Bahubali The Epic BO Day 5: 'बाहुबली: द एपिक' उड़ा रही गर्दा, 5वें दिन बनी तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म, विजय थलपती की फिल्म के उड़ा दिए परखच्चे

प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया स्टारर 'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एडिट वर्जन की शुरुआत अच्छी हुई थी और इसने ओपनिंग वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन वीकडेज में एंट्री करते ही इसकी कमाई को करारा झटका लगा है. जानते हैं 'बाहुबली: द एपिक' ने रिलीज के 5वे दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है? 'बाहुबली: द एपिक'  ने 5वें दिन कितनी की कमाई? 'बाहुबली: द एपिक' की कमाई में सोमवार से गिरावट देखी जा रही है. हालांकि इस फिल्म ने मजबूत शुरुआत की थी. गुरुवार के प्रीमियर शो से इसने 1.15 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 9.65 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई 7.25 करोड़ रुपये रही. फिर रविवार को 'बाहुबली: द एपिक' ने 6.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.हालांकि, चौथे दिन (सोमवार) को ये फिल्म मंदी का शिकार हो गई और इसने बस 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को यानी  5वें दिन 'बाहुबली: द एपिक' ने 1.50 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ भारत में 'बाहुबली: द एपिक' का अब तक का यानी 5 दिनों का कुल कलेक्शन 27.60 करोड़ रुपये है. 'बाहुबली: द एपिक'  ने वर्ल्डवाइड कितना कर लिया कलेक्शन? 'बाहुबली: द एपिक' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 41.85 करोड़ की कमाई कर ली है. इस मूवी के क्रेज को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये रफ्तार पकड़ सकती है.  'बाहुबली: द एपिक' बनी तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म'बाहुबली: द एपिक' ने रिलीज के 5 दिनों में 27.60 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही यह फिल्म घिल्ली के री-रिलीज़ कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत में तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज़ फिल्म बन गई है. थलपति विजय और त्रिशा स्टारर"घिल्ली" विजय के लिए एक ऐतिहासिक फिल्म मानी जाती है क्योंकि यह 200 दिनों से ज़्यादा समय तक सिनेमाघरों में टिकी रही थी.  यह 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और अपनी ओरिजनल रिलीज़ से इसने 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी.  2024 में अपनी ओरिजनल रिलीज़ के बीस साल बाद दोबारा रिलीज़ होने पर, इस फिल्म ने अपनी कमाई में 26.5 करोड़ रुपये जोड़े थे.  'बाहुबली: द एपिक' ने धड़क 2 और मालिक के छुड़ाए छक्के'बाहुबली: द एपिक'  की कमाई वीकडेज में बेशक घट गई है लेकिन ये कई फिल्मों को मात भी दे रही है. फिलहाल इसने सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 के लाइफटाइम नेट कलेक्शन 24.24 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ इसने राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्राम मालिक के 26.36 करोड़ के कलेक्शन को भी मात दे दी है. अब देखने वाली बात होगी की अपने दूसरे वीकेंड तक ये फिल्म और कितनी मूवीज को धूल चटा पाती है. 'बाहुबली: द एपिक' के बारे मेंयह दोनों बाहुबली फिल्मों बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) का कंबाइंड वर्जन है. कुल मिलाकर 5 घंटे से ज़्यादा लंबी इस फिल्म की ड्यूरेशन को घटाकर 3 घंटे 44 मिनट किया गया है.  रीमास्टरिंग प्रोसेस के दौरान फिल्म में विजुअल्स और साउंड रिलेटेड सुधार भी किए गए, कुछ हिस्सों को काटा या हटाया गया है,.

Nov 5, 2025 - 15:30
 0
Bahubali The Epic BO Day 5: 'बाहुबली: द एपिक' उड़ा रही गर्दा, 5वें दिन बनी तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म, विजय थलपती की फिल्म के उड़ा दिए परखच्चे

प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया स्टारर 'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एडिट वर्जन की शुरुआत अच्छी हुई थी और इसने ओपनिंग वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन वीकडेज में एंट्री करते ही इसकी कमाई को करारा झटका लगा है. जानते हैं 'बाहुबली: द एपिक' ने रिलीज के 5वे दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

'बाहुबली: द एपिक'  ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
'बाहुबली: द एपिक' की कमाई में सोमवार से गिरावट देखी जा रही है. हालांकि इस फिल्म ने मजबूत शुरुआत की थी. गुरुवार के प्रीमियर शो से इसने 1.15 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 9.65 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई 7.25 करोड़ रुपये रही. फिर रविवार को 'बाहुबली: द एपिक' ने 6.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.हालांकि, चौथे दिन (सोमवार) को ये फिल्म मंदी का शिकार हो गई और इसने बस 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

  • अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को यानी  5वें दिन 'बाहुबली: द एपिक' ने 1.50 करोड़ रुपये कमाए.
  • इसी के साथ भारत में 'बाहुबली: द एपिक' का अब तक का यानी 5 दिनों का कुल कलेक्शन 27.60 करोड़ रुपये है.

'बाहुबली: द एपिक'  ने वर्ल्डवाइड कितना कर लिया कलेक्शन? 
'बाहुबली: द एपिक' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 41.85 करोड़ की कमाई कर ली है. इस मूवी के क्रेज को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये रफ्तार पकड़ सकती है. 

'बाहुबली: द एपिक' बनी तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म
'बाहुबली: द एपिक' ने रिलीज के 5 दिनों में 27.60 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही यह फिल्म घिल्ली के री-रिलीज़ कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत में तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज़ फिल्म बन गई है. थलपति विजय और त्रिशा स्टारर"घिल्ली" विजय के लिए एक ऐतिहासिक फिल्म मानी जाती है क्योंकि यह 200 दिनों से ज़्यादा समय तक सिनेमाघरों में टिकी रही थी.  यह 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और अपनी ओरिजनल रिलीज़ से इसने 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी.  2024 में अपनी ओरिजनल रिलीज़ के बीस साल बाद दोबारा रिलीज़ होने पर, इस फिल्म ने अपनी कमाई में 26.5 करोड़ रुपये जोड़े थे. 

'बाहुबली: द एपिक' ने धड़क 2 और मालिक के छुड़ाए छक्के
'बाहुबली: द एपिक'  की कमाई वीकडेज में बेशक घट गई है लेकिन ये कई फिल्मों को मात भी दे रही है. फिलहाल इसने सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 के लाइफटाइम नेट कलेक्शन 24.24 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ इसने राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्राम मालिक के 26.36 करोड़ के कलेक्शन को भी मात दे दी है. अब देखने वाली बात होगी की अपने दूसरे वीकेंड तक ये फिल्म और कितनी मूवीज को धूल चटा पाती है.

'बाहुबली: द एपिक' के बारे में
यह दोनों बाहुबली फिल्मों बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) का कंबाइंड वर्जन है. कुल मिलाकर 5 घंटे से ज़्यादा लंबी इस फिल्म की ड्यूरेशन को घटाकर 3 घंटे 44 मिनट किया गया है.  रीमास्टरिंग प्रोसेस के दौरान फिल्म में विजुअल्स और साउंड रिलेटेड सुधार भी किए गए, कुछ हिस्सों को काटा या हटाया गया है,.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow