्टर के रोल में दिखे हैं. तो वहीं पवन कल्याण अपने चिर-परिचित अंदाज में एक्शन करते हुए.
What's Your Reaction?






