ABP News Exclusive: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, भारत में पुलिस और एजेंसिया हुई सतर्क

कपिल शर्मा के कनाडा में ओपन हुए कैफे में फायरिंग हुई है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. हमले के बाद भारत में पुलिस और एजेंसिया सतर्क हो गई हैं. कपिल शर्मा के मुंबई स्थित फ्लैट का मुआयना करने मुंबई पुलिस की लोकल यूनिट पहुंची है. ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम कपिल शर्मा की अंधेरी लोखंडवाला बिल्डिंग DLH एंक्लेव पहुंची और इलाके का मुआयना किया. कपिल शर्मा को मिली धमकी?कपिल शर्मा को मुंबई में किसी प्रकार की धमकी मिली या कोई खतरा है ये पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया. ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम कपिल शर्मा के घर पहुंची और इलाके का मुआयना किया. सोसाइटी की प्राइवेट सिक्योरिटी से बात कर रही है. इस बिल्डिंग में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े दर्जनों लोग रहते है. क्या है मामला कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में बुधवार रात कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफ़े पर अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी. हमले में कैफे की शीशे की दीवार पर 12 गोलियां चलाई गईं. बाद में प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने हमले की जिम्मेदारी ली. लड्डी भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. कैफ़े प्रबंधन ने हमले की निंदा करते हुए हिंसा के आगे झुकने से इनकार किया और समर्थकों का आभार जताया. कपिल शर्मा ने किया रिएक्ट कपिल शर्मा के कैफे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके लिखा है कि हम हार नहीं मानेंगे. उन्होंने लिखा- 'हमने डिलिशियस कॉफी और फ्रेंडली कंवर्शेसन के जरिये कम्यूनिटी, वार्म्थ और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था. उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं.'  आखिर में लिखा- 'आइए हिंसा के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे वॉर्म्थ और कम्यूनिटी का एक प्लेस रहे. कैप्स कैफे में हम सभी की तरफ़ से, धन्यवाद और जल्द ही फिर मिलेंगे. अंडर बैटर स्काई.' ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: इस फ्राइडे ओटीटी पर है रोमांस से लेकर थ्रिल तक की डोज, रिलीज हुई ये नई फिल्में और सीरीज

Jul 11, 2025 - 13:30
 0
ABP News Exclusive: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, भारत में पुलिस और एजेंसिया हुई सतर्क

कपिल शर्मा के कनाडा में ओपन हुए कैफे में फायरिंग हुई है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. हमले के बाद भारत में पुलिस और एजेंसिया सतर्क हो गई हैं. कपिल शर्मा के मुंबई स्थित फ्लैट का मुआयना करने मुंबई पुलिस की लोकल यूनिट पहुंची है. ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम कपिल शर्मा की अंधेरी लोखंडवाला बिल्डिंग DLH एंक्लेव पहुंची और इलाके का मुआयना किया.

कपिल शर्मा को मिली धमकी?
कपिल शर्मा को मुंबई में किसी प्रकार की धमकी मिली या कोई खतरा है ये पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया. ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम कपिल शर्मा के घर पहुंची और इलाके का मुआयना किया. सोसाइटी की प्राइवेट सिक्योरिटी से बात कर रही है. इस बिल्डिंग में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े दर्जनों लोग रहते है.

क्या है मामला

कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में बुधवार रात कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफ़े पर अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी. हमले में कैफे की शीशे की दीवार पर 12 गोलियां चलाई गईं. बाद में प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने हमले की जिम्मेदारी ली. लड्डी भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. कैफ़े प्रबंधन ने हमले की निंदा करते हुए हिंसा के आगे झुकने से इनकार किया और समर्थकों का आभार जताया.

कपिल शर्मा ने किया रिएक्ट

कपिल शर्मा के कैफे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके लिखा है कि हम हार नहीं मानेंगे. उन्होंने लिखा- 'हमने डिलिशियस कॉफी और फ्रेंडली कंवर्शेसन के जरिये कम्यूनिटी, वार्म्थ और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था. उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं.'  आखिर में लिखा- 'आइए हिंसा के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे वॉर्म्थ और कम्यूनिटी का एक प्लेस रहे. कैप्स कैफे में हम सभी की तरफ़ से, धन्यवाद और जल्द ही फिर मिलेंगे. अंडर बैटर स्काई.'

ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: इस फ्राइडे ओटीटी पर है रोमांस से लेकर थ्रिल तक की डोज, रिलीज हुई ये नई फिल्में और सीरीज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow