अर्चना पूरण सिंह के बेटे ने गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर दिया 2 लाख का गिफ्ट, रोने लगीं एक्ट्रेस
अर्चना पूरण सिंह के बेटे आर्यमन यूट्यूब पर व्लॉगिंग करते हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि वो डेली व्लॉग्स से ब्रेक ले रहे हैं. लेकिन अब वो फिर से व्लॉगिंग पर वापस आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो डाला, इसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे. इसी के साथ आर्यमन ने ये भी बताया कि उन्हें सिल्वर बटन भी मिल रहा है. आर्यमन ने गर्लफ्रेंड को दिया सरप्राइजआर्यमन ने दिखाया कि कैसे उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड योगिता को सरप्राइज दिया. उन्होंने योगिता के लिए सन फ्लॉवर लिए. वहीं आर्यमन के छोटे भाई आयुष्मान गोलगप्पे बेचने वाले की तरह ड्रेसअप हुए, जिसे देखकर योगिता काफी हंसी. उन्होंने गोलगप्पे वाला केक भी कट किया. फिर आर्यमन ने योगिता को हेडफोन और आईफोन गिफ्ट दिया. उनके गिफ्ट की कीमत 2 लाख रुपये थे. गिफ्ट देखकर योगिता रोने लगती हैं. फिर उन्होंने कहा- म्यूजिशियन की गर्लफ्रेंड के पास ये होना ही चाहिए. सेलिब्रेशन के आखिर में आयुष्मान और आर्यमन ने डांस भी किया. सभी ने उनके डांस को काफी एंजॉय किया. योगिता की तारीफ में अर्चना ने कहा कि ये छोटी-छोटी चीजों से कितनी खुश हो जाती है. मुझे पसंद आया. तो इस पर आयुष्मान बोलते हैं मम्मी ये छोटी चीज नहीं है. आर्यमन कहते हैं कि 18 व्लॉग्स का पैसा है ये. वहीं अर्चना ने योगिता को ड्रेस दी जो योगिता को बहुत पसंद आई. अर्चना ने गिफ्ट देते हुए मजाक किया कि अब तो मैं इन सब में फिट होने से रही. एक है जो फिट हो सकती है. बता दें कि योगिता बिहानी एक्ट्रेस हैं. योगिता को दिल ही तो है, द केरल स्टोरी, विक्रम वेधा, AK Vs Ak, दिल ही तो है, कवच जैसे प्रोजेक्ट्स में दिख चुकी हैं. योगिता और आर्यमन ने कुछ समय पहले ही अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया है. ये भी पढ़ें- 50 रुपये पहली सैलरी, 18 फ्लॉप फिल्में, फिर एक डिनर ने बदल दी थी शम्मी कपूर की किस्मत

अर्चना पूरण सिंह के बेटे आर्यमन यूट्यूब पर व्लॉगिंग करते हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि वो डेली व्लॉग्स से ब्रेक ले रहे हैं. लेकिन अब वो फिर से व्लॉगिंग पर वापस आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो डाला, इसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे. इसी के साथ आर्यमन ने ये भी बताया कि उन्हें सिल्वर बटन भी मिल रहा है.
आर्यमन ने गर्लफ्रेंड को दिया सरप्राइज
आर्यमन ने दिखाया कि कैसे उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड योगिता को सरप्राइज दिया. उन्होंने योगिता के लिए सन फ्लॉवर लिए. वहीं आर्यमन के छोटे भाई आयुष्मान गोलगप्पे बेचने वाले की तरह ड्रेसअप हुए, जिसे देखकर योगिता काफी हंसी. उन्होंने गोलगप्पे वाला केक भी कट किया.
फिर आर्यमन ने योगिता को हेडफोन और आईफोन गिफ्ट दिया. उनके गिफ्ट की कीमत 2 लाख रुपये थे. गिफ्ट देखकर योगिता रोने लगती हैं. फिर उन्होंने कहा- म्यूजिशियन की गर्लफ्रेंड के पास ये होना ही चाहिए. सेलिब्रेशन के आखिर में आयुष्मान और आर्यमन ने डांस भी किया. सभी ने उनके डांस को काफी एंजॉय किया.
योगिता की तारीफ में अर्चना ने कहा कि ये छोटी-छोटी चीजों से कितनी खुश हो जाती है. मुझे पसंद आया. तो इस पर आयुष्मान बोलते हैं मम्मी ये छोटी चीज नहीं है. आर्यमन कहते हैं कि 18 व्लॉग्स का पैसा है ये.
वहीं अर्चना ने योगिता को ड्रेस दी जो योगिता को बहुत पसंद आई. अर्चना ने गिफ्ट देते हुए मजाक किया कि अब तो मैं इन सब में फिट होने से रही. एक है जो फिट हो सकती है.
बता दें कि योगिता बिहानी एक्ट्रेस हैं. योगिता को दिल ही तो है, द केरल स्टोरी, विक्रम वेधा, AK Vs Ak, दिल ही तो है, कवच जैसे प्रोजेक्ट्स में दिख चुकी हैं. योगिता और आर्यमन ने कुछ समय पहले ही अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया है.
ये भी पढ़ें- 50 रुपये पहली सैलरी, 18 फ्लॉप फिल्में, फिर एक डिनर ने बदल दी थी शम्मी कपूर की किस्मत
What's Your Reaction?






