Baaghi 4 First Review: आ गया 'बागी 4' का फर्स्ट रिव्यू, टाइगर का खूंखार अवतार देख दहल जाएगा दिल

COVID-19 महामारी के कारण बागी 3 (2020) बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं अब साजिद नाडियाडवाला बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त ला रहे हैं. टाइगर श्रॉफ स्टारर ये अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ हाई-वोल्टेज एक्शन, दमदार एक्टिंग और शानदार सीन का कॉम्बिनेशन है. फिलहाल इस फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. वहीं अब इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है चलिए जानते हैं ये फिल्म कैसी है? ‘बागी 4’ का फर्स्ट रिव्यू आउटबागी 4 के ट्रेलर के बाद से ही इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले इस एक्शन एंटरटेनर का खूब बज बन गया है. वहीं अब इसका अर्ली रिव्यू ऑनलाइन वायरल हो रहा है. अभिनेता से क्रिटिक बने कुलदीप गढ़वी ने बागी 4 का अर्ली रिव्यू शेयर किया है और इसे 'बेहद एक्साइटिंग' बताया. उन्होंने लिखा, "जिस तरह से इसमें एक्शन, रोमांच और ड्रामा का मिश्रण है, वह एक अलग ही लेवल का है. टाइगर श्रॉफ पूरी तरह से बीस्ट मोड में हैं, ये सिर्फ़ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि एक डेडली अवतार है." उन्होंने आगे लिखा है, “ ये 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म शानदार है और आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगी. शुरू से लेकर एंड तक हर सीन ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस से भरा है. टाइगर श्रॉफ ने रॉनी के किरदार में कमला कर दिया है वे खूंखार अवतार में तो नजर आ ही रहे हैं साथ ही वे इमोशनल भी कर देते हैं.” क्रिटिक ने ओवरऑल वर्डिक्ट में लिखा है, " बागी 4 सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है  यह एक ज़बरदस्त एक्शन इवेंट है. टाइगर श्रॉफ रॉनी का अब तक का सबसे ज़बरदस्त और ख़तरनाक रूप लेकर आए हैं. दमदार निर्देशन, धमाकेदार एक्शन और दमदार प्रोडक्शन के साथ, यह फ़िल्म भारत में एक्शन थ्रिलर का स्तर ऊxचा उठाती है  रेटिंग: 4/5,  बाप लेवल सिनेमा. इसे देखना न भूलें! क्या है बागी 4 की कहानी? टाइगर श्रॉफ ने रॉनी के रूप में कमबैक किया है और इस बार वह ज्यादा खतरनाक हैं. रॉनी एक भयानक ट्रेन एक्सीडेंट में बच जाता है जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा था कि वह बच पाएगा. लेकिन खुद को किस्मल वाला महसूस करने के बजाय, वह गिल्ट और उदासी से भर जाता है. ट्रेजडी का नुकसान उसे एक अंधेरे दौर में धकेल देता है, जहां वह धीरे-धीरे खुद को बर्बाद करना शुरू कर देता है. जिस महिला से वह कभी प्यार करता था, उसकी याद बार-बार उसके पास आती रहती है. रॉनी यह नहीं बता सकता कि क्या वह वास्तव में चली गई है या क्या वह अभी भी उसकी टूटी हुई दुनिया में कहीं रहती है. उसका दिमाग उसके साथ छल करने लगता है, और वास्तविकता धुंधली लगती है. जैसे-जैसे दिन बीतते हैं, रॉनी के आस-पास के लोग हैरान होने लगते हैं कि क्या वह रियल खतरों से लड़ रहा है या सिर्फ अपनी कल्पना की परछाइयों से. उसकी यात्रा न केवल बाहरी दुश्मनों के खिलाफ बल्कि उसके अंदर के दर्द और डर के खिलाफ भी लड़ाई में बदल जाती है. बागी 4 स्टार कास्टबागी 4 में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा के अलावा श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है.  ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 6 Worldwide: दुनियाभर में धूम मचा रही ‘परम सुंदरी’, रिलीज के 6 दिन में 50 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन

Sep 4, 2025 - 10:30
 0
Baaghi 4 First Review: आ गया  'बागी 4' का फर्स्ट रिव्यू, टाइगर का खूंखार अवतार देख दहल जाएगा दिल

COVID-19 महामारी के कारण बागी 3 (2020) बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं अब साजिद नाडियाडवाला बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त ला रहे हैं. टाइगर श्रॉफ स्टारर ये अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ हाई-वोल्टेज एक्शन, दमदार एक्टिंग और शानदार सीन का कॉम्बिनेशन है. फिलहाल इस फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. वहीं अब इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है चलिए जानते हैं ये फिल्म कैसी है?

‘बागी 4’ का फर्स्ट रिव्यू आउट
बागी 4 के ट्रेलर के बाद से ही इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले इस एक्शन एंटरटेनर का खूब बज बन गया है. वहीं अब इसका अर्ली रिव्यू ऑनलाइन वायरल हो रहा है. अभिनेता से क्रिटिक बने कुलदीप गढ़वी ने बागी 4 का अर्ली रिव्यू शेयर किया है और इसे 'बेहद एक्साइटिंग' बताया. उन्होंने लिखा, "जिस तरह से इसमें एक्शन, रोमांच और ड्रामा का मिश्रण है, वह एक अलग ही लेवल का है. टाइगर श्रॉफ पूरी तरह से बीस्ट मोड में हैं, ये सिर्फ़ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि एक डेडली अवतार है."

उन्होंने आगे लिखा है, “ ये 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म शानदार है और आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगी. शुरू से लेकर एंड तक हर सीन ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस से भरा है. टाइगर श्रॉफ ने रॉनी के किरदार में कमला कर दिया है वे खूंखार अवतार में तो नजर आ ही रहे हैं साथ ही वे इमोशनल भी कर देते हैं.” क्रिटिक ने ओवरऑल वर्डिक्ट में लिखा है, " बागी 4 सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है  यह एक ज़बरदस्त एक्शन इवेंट है. टाइगर श्रॉफ रॉनी का अब तक का सबसे ज़बरदस्त और ख़तरनाक रूप लेकर आए हैं. दमदार निर्देशन, धमाकेदार एक्शन और दमदार प्रोडक्शन के साथ, यह फ़िल्म भारत में एक्शन थ्रिलर का स्तर ऊxचा उठाती है  रेटिंग: 4/5,  बाप लेवल सिनेमा. इसे देखना न भूलें!


क्या है बागी 4 की कहानी?
टाइगर श्रॉफ ने रॉनी के रूप में कमबैक किया है और इस बार वह ज्यादा खतरनाक हैं. रॉनी एक भयानक ट्रेन एक्सीडेंट में बच जाता है जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा था कि वह बच पाएगा. लेकिन खुद को किस्मल वाला महसूस करने के बजाय, वह गिल्ट और उदासी से भर जाता है. ट्रेजडी का नुकसान उसे एक अंधेरे दौर में धकेल देता है, जहां वह धीरे-धीरे खुद को बर्बाद करना शुरू कर देता है. जिस महिला से वह कभी प्यार करता था, उसकी याद बार-बार उसके पास आती रहती है.

रॉनी यह नहीं बता सकता कि क्या वह वास्तव में चली गई है या क्या वह अभी भी उसकी टूटी हुई दुनिया में कहीं रहती है. उसका दिमाग उसके साथ छल करने लगता है, और वास्तविकता धुंधली लगती है. जैसे-जैसे दिन बीतते हैं, रॉनी के आस-पास के लोग हैरान होने लगते हैं कि क्या वह रियल खतरों से लड़ रहा है या सिर्फ अपनी कल्पना की परछाइयों से. उसकी यात्रा न केवल बाहरी दुश्मनों के खिलाफ बल्कि उसके अंदर के दर्द और डर के खिलाफ भी लड़ाई में बदल जाती है.

बागी 4 स्टार कास्ट
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा के अलावा श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है. 

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 6 Worldwide: दुनियाभर में धूम मचा रही ‘परम सुंदरी’, रिलीज के 6 दिन में 50 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow