Anupama Spoiler: शो में आएगा एक के बाद एक बड़ा ट्विस्ट, फिनाले से गायब होगी 'अनुपमा' 'तो राही' के संग होगा बड़ा हादसा
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में इन दिनों डांस कॉम्पिटिशन पर फोकस किया जा रहा है. फिनाले में दो टीमें हैं जो एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. अनुपमा में अब तक देखने को मिला कि डांस रानीज के डांस को जजेस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, राही हार ना मानने का फैसला कर चुकी है. ऐसे में वो अनुपमा की टीम से सबसे कमजोर सदस्य को चुनेगी. अनुपमा समझ जाती है कि राही के दिमाग में कुछ तो चल रहा है. इसी बीच गौतम एक बार फिर से अनुपमा पर वार करने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और राही अपनी टीम के साथ डांस करते हैं. स्टेज पर गिरेगी राही इसी बीच राही को माही धोखा दे देगी.दरअसल, वो डांस करते वक्त राही का हाथ छोड़ देगी. राही स्टेज पर गिर जाती है और ऐसा होते ही उसके प्वाइंट गिर जाएगा. अनुपमा और राही अपने अगले परफॉर्मेंस पर फोकस करेंगी. अनुपमा और राही को ही केवल फिनाले में डांस करने का मौका मिला है इस खबर को सुन टीम के सदस्य बौखलाने वाले हैं. अनुपमा को फंसाएगा गौतम माही और पाखी हाथ धोकर राही के पीछे पड़ जाएंगी. वहीं, अनुपमा को सरिता ताई भी खरीखोटी सुनाएंगी. इधर, अनुपमा को फंसाने के लिए गौतम एक नई चाल चलेगा. वो अनुपमा को फंसाने के लिए डांस कॉम्पिटिशन में एक शख्स को पैसे देखा. ये आदमी फिनाले से ठीक पहले अनुपमा को एक कमरे में बंद कर देगा. View this post on Instagram A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) अनुपमा होगी बेहोश अनुपमा के पास फिनाले के लिए सिर्फ 5 मिनट का वक्त बचा होता है. ऐसे में वो खिड़की तोड़कर भागने की कोशशि करती है, लेकिन कुर्सी नीचे गिर जाती है. दूसरी तरफ अनुपमा के गायब होने की वजह से टीम में हंगामा मचने वाला है. परिवारा के लोग उसे ढूंढना शुरू कर देंगे. ऐसे में उन्हें अनुपमा बेहोशी की हालत में मिलेगी. अनुपमा को इस हाल में देख हर कोई घबरा जाएगा. ये भी पढ़ें:-'इंडस्ट्री में 34 साल, 150 से ज्यादा फिल्में...' अक्षय कुमार ने अपने 58वें बर्थडे पर शेयर की खास पोस्ट

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में इन दिनों डांस कॉम्पिटिशन पर फोकस किया जा रहा है. फिनाले में दो टीमें हैं जो एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. अनुपमा में अब तक देखने को मिला कि डांस रानीज के डांस को जजेस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, राही हार ना मानने का फैसला कर चुकी है.
ऐसे में वो अनुपमा की टीम से सबसे कमजोर सदस्य को चुनेगी. अनुपमा समझ जाती है कि राही के दिमाग में कुछ तो चल रहा है. इसी बीच गौतम एक बार फिर से अनुपमा पर वार करने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और राही अपनी टीम के साथ डांस करते हैं.
स्टेज पर गिरेगी राही
इसी बीच राही को माही धोखा दे देगी.दरअसल, वो डांस करते वक्त राही का हाथ छोड़ देगी. राही स्टेज पर गिर जाती है और ऐसा होते ही उसके प्वाइंट गिर जाएगा. अनुपमा और राही अपने अगले परफॉर्मेंस पर फोकस करेंगी. अनुपमा और राही को ही केवल फिनाले में डांस करने का मौका मिला है इस खबर को सुन टीम के सदस्य बौखलाने वाले हैं.
अनुपमा को फंसाएगा गौतम
माही और पाखी हाथ धोकर राही के पीछे पड़ जाएंगी. वहीं, अनुपमा को सरिता ताई भी खरीखोटी सुनाएंगी. इधर, अनुपमा को फंसाने के लिए गौतम एक नई चाल चलेगा. वो अनुपमा को फंसाने के लिए डांस कॉम्पिटिशन में एक शख्स को पैसे देखा. ये आदमी फिनाले से ठीक पहले अनुपमा को एक कमरे में बंद कर देगा.
View this post on Instagram
अनुपमा होगी बेहोश
अनुपमा के पास फिनाले के लिए सिर्फ 5 मिनट का वक्त बचा होता है. ऐसे में वो खिड़की तोड़कर भागने की कोशशि करती है, लेकिन कुर्सी नीचे गिर जाती है. दूसरी तरफ अनुपमा के गायब होने की वजह से टीम में हंगामा मचने वाला है. परिवारा के लोग उसे ढूंढना शुरू कर देंगे. ऐसे में उन्हें अनुपमा बेहोशी की हालत में मिलेगी. अनुपमा को इस हाल में देख हर कोई घबरा जाएगा.
ये भी पढ़ें:-'इंडस्ट्री में 34 साल, 150 से ज्यादा फिल्में...' अक्षय कुमार ने अपने 58वें बर्थडे पर शेयर की खास पोस्ट
What's Your Reaction?






