Baaghi 4 Box office Collection Day 10:दूसरे वीकेंड पर नहीं चला ‘बागी 4’ का जादू, क्या वसूल पाएगी बजट? जानें- 10 दिनों का कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर मास-मसाला एक्शन थ्रिलर ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नही कर पाई है. फिल्म की रिलीज से पहले ऐसा लग रहा था कि ये टिकट खिड़की पर धमाच मचा देगी. लेकिन ‘बागी 4’ के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. हालांकि इसन ओपनिंग वीकेंड तक अच्छी कमाई भी की लेकिन इसका पहला हफ्ता काफी धीमा रहा. वहीं दूसरे वीकेंड पर भी ‘बागी 4’ ठंडी ही रही है. चलिए जानते हैं इसने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है? ‘बागी 4’ ने दूसरे संडे कितनी की कमाई? ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी इंस्टॉलमेट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है. अच्छी ओपनिंग के बावजूद ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है. यहा तक कि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की स्टार पावर भी फिल्म के काम नहीं आई है. वैसे ‘बागी 4’ की कमाई में पहले हफ्ते में ही गिरावट आनी शुरू हो गई थी. अब दूसरे वीकेंड पर भी इसकी कमाई में खास उछाल नहीं पाया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 8वें दिन इस फिल्म ने 40.48 फीसदी की गिरावट के साथ 1.25 करोड़ का कारोबार किया था. 9वें दिन इसकी कमाई में 48 फीसदी की तेजी आई और इसने 1.85 करोड़ कमाए हैं. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 2.15 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ ‘बागी 4’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 49.75 करोड़ रुपये हो गई है. ‘बागी 4’ ने क्या वसूल लिया बजट? ‘बागी 4’ की कमाई में दूसरे वीकेंड पर भी खास तेजी नहीं आई हालांकि ये 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर रह गई है. वहीं ये अपने बजट को भी वसूल नहीं पाई है. बता दें कि कोईमोई के मुताबिक ‘बागी 4’ 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है. ऐसे में इसे अपनी लागत वसूलने के लिए अभी 30 करोड़ कमाने की और जरूरत है. फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए तो इसके लिए अपना बजट वसूलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि अभी इसके पास 19 सितंबर तक कमाई करने का मौका है. इसके बाद सिनेमाघरों में जॉली एलएलबी 3 आ जाएगी. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘बागी 4’ दूसरे हफ्ते में कितनी कमाई कर पाती है. ये भी पढ़ें:-Demon Slayer Collection Day 3: 'डेमन स्लेयर' ने दी 'मिशन इंपॉसिबल'-'जुरासिक वर्ल्ड' को मात, भारतीय सिनेमाघर खचाखच भरे

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर मास-मसाला एक्शन थ्रिलर ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नही कर पाई है. फिल्म की रिलीज से पहले ऐसा लग रहा था कि ये टिकट खिड़की पर धमाच मचा देगी. लेकिन ‘बागी 4’ के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. हालांकि इसन ओपनिंग वीकेंड तक अच्छी कमाई भी की लेकिन इसका पहला हफ्ता काफी धीमा रहा. वहीं दूसरे वीकेंड पर भी ‘बागी 4’ ठंडी ही रही है. चलिए जानते हैं इसने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘बागी 4’ ने दूसरे संडे कितनी की कमाई?
‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी इंस्टॉलमेट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है. अच्छी ओपनिंग के बावजूद ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है. यहा तक कि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की स्टार पावर भी फिल्म के काम नहीं आई है. वैसे ‘बागी 4’ की कमाई में पहले हफ्ते में ही गिरावट आनी शुरू हो गई थी. अब दूसरे वीकेंड पर भी इसकी कमाई में खास उछाल नहीं पाया.
- फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ की कमाई की थी.
- वहीं 8वें दिन इस फिल्म ने 40.48 फीसदी की गिरावट के साथ 1.25 करोड़ का कारोबार किया था.
- 9वें दिन इसकी कमाई में 48 फीसदी की तेजी आई और इसने 1.85 करोड़ कमाए हैं.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 2.15 करोड़ रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘बागी 4’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 49.75 करोड़ रुपये हो गई है.
‘बागी 4’ ने क्या वसूल लिया बजट?
‘बागी 4’ की कमाई में दूसरे वीकेंड पर भी खास तेजी नहीं आई हालांकि ये 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर रह गई है. वहीं ये अपने बजट को भी वसूल नहीं पाई है. बता दें कि कोईमोई के मुताबिक ‘बागी 4’ 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है. ऐसे में इसे अपनी लागत वसूलने के लिए अभी 30 करोड़ कमाने की और जरूरत है.
फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए तो इसके लिए अपना बजट वसूलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि अभी इसके पास 19 सितंबर तक कमाई करने का मौका है. इसके बाद सिनेमाघरों में जॉली एलएलबी 3 आ जाएगी. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘बागी 4’ दूसरे हफ्ते में कितनी कमाई कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-Demon Slayer Collection Day 3: 'डेमन स्लेयर' ने दी 'मिशन इंपॉसिबल'-'जुरासिक वर्ल्ड' को मात, भारतीय सिनेमाघर खचाखच भरे
What's Your Reaction?






