ALTT पर बैन लगने के बाद एकता कपूर ने जारी की स्टेटमेंट, बोली- 'हमारा इससे कोई लेना देना नही है'

बीते दिन सरकार ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप पर कड़ा एक्शन लिया था और इन्हें बैन कर दिया था. बैन किए गए ऐप्स में ALTT  का भी नाम शामिल है जो पहले ऑल्ट बालाजी था. जिसकी संस्थापक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर थीं. वहीं अब टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने उन खबरों पर कडा रिएक्शन दिया है जिनमें कहा गया है कि उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT को भारत सरकार ने 'अश्लील कंटेंट' स्ट्रीम करने के कारण बैन कर दिया है. अपने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल हैंडल पर जारी एक बयान में, कपूर ने एक क्लियरिफेकशन जारी किया और कहा है कि उनका और उनकी मां शोभा कपूर का बैन किए गए ऐप आल्ट से कोई लेना देना नहीं है. एकता कपूर की स्टेटमेंटएकता कपूर ने अपने बयान में कहा है, “बीएसई और एनएसई में लिस्टेड बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड एक प्रोफेशनली रन किया जा रहा मीडिया संगठन है और हाल ही में एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड (पहले इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) के माननीय एनसीएलटी द्वारा अप्रूव के बाद, यह 20 जून, 2025 से एएलटीटी को ऑपरेट करता है.”             View this post on Instagram                       A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor) एकता का कहना है कि न तो वह और न ही शोभा ALTT से जुड़ी हैंएकता ने अपनी स्टेटमेंट में आगे क्लियर किया है कि न तो वह और न ही शोभा कपूर ALTT से जुड़ी हैं. उन्होंने लिखा है, "मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अधिकारियों द्वारा ALTT को बैन कर दिया गया है, हालांकि, ऐसी खबरों के विपरीत, एकता कपूर और श्रीमती शोभा कपूर किसी भी तरह से ALTT से जुड़ी नहीं हैं और उन्होंने जून 2021 में ही ALTT से अपना संबंध तोड़ लिया था.” उन्होंने मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि खबरें पेश करने से पहले फैक्ट्स चेक कर लें. बयान के लास्ट में कहा गया, "बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है और कॉर्पोरेट प्रशासन के हाईएस्ट स्टैंडर्ड के साथ अपना बिजनेस ऑपरेट करता रहता है." ये भी पढ़ें:-निम्रत कौर को क्यों लगता है अक्षय कुमार संग काम करना चैलेंजिंग? एक्ट्रेस ने बताई मजेदार वजह

Jul 26, 2025 - 13:30
 0
ALTT पर बैन लगने के बाद एकता कपूर ने जारी की स्टेटमेंट, बोली- 'हमारा इससे कोई लेना देना नही है'

बीते दिन सरकार ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप पर कड़ा एक्शन लिया था और इन्हें बैन कर दिया था. बैन किए गए ऐप्स में ALTT  का भी नाम शामिल है जो पहले ऑल्ट बालाजी था. जिसकी संस्थापक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर थीं. वहीं अब टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने उन खबरों पर कडा रिएक्शन दिया है जिनमें कहा गया है कि उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT को भारत सरकार ने 'अश्लील कंटेंट' स्ट्रीम करने के कारण बैन कर दिया है.

अपने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल हैंडल पर जारी एक बयान में, कपूर ने एक क्लियरिफेकशन जारी किया और कहा है कि उनका और उनकी मां शोभा कपूर का बैन किए गए ऐप आल्ट से कोई लेना देना नहीं है.

एकता कपूर की स्टेटमेंट
एकता कपूर ने अपने बयान में कहा है, “बीएसई और एनएसई में लिस्टेड बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड एक प्रोफेशनली रन किया जा रहा मीडिया संगठन है और हाल ही में एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड (पहले इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) के माननीय एनसीएलटी द्वारा अप्रूव के बाद, यह 20 जून, 2025 से एएलटीटी को ऑपरेट करता है.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

एकता का कहना है कि न तो वह और न ही शोभा ALTT से जुड़ी हैं
एकता ने अपनी स्टेटमेंट में आगे क्लियर किया है कि न तो वह और न ही शोभा कपूर ALTT से जुड़ी हैं. उन्होंने लिखा है, "मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अधिकारियों द्वारा ALTT को बैन कर दिया गया है, हालांकि, ऐसी खबरों के विपरीत, एकता कपूर और श्रीमती शोभा कपूर किसी भी तरह से ALTT से जुड़ी नहीं हैं और उन्होंने जून 2021 में ही ALTT से अपना संबंध तोड़ लिया था.” उन्होंने मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि खबरें पेश करने से पहले फैक्ट्स चेक कर लें.

बयान के लास्ट में कहा गया, "बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है और कॉर्पोरेट प्रशासन के हाईएस्ट स्टैंडर्ड के साथ अपना बिजनेस ऑपरेट करता रहता है."

ये भी पढ़ें:-निम्रत कौर को क्यों लगता है अक्षय कुमार संग काम करना चैलेंजिंग? एक्ट्रेस ने बताई मजेदार वजह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow