हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हुए जूनियर एनटीआर, जानिए अब कैसी है एक्टर की हालत

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर के साथ शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया है. जिसमें वो घायल हो गए हैं. अब एक्टर की हेल्थ अपडेट को लेकर चिंतित हैं. अब एक्टर की टीम ने उनकी हेल्थ अपडेट बताई है. शूटिंग के दौरान घायल हुए जूनियर एनटीआर दरअसल जूनियर एनटीआर हैदराबाद में एक एड फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान वो घायल हो गए. वहीं अब फैंस की चिंता को देखते हुए एक्टर टीम ने एक स्टेंटमेंट जारी किया और उनकी हेल्थ अपडेट दी. टीम ने लिखा कि, "जूनियर एनटीआर को आज एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मामूली चोट लग गई. डॉक्टर की सलाह के अनुसार अभिनेता को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन लगेंगे. इस वजह से वह अगले कुछ हफ्तों तक आराम करेंगे.." ‘वॉर 2’ में नजर आए थे जूनियर एनटीआर वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर अब साउथ सिनेमा के साथ बॉलीवुड में भी काम कर रहे हैं. आखिरी बार वो ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर 2' में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था. फिल्म में दोनों स्टार्स के साथ कियारा आडवाणी मेनलीड में नजर आई थी. इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेक पर हैं. क्योंकि वो कुछ वक्त पहले ही एक बेटी की मां बनी हैं. ये हैं जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्में बता दें कि अब जूनियर एनटीआर जल्द ही केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू हो चुकी है. फिल्म अगले साल जून 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी. फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है. जूनियर एनटीआर को फैंस ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए भी जानते हैं. ये भी पढ़ें - बॉलीवुड के दिग्गज महेश भट्ट ने 'झूठ' बोलकर पाई पहली नौकरी, बनाई 80 से ज्यादा हिट फिल्में    

Sep 19, 2025 - 21:30
 0
हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हुए जूनियर एनटीआर, जानिए अब कैसी है एक्टर की हालत

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर के साथ शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया है. जिसमें वो घायल हो गए हैं. अब एक्टर की हेल्थ अपडेट को लेकर चिंतित हैं. अब एक्टर की टीम ने उनकी हेल्थ अपडेट बताई है.

शूटिंग के दौरान घायल हुए जूनियर एनटीआर

दरअसल जूनियर एनटीआर हैदराबाद में एक एड फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान वो घायल हो गए. वहीं अब फैंस की चिंता को देखते हुए एक्टर टीम ने एक स्टेंटमेंट जारी किया और उनकी हेल्थ अपडेट दी. टीम ने लिखा कि, "जूनियर एनटीआर को आज एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मामूली चोट लग गई. डॉक्टर की सलाह के अनुसार अभिनेता को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन लगेंगे. इस वजह से वह अगले कुछ हफ्तों तक आराम करेंगे.."


वॉर 2में नजर आए थे जूनियर एनटीआर

वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर अब साउथ सिनेमा के साथ बॉलीवुड में भी काम कर रहे हैं. आखिरी बार वो ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर 2' में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था. फिल्म में दोनों स्टार्स के साथ कियारा आडवाणी मेनलीड में नजर आई थी. इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेक पर हैं. क्योंकि वो कुछ वक्त पहले ही एक बेटी की मां बनी हैं.

ये हैं जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्में

बता दें कि अब जूनियर एनटीआर जल्द ही केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू हो चुकी है. फिल्म अगले साल जून 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी. फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है. जूनियर एनटीआर को फैंस ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए भी जानते हैं.

ये भी पढ़ें -

बॉलीवुड के दिग्गज महेश भट्ट ने 'झूठ' बोलकर पाई पहली नौकरी, बनाई 80 से ज्यादा हिट फिल्में

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow