Bigg Boss 19: अमाल मलिक की स्कूल क्रश थीं श्रद्धा कपूर, बिग बॉस के घर में किया खुलासा
बिग बॉस का लेटेस्ट सीजन 19 शुरू हो चुका है. शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और लोगों को इसे देखने में मजा आने लगा है. सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में धीरे-धीरे एक-दूसरे को बता रहे हैं. सिंगर अमाल मलिक ने भी बिग बॉस के घर में अपने स्कूल के दिनों को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि श्रद्धा कपूर उनके स्कूल के दिनों की क्रश थीं. अमाल ने शो में खुलासा किया कि श्रद्धा कपूर उनकी सीनियर थीं. जिनकी सादगी और नेचर के वो फैन थे. अमाल ने कहा- 'स्कूल में भी डेंटर पहन के आती थीं, मेरी सीनियर थी. मेरी स्कूल की क्रश थीं और इंसान भी इतनी स्वीटहार्ट.' अमाल ने की श्रद्धा की तारीफअमाल ने श्रद्धा की सोशल मीडिया प्रिसेंस की भी तारीफ की. उन्होंने कहा- 'पूरे इंटरनेट पर सबसे असली फॉलोइंग उस लड़की की है, बिना कुछ किए.' बता दें अमाल पिछले साल से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. पिछले साल उन्होंने अपने क्लिीनिकल डिप्रेशन के बारे में बताया था साथ ही फैमिली के साथ मतभेद के बारे में भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बिग बॉस की बात करें तो 25 अगस्त से नया सीजन शुरू हो चुका है. ये शो कलर्स चैनल से पहले जियो हॉटस्टार पर आ रहा है. जो लोग इसे टीवी पर नहीं देख पाते हैं वो पहले ही ऑनलाइन देख लेते हैं. बिग बॉस 19 में इस साल गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, अमाल मलिक, अशनूर कौर, ज़ीशान क़ादरी, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसज़ेक, फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, बसीर अली, तान्या मित्तल और नेहल आए हैं. शो में अभी से लड़ाईयां शुरू हो चुकी हैं. कभी को खाने को लेकर लड़ रहा है तो कभी किसी को किसी के एटिट्यूड से प्रॉब्लम आ रही है. ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT के बाद शमिता शेट्टी को लेनी पड़ी थी एक साल तक थेरेपी, एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'मैं बहुत एग्रेसिव...'

बिग बॉस का लेटेस्ट सीजन 19 शुरू हो चुका है. शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और लोगों को इसे देखने में मजा आने लगा है. सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में धीरे-धीरे एक-दूसरे को बता रहे हैं. सिंगर अमाल मलिक ने भी बिग बॉस के घर में अपने स्कूल के दिनों को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि श्रद्धा कपूर उनके स्कूल के दिनों की क्रश थीं.
अमाल ने शो में खुलासा किया कि श्रद्धा कपूर उनकी सीनियर थीं. जिनकी सादगी और नेचर के वो फैन थे. अमाल ने कहा- 'स्कूल में भी डेंटर पहन के आती थीं, मेरी सीनियर थी. मेरी स्कूल की क्रश थीं और इंसान भी इतनी स्वीटहार्ट.'
अमाल ने की श्रद्धा की तारीफ
अमाल ने श्रद्धा की सोशल मीडिया प्रिसेंस की भी तारीफ की. उन्होंने कहा- 'पूरे इंटरनेट पर सबसे असली फॉलोइंग उस लड़की की है, बिना कुछ किए.' बता दें अमाल पिछले साल से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. पिछले साल उन्होंने अपने क्लिीनिकल डिप्रेशन के बारे में बताया था साथ ही फैमिली के साथ मतभेद के बारे में भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
बिग बॉस की बात करें तो 25 अगस्त से नया सीजन शुरू हो चुका है. ये शो कलर्स चैनल से पहले जियो हॉटस्टार पर आ रहा है. जो लोग इसे टीवी पर नहीं देख पाते हैं वो पहले ही ऑनलाइन देख लेते हैं.
बिग बॉस 19 में इस साल गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, अमाल मलिक, अशनूर कौर, ज़ीशान क़ादरी, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसज़ेक, फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, बसीर अली, तान्या मित्तल और नेहल आए हैं. शो में अभी से लड़ाईयां शुरू हो चुकी हैं. कभी को खाने को लेकर लड़ रहा है तो कभी किसी को किसी के एटिट्यूड से प्रॉब्लम आ रही है.
What's Your Reaction?






