Birthday Special: छोटे पर्दे के रावण से लेकर रियल लाइफ हीरो तक, बेहद ही खास है पारस छाबड़ा की कहानी

हर चमकते चेहरे के पीछे संघर्ष की एक कहानी होती है. 11 जुलाई... यह तारीख टीवी इंडस्ट्री के उस चेहरे का जन्मदिन है, जिसने अपनी मेहनत और हौसलों से गुमनामी की गलियों से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में पहचान बनाई, नाम है पारस छाबड़ा. रियलिटी शोज की दुनिया से लेकर पौराणिक किरदारों तक, पारस ने हर किरदार में खुद को साबित किया और साबित किया कि अगर इरादे बुलंद हों, तो किस्मत भी घुटनों पर होती है. दिल्ली से शुरु हुई उड़ान दिल्ली की गलियों से शुरू हुआ सफर ‘बिग बॉस’ के मंच और फिर यूट्यूब के पॉडकास्ट तक पहुंचा, लेकिन इसके पीछे छिपी है एक संघर्षों भरी, बेहद इमोशनल और प्रेरणादायक कहानी. पारस छाबड़ा ने कम उम्र में पिता को खोया, लेकिन मां के संबल और अपनी मेहनत के दम पर वह इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा बनने में सफल रहा. पारस छाबड़ा का जन्म 1990 में दिल्ली में हुआ. महज तीन साल की उम्र में पिता का साया सिर से उठ गया. मां रूबी छाबड़ा ने अकेले बेटे को पाला, एक-एक कदम पर हौसला दिया. स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही पारस घर चलाने के लिए मॉडलिंग करने लगे. उन्होंने कॉल सेंटर, फैक्ट्री, कैब सर्विस, कोल्ड स्टोरेज, सैलून, हर जगह काम किया. मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में जब उन्हें पहली बार 4000 रुपए का चेक मिला, तो वह सिर्फ कमाई नहीं, मेहनत की जीत थी. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने टीवी विज्ञापनों की दुनिया में पहचान बनानी शुरू की और कई बड़े ब्रांड्स में दिखाई दिए. टीवी पर रावण बनकर छाए पारस की असली पहचान मिली साल 2012 में 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 5' से, जहां आकांक्षा पोपली के साथ उन्होंने खिताब जीता. फिर 'नच बलिए 6', 'स्प्लिट्सविला 8' और साल 2019 में 'बिग बॉस 13', इन सभी शोज ने पारस की पर्सनालिटी को जनता के सामने एक नए अंदाज में पेश किया. 'बिग बॉस' में वह टॉप 6 तक पहुंचे और अपनी बेबाकी, इमोशन्स और रिलेशनशिप्स को लेकर सुर्खियों में रहे. टीवी सीरियल्स में भी पारस का जलवा कम नहीं रहा. 'बढ़ो बहू', 'अधूरी कहानी हमारी', 'आरंभ', 'कलीरें', 'कर्ण संगिनी' और सबसे खास 'विघ्नहर्ता गणेश' में रावण के रोल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया. 'रावण' जैसे पौराणिक किरदार को भी उन्होंने बेहतरीन तरीके से निभाया. पारस की दमदार छवि को दर्शकों से खूब प्यार मिला. पारस की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही. माहिरा शर्मा समेत कई एक्ट्रेसेज के साथ उनके रिश्तों की खूब चर्चा हुई. ‘बिग बॉस 13’ में माहिरा संग उनकी बॉन्डिंग चर्चा का विषय बनी.             View this post on Instagram                       A post shared by Paras Chhabra (@paraschhabra) अब यूट्यूब पर भी छा रहे हैं पारस पारस सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं, बल्कि डिजिटल क्रिएटर भी हैं. उनका यूट्यूब पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा पारस छाबड़ा' तेजी से पॉपुलर हो रहा है, जहां वह 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट्स के साथ अन्य सितारों से भी खुलकर बातचीत करते हैं. पारस की ज्योतिष में भी दिलचस्पी है. हाल ही में उन्होंने 'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि शेफाली की कुंडली के आठवें भाव में चंद्रमा, केतू और बुध थे, जो उनकी अचानक मृत्यु की वजह बना.

Jul 10, 2025 - 19:30
 0
Birthday Special: छोटे पर्दे के रावण से लेकर रियल लाइफ हीरो तक, बेहद ही खास है पारस छाबड़ा की कहानी

हर चमकते चेहरे के पीछे संघर्ष की एक कहानी होती है. 11 जुलाई... यह तारीख टीवी इंडस्ट्री के उस चेहरे का जन्मदिन है, जिसने अपनी मेहनत और हौसलों से गुमनामी की गलियों से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में पहचान बनाई, नाम है पारस छाबड़ा.

रियलिटी शोज की दुनिया से लेकर पौराणिक किरदारों तक, पारस ने हर किरदार में खुद को साबित किया और साबित किया कि अगर इरादे बुलंद हों, तो किस्मत भी घुटनों पर होती है.


दिल्ली से शुरु हुई उड़ान

दिल्ली की गलियों से शुरू हुआ सफर ‘बिग बॉस’ के मंच और फिर यूट्यूब के पॉडकास्ट तक पहुंचा, लेकिन इसके पीछे छिपी है एक संघर्षों भरी, बेहद इमोशनल और प्रेरणादायक कहानी. पारस छाबड़ा ने कम उम्र में पिता को खोया, लेकिन मां के संबल और अपनी मेहनत के दम पर वह इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा बनने में सफल रहा.

पारस छाबड़ा का जन्म 1990 में दिल्ली में हुआ. महज तीन साल की उम्र में पिता का साया सिर से उठ गया. मां रूबी छाबड़ा ने अकेले बेटे को पाला, एक-एक कदम पर हौसला दिया. स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही पारस घर चलाने के लिए मॉडलिंग करने लगे. उन्होंने कॉल सेंटर, फैक्ट्री, कैब सर्विस, कोल्ड स्टोरेज, सैलून, हर जगह काम किया. मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में जब उन्हें पहली बार 4000 रुपए का चेक मिला, तो वह सिर्फ कमाई नहीं, मेहनत की जीत थी. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने टीवी विज्ञापनों की दुनिया में पहचान बनानी शुरू की और कई बड़े ब्रांड्स में दिखाई दिए.

टीवी पर रावण बनकर छाए

पारस की असली पहचान मिली साल 2012 में 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 5' से, जहां आकांक्षा पोपली के साथ उन्होंने खिताब जीता. फिर 'नच बलिए 6', 'स्प्लिट्सविला 8' और साल 2019 में 'बिग बॉस 13', इन सभी शोज ने पारस की पर्सनालिटी को जनता के सामने एक नए अंदाज में पेश किया.

'बिग बॉस' में वह टॉप 6 तक पहुंचे और अपनी बेबाकी, इमोशन्स और रिलेशनशिप्स को लेकर सुर्खियों में रहे. टीवी सीरियल्स में भी पारस का जलवा कम नहीं रहा. 'बढ़ो बहू', 'अधूरी कहानी हमारी', 'आरंभ', 'कलीरें', 'कर्ण संगिनी' और सबसे खास 'विघ्नहर्ता गणेश' में रावण के रोल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया. 'रावण' जैसे पौराणिक किरदार को भी उन्होंने बेहतरीन तरीके से निभाया. पारस की दमदार छवि को दर्शकों से खूब प्यार मिला.

पारस की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही. माहिरा शर्मा समेत कई एक्ट्रेसेज के साथ उनके रिश्तों की खूब चर्चा हुई. ‘बिग बॉस 13’ में माहिरा संग उनकी बॉन्डिंग चर्चा का विषय बनी.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Paras Chhabra (@paraschhabra)

अब यूट्यूब पर भी छा रहे हैं पारस

पारस सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं, बल्कि डिजिटल क्रिएटर भी हैं. उनका यूट्यूब पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा पारस छाबड़ा' तेजी से पॉपुलर हो रहा है, जहां वह 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट्स के साथ अन्य सितारों से भी खुलकर बातचीत करते हैं. पारस की ज्योतिष में भी दिलचस्पी है. हाल ही में उन्होंने 'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि शेफाली की कुंडली के आठवें भाव में चंद्रमा, केतू और बुध थे, जो उनकी अचानक मृत्यु की वजह बना.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow