जब महीनों तक घर पर बैठे थे 'ऋषि कपूर', एक्टिंग छोड़ने का बनाया था मन
दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की 4 सितंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. ऋषि भले ही आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें फैंस के बीच हमेशा जिंदा रहेंगी. ऋषि ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिलम दी है. हालांकि, उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने प्रोड्यूसर्स के पैसे लौटा दिए थे और वो घर पर बैठ गए थे. जब बढ़ गया था ऋषि कपूर का वजन ऋषि कपूर ने 2011 में फर्स्टपोस्ट से बातचीत में कहा था कि उन्हें अपनी जिंदगी में कोई पछतावा नहीं है. ऋषि ने कहा था, 'मुझे कोई पछतावा नहीं है. जबकि मेरा नाम टॉप नेम में भी नहीं था. लेकिन मैंने स्टारडम का इंतजार नहीं किया. 1973 में बॉबी इंस्टेंट हिट थी. इसके बाद मुझे इस सक्सेस को मैच करने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा. मैंने लीडिंग स्टार के तौर पर 25 साल तक काम किया. इसके बाद मैं बोर हो गया था. मेरा वजन बढ़ गया था और मुझे लगने लगा था कि मैं अपने से कम उम्र के एक्टर्स के साथ कम्पीट नहीं कर सकता हूं.' View this post on Instagram A post shared by rishikapoor (@rishi_kapoor_rk) काम छोड़ घर पर बैठ गए थे ऋषि कपूर इसके अलावा कुछ समय के लिए ऋषि ने काम करना बंद कर दिया था. ऋषि ने बताया था, 'जिनके साथ मैं काम कर रहा था, मैंने उन फिल्मेकर्स को पैसा लौटा दिया था और मैं घर पर तीन महीने तक बैठा था. इसके बाद मैंने फिल्म आ अब लौट चलें डायरेक्ट करना का फैसला लिया. इसमें ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे.' ऋषि कपूर की बेस्ट फिल्मों की बात करें तो वो बॉबी, कर्ज, प्रेम रोग, मुल्क, कपूर एंड सन्स, कभी कभी, दो दुनी चार, खेल खेल में जैसी फिल्मों में दिखे. ऋषि ने अपने करियर में शानदार फिल्मों में काम किया. ऋषि कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ये भी पढ़ें- Baaghi 4 First Review: आ गया 'बागी 4' का फर्स्ट रिव्यू, टाइगर का खूंखार अवतार देख दहल जाएगा दिल

दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की 4 सितंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. ऋषि भले ही आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें फैंस के बीच हमेशा जिंदा रहेंगी. ऋषि ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिलम दी है. हालांकि, उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने प्रोड्यूसर्स के पैसे लौटा दिए थे और वो घर पर बैठ गए थे.
जब बढ़ गया था ऋषि कपूर का वजन
ऋषि कपूर ने 2011 में फर्स्टपोस्ट से बातचीत में कहा था कि उन्हें अपनी जिंदगी में कोई पछतावा नहीं है. ऋषि ने कहा था, 'मुझे कोई पछतावा नहीं है. जबकि मेरा नाम टॉप नेम में भी नहीं था. लेकिन मैंने स्टारडम का इंतजार नहीं किया. 1973 में बॉबी इंस्टेंट हिट थी. इसके बाद मुझे इस सक्सेस को मैच करने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा. मैंने लीडिंग स्टार के तौर पर 25 साल तक काम किया. इसके बाद मैं बोर हो गया था. मेरा वजन बढ़ गया था और मुझे लगने लगा था कि मैं अपने से कम उम्र के एक्टर्स के साथ कम्पीट नहीं कर सकता हूं.'
View this post on Instagram
काम छोड़ घर पर बैठ गए थे ऋषि कपूर
इसके अलावा कुछ समय के लिए ऋषि ने काम करना बंद कर दिया था. ऋषि ने बताया था, 'जिनके साथ मैं काम कर रहा था, मैंने उन फिल्मेकर्स को पैसा लौटा दिया था और मैं घर पर तीन महीने तक बैठा था. इसके बाद मैंने फिल्म आ अब लौट चलें डायरेक्ट करना का फैसला लिया. इसमें ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे.'
ऋषि कपूर की बेस्ट फिल्मों की बात करें तो वो बॉबी, कर्ज, प्रेम रोग, मुल्क, कपूर एंड सन्स, कभी कभी, दो दुनी चार, खेल खेल में जैसी फिल्मों में दिखे. ऋषि ने अपने करियर में शानदार फिल्मों में काम किया. ऋषि कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Baaghi 4 First Review: आ गया 'बागी 4' का फर्स्ट रिव्यू, टाइगर का खूंखार अवतार देख दहल जाएगा दिल
What's Your Reaction?






