कितनी पढ़ी-लिखी है 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्टार कास्ट, जानें जाह्नवी आगे या वरुण धवन

बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इन दिनों चर्चा में है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है. साथ ही फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. रंगीन विजुअल्स, मजेदार कॉमेडी और रोमांटिक अंदाज से भरपूर यह फिल्म दशहरे के मौके पर 2 अक्टूबर 2025 को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म न सिर्फ अपनी कहानी और स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियों में है, बल्कि इसके कलाकारों की पढ़ाई-लिखाई भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. दर्शक हमेशा यह जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि उनके पसंदीदा सितारों ने कब तक पढ़ाई की है और किस फील्ड में अपनी पढ़ाई पूरी की. इस फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ का एजुकेशनल बैकग्राउंड भी काफी खास है, जो उन्हें केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी मजबूत बनाता है. जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की. पढ़ाई के दौरान ही उनमें एक्टिंग के प्रति खास इंटरेस्ट थी. आगे चलकर उन्होंने अपने इस शौक को करियर में बदलने का फैसला किया और एक्टिंग सीखने के लिए लॉस एंजेलिस स्थित ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर एन्ड फ़िल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद जाह्नवी ने अपने एक्टिंग सफर की नींव रखी और धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. वरुण धवन वरुण धवन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के मशहूर बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल माहिम से की. यहीं उनकी मुलाकात उनकी पत्नी नताशा दलाल से भी हुई थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के साथ-साथ वह और कई एक्टिविटी में हमेशा एक्टिव रहे. आगे चलकर वरुण ने यूनाइटेड किंगडम की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री हासिल की. डिग्री पूरी करने के बाद ही उन्होंने तय किया कि अब वह एक्टिंग को अपना करियर बनाएंगे. सान्या मल्होत्रा सान्या मल्होत्रा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में की और आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया. पढ़ाई के दौरान ही उनका इंटरेस्ट डांस और एक्टिंग की तरफ बढ़ा, जिसके चलते उन्होंने डांस इंडिया डांस जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया और आगे चलकर मुंबई आकर फिल्मों में करियर की शुरुआत की. रोहित सराफ रोहित सराफ का जन्म नेपाल में हुआ और बाद में उनकी फैमली दिल्ली शिफ्ट हो गई. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट फ्रांसिस स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने बैचलर डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय से की. पढ़ाई के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग और डांस का शौक था, जिसकी वजह से उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर से जुड़ना शुरू किया और आगे चलकर फिल्मों व वेब सीरीज़ में अपना करियर बनाया.  

Sep 15, 2025 - 18:30
 0
कितनी पढ़ी-लिखी है 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्टार कास्ट, जानें जाह्नवी आगे या वरुण धवन

बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इन दिनों चर्चा में है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है.

साथ ही फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. रंगीन विजुअल्स, मजेदार कॉमेडी और रोमांटिक अंदाज से भरपूर यह फिल्म दशहरे के मौके पर 2 अक्टूबर 2025 को थिएटर में रिलीज होगी.

फिल्म न सिर्फ अपनी कहानी और स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियों में है, बल्कि इसके कलाकारों की पढ़ाई-लिखाई भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. दर्शक हमेशा यह जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि उनके पसंदीदा सितारों ने कब तक पढ़ाई की है और किस फील्ड में अपनी पढ़ाई पूरी की.

इस फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ का एजुकेशनल बैकग्राउंड भी काफी खास है, जो उन्हें केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी मजबूत बनाता है.

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की. पढ़ाई के दौरान ही उनमें एक्टिंग के प्रति खास इंटरेस्ट थी. आगे चलकर उन्होंने अपने इस शौक को करियर में बदलने का फैसला किया और एक्टिंग सीखने के लिए लॉस एंजेलिस स्थित ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर एन्ड फ़िल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद जाह्नवी ने अपने एक्टिंग सफर की नींव रखी और धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.

वरुण धवन

वरुण धवन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के मशहूर बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल माहिम से की. यहीं उनकी मुलाकात उनकी पत्नी नताशा दलाल से भी हुई थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की.

पढ़ाई के साथ-साथ वह और कई एक्टिविटी में हमेशा एक्टिव रहे. आगे चलकर वरुण ने यूनाइटेड किंगडम की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री हासिल की. डिग्री पूरी करने के बाद ही उन्होंने तय किया कि अब वह एक्टिंग को अपना करियर बनाएंगे.

सान्या मल्होत्रा

सान्या मल्होत्रा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में की और आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया. पढ़ाई के दौरान ही उनका इंटरेस्ट डांस और एक्टिंग की तरफ बढ़ा, जिसके चलते उन्होंने डांस इंडिया डांस जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया और आगे चलकर मुंबई आकर फिल्मों में करियर की शुरुआत की.

रोहित सराफ

रोहित सराफ का जन्म नेपाल में हुआ और बाद में उनकी फैमली दिल्ली शिफ्ट हो गई. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट फ्रांसिस स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने बैचलर डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय से की. पढ़ाई के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग और डांस का शौक था, जिसकी वजह से उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर से जुड़ना शुरू किया और आगे चलकर फिल्मों व वेब सीरीज़ में अपना करियर बनाया.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow