खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी गाने में दिए ऐसे-ऐसे सीन, 500+ मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री अक्सर अश्लीलता की वजह से ट्रोल होती आई है. फिल्मों का डायलॉग, सीन्स से लेकर भोजपुरी गानों तक में भर-भरकर अश्लीलता परोसी जाती है. कई गानों के बोल तो डबल मीनिंग होते ही हैं, साथ ही कई गानों में डांस स्टेप्स तक वल्गर होते हैं. ऐसा ही एक गाना भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना 2 साल पहले 2022 में रिलीज हुआ था जिसका टाइटल 'पलंग सागवान के' है. इस गाने में सुहागरात के बारे में बात की गई है. डबल मीनिंग लिरिक्स वाले इस गाने में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने खूब रोमांस किया है. इस गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. 'पलंग सागवान के' का म्यूजिक ऐसा है कि आप इस पर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. यही वजहें हैं जिसकी वजह से 'पलंग सागवान के' को यूट्यूब पर अब तक 534 मिलियन लोग देख चुके हैं. 2022 की इस भोजपुरी फिल्म का गाना है 'पलंग सागवान के'गाना 'पलंग सागवान के' भोजपुरी फिल्म 'डोली सजा के रखना' का है. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे लीड रोल में थे. इसके अलावा रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान और रीना रानी भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं ​​बीना पांडे, विद्या सिंह, साहब लालधारी, अखिलेश कुमार, संतोष पहलवान, दीक्षा, और फलक नाज भी इस फिल्म में नजर आए हैं. खेसारी लाल- आम्रपाली दुबे की फिल्मेंबता दें कि खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों को 'डोली सजा के रखना', 'मेहंदी लगाके रखना 3', 'आशिकी' और 'दुल्हन गंगा पार के' जैसी फिल्मों में एक साथ रोमांस करते देखा जा चुका है.

Sep 7, 2025 - 16:30
 0
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी गाने में दिए ऐसे-ऐसे सीन, 500+ मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री अक्सर अश्लीलता की वजह से ट्रोल होती आई है. फिल्मों का डायलॉग, सीन्स से लेकर भोजपुरी गानों तक में भर-भरकर अश्लीलता परोसी जाती है. कई गानों के बोल तो डबल मीनिंग होते ही हैं, साथ ही कई गानों में डांस स्टेप्स तक वल्गर होते हैं. ऐसा ही एक गाना भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

    • ये गाना 2 साल पहले 2022 में रिलीज हुआ था जिसका टाइटल 'पलंग सागवान के' है.
    • इस गाने में सुहागरात के बारे में बात की गई है. डबल मीनिंग लिरिक्स वाले इस गाने में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने खूब रोमांस किया है.
    • इस गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली ने इस गाने को अपनी आवाज दी है.
    • 'पलंग सागवान के' का म्यूजिक ऐसा है कि आप इस पर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.
    • यही वजहें हैं जिसकी वजह से 'पलंग सागवान के' को यूट्यूब पर अब तक 534 मिलियन लोग देख चुके हैं.

2022 की इस भोजपुरी फिल्म का गाना है 'पलंग सागवान के'
गाना 'पलंग सागवान के' भोजपुरी फिल्म 'डोली सजा के रखना' का है. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे लीड रोल में थे. इसके अलावा रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान और रीना रानी भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं ​​बीना पांडे, विद्या सिंह, साहब लालधारी, अखिलेश कुमार, संतोष पहलवान, दीक्षा, और फलक नाज भी इस फिल्म में नजर आए हैं.


खेसारी लाल- आम्रपाली दुबे की फिल्में
बता दें कि खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों को 'डोली सजा के रखना', 'मेहंदी लगाके रखना 3', 'आशिकी' और 'दुल्हन गंगा पार के' जैसी फिल्मों में एक साथ रोमांस करते देखा जा चुका है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow