TRP में Taarak Mehta ने मारी बाजी, स्मृति ईरानी का शो टॉप 3 से बाहर, देखें इस हफ्ते की रेटिंग

हर गुरुवार की तरफ इस बार भी टीवी की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार लिस्ट में कई बड़े हुए हैं. रुपाली गांगुली के शो अनुपमा ने एक बार फिर से लिस्ट में नंबर वन पॉजिशन हासिल किया है. वहीं, तारक मेहता में एक नई फैमिली की एंट्री से फायदा हुआ है. चलिए जानते हैं बाकी शोज का क्या हाल रहा.. अनुपमा:- रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' के मेकर्स इन दिनों शो को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बनाए रखने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. शो को इस बार 2.2 की शानदार रेटिंग मिली है. ऐसे में कई शोज को पछाड़ते हुए पिछले हफ्ते की तरफ इस बार भी ये शो लिस्ट में नंबर वन पर है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा:- इस शो मे मेकर्स ने हाल ही में दो नई एंट्री करवाई है. नए कलाकारों की एंट्री के बाद से गोकुलधाम सोसाइटी में रौनक लौट आई है. ऐसे में इस शो ने 2.0 रेटिंग के साथ दूसरी पॉजिशन हासिल की है. ये रिश्ता क्या कहलाता है:- राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार टीआरपी की लिस्ट में 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है. शो में इन दिनों समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल में नजर आ रहे हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2:- स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' पिछले हफ्ते 2.0 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 पर था. लेकिन इस बार 1.8 रेटिंग के साथ ये चौथे नंबर पर आ गया है. तुम से तुम तक:- 7 जुलाई 2025 से ऑनएयर होने वाला शरद केलकर और निहारिका चौकसी स्टारर 'तुम से तुम तक' ने टीआरपी लिस्ट में 1.7 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना ली है. उड़ने की आशा:- पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में ये शो 1.8 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर था. लेकिन, इस बार एक पायदान नीचे खिसक गया है. ऐसे में 'उड़ने की आशा' शो 1.6 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में नंबर छह पर आ गया है. ये भी पढ़ें:-राहा कपूर की 10 क्यूट तस्वीरें, नीली आंखों में दिखती है दादा राज कपूर की झलक

Sep 11, 2025 - 18:30
 0
TRP में Taarak Mehta ने मारी बाजी, स्मृति ईरानी का शो टॉप 3 से बाहर, देखें इस हफ्ते की रेटिंग

हर गुरुवार की तरफ इस बार भी टीवी की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार लिस्ट में कई बड़े हुए हैं. रुपाली गांगुली के शो अनुपमा ने एक बार फिर से लिस्ट में नंबर वन पॉजिशन हासिल किया है. वहीं, तारक मेहता में एक नई फैमिली की एंट्री से फायदा हुआ है. चलिए जानते हैं बाकी शोज का क्या हाल रहा..

अनुपमा:- रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' के मेकर्स इन दिनों शो को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बनाए रखने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. शो को इस बार 2.2 की शानदार रेटिंग मिली है. ऐसे में कई शोज को पछाड़ते हुए पिछले हफ्ते की तरफ इस बार भी ये शो लिस्ट में नंबर वन पर है.


तारक मेहता का उल्टा चश्मा:- इस शो मे मेकर्स ने हाल ही में दो नई एंट्री करवाई है. नए कलाकारों की एंट्री के बाद से गोकुलधाम सोसाइटी में रौनक लौट आई है. ऐसे में इस शो ने 2.0 रेटिंग के साथ दूसरी पॉजिशन हासिल की है.


ये रिश्ता क्या कहलाता है:- राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार टीआरपी की लिस्ट में 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है. शो में इन दिनों समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल में नजर आ रहे हैं.


क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2:- स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' पिछले हफ्ते 2.0 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 पर था. लेकिन इस बार 1.8 रेटिंग के साथ ये चौथे नंबर पर आ गया है.


तुम से तुम तक:- 7 जुलाई 2025 से ऑनएयर होने वाला शरद केलकर और निहारिका चौकसी स्टारर 'तुम से तुम तक' ने टीआरपी लिस्ट में 1.7 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना ली है.


उड़ने की आशा:- पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में ये शो 1.8 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर था. लेकिन, इस बार एक पायदान नीचे खिसक गया है. ऐसे में 'उड़ने की आशा' शो 1.6 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में नंबर छह पर आ गया है.


ये भी पढ़ें:-राहा कपूर की 10 क्यूट तस्वीरें, नीली आंखों में दिखती है दादा राज कपूर की झलक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow