ACP प्रद्युमन या दया- कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा, किसकी है ज्यादा कमाई
सोनी टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी का 1998 में प्रीमियर हुआ था.आज भी इस शो को देखना दर्शक खूब पसंद करते हैं.सीआईडी का पहला सीजन 20 साल तक चला था, जिसके बाद शो को ऑफ एयर कर दिया गया था. हालांकि, दर्शकों की डिमांड पर मेकर्स सीआईडी का सीजन 2 लेकर आए. सीआईडी 2 को सिर्फ सोनी टीवी पर ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर ही प्रसारित किया जा रहा है.सबसे मजेदार बात तो ये है कि सीआईडी 2 को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस सीजन में भी सभी पुराने कलाकार नजर आ रहे हैं.शिवाजी साटम एक बार फिर एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं तो दयानंद शेट्टी शो में दया के रोल में दिखाई दे रहे हैं. शिवाजी साटम की एजुकेशन लेकिन क्या आप जानते हैं एसीपी प्रद्युमन और दया में से कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है और दोनों में से किसकी नेटवर्थ ज्यादा है.बता दें सीआईडी 2 में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभा रहे शिवाजी साटम ने टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मुंबई यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है. शिवाजी साटम की नेटवर्थ उसके बाद उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में भी डिप्लोमा लिया है. रिपोर्ट के अनुसार सीआईडी 2 के लिए वो प्रति एपिसोड एक लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.शिवाजी साटम की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है.सीआईडी 2 के दूसरे सबसे ज्यादा पॉपुलर कलकार हैं दया की भूमिका निभाने वाले दयानंद शेट्टी. दयानंद शेट्टी की एजुकेशन और नेटवर्थ शो में दयानंद शेट्टी को अक्सर अपने हाथ से दरवाजा तोड़ते हुए दिखाया जाता है और इसी की वजह से उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली.टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार दयानंद शेट्टी ने आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर प्रति एपिसोड 85 हजार रुपए चार्ज करते हैं. वहीं, एक्टर की नेटवर्थ 18 करोड़ रुपये बताई जाती है. ऐसे में एजुकेशन हो या कमाई दोनों में एसीपी प्रद्युमन ही दया से आगे हैं. ये भी पढ़ें:-12 साल में 'महाभारत की कुंती' का इतना बदल चुका है लुक, परिवार से भी तोड़ चुकी हैं रिश्ता

सोनी टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी का 1998 में प्रीमियर हुआ था.आज भी इस शो को देखना दर्शक खूब पसंद करते हैं.सीआईडी का पहला सीजन 20 साल तक चला था, जिसके बाद शो को ऑफ एयर कर दिया गया था. हालांकि, दर्शकों की डिमांड पर मेकर्स सीआईडी का सीजन 2 लेकर आए.
सीआईडी 2 को सिर्फ सोनी टीवी पर ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर ही प्रसारित किया जा रहा है.सबसे मजेदार बात तो ये है कि सीआईडी 2 को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस सीजन में भी सभी पुराने कलाकार नजर आ रहे हैं.शिवाजी साटम एक बार फिर एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं तो दयानंद शेट्टी शो में दया के रोल में दिखाई दे रहे हैं.
शिवाजी साटम की एजुकेशन
लेकिन क्या आप जानते हैं एसीपी प्रद्युमन और दया में से कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है और दोनों में से किसकी नेटवर्थ ज्यादा है.बता दें सीआईडी 2 में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभा रहे शिवाजी साटम ने टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मुंबई यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है.
शिवाजी साटम की नेटवर्थ
उसके बाद उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में भी डिप्लोमा लिया है. रिपोर्ट के अनुसार सीआईडी 2 के लिए वो प्रति एपिसोड एक लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.शिवाजी साटम की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है.सीआईडी 2 के दूसरे सबसे ज्यादा पॉपुलर कलकार हैं दया की भूमिका निभाने वाले दयानंद शेट्टी.
दयानंद शेट्टी की एजुकेशन और नेटवर्थ
शो में दयानंद शेट्टी को अक्सर अपने हाथ से दरवाजा तोड़ते हुए दिखाया जाता है और इसी की वजह से उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली.टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार दयानंद शेट्टी ने आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर प्रति एपिसोड 85 हजार रुपए चार्ज करते हैं. वहीं, एक्टर की नेटवर्थ 18 करोड़ रुपये बताई जाती है. ऐसे में एजुकेशन हो या कमाई दोनों में एसीपी प्रद्युमन ही दया से आगे हैं.
ये भी पढ़ें:-12 साल में 'महाभारत की कुंती' का इतना बदल चुका है लुक, परिवार से भी तोड़ चुकी हैं रिश्ता
What's Your Reaction?






