TV TRP Week 27: 'तारक मेहता' TRP में नंबर 1, खराब कहानी ने Anupama का किया बुरा हाल
टॉप टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें इस बार कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस बार टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. वहीं, इस बार टीआरपी लिस्ट में अनुपमा का बुरा हाल नजर आ रहा है.इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि किस सीरियल को कौन सा पोजिशन मिला है. नंबर वन पर तारक मेहता दिलीप जोशी स्टारर तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2.5 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में पहले पोजिशन पर है. वहीं, रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टीआरपी लिस्ट में 2.1 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. चौथे नंबर पर उड़ने की आशा घटिया कहानी की वजह से अनुपमा को 2.1 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. मालूम हो इस शो की रेटिंग में लगातार तीन हफ्तों से गिरावट देखने को मिल रही है.कंवर ढिल्लों स्टारर उड़ने की आशा ने 2.0 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है. View this post on Instagram A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) सातवें नंबर पर लाफ्टर शेफ वहीं पांचवें नंबर पर 1.7 रेटिंग के साथ मंगल लक्ष्मी के दूसरे पार्ट लक्ष्मी का सफर ने अपनी जगह बनाई है.वहीं, दीपिका सिंह स्टारर मंगल लक्ष्मी 1.6 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर है. 1.6 रेटिंग के साथ रियलिटी शो लाफ्टर शेफ टीआरपी लिस्ट में सातवें नंबर पर है. 10वें नंबर पर है मन्नत आरती अंजलि अवस्थी 1.4 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में आठवें नंबर पर है. 1.3 रेटिंग के साथ वसुधा ने टीआरपी में नौंवा स्थान हासिल किया है.10वें नंबर पर 1.3 रेटिंग के साथ है मन्नत- हर खुशी पाने की सीरियल है. हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कुछ ना कुछ उलट फेर देखने को मिलता ही है. मालूम हो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लगभग 15 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इन दिनों शो में भूतनी का ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिसकी वजह से दर्शकों में शो को लेकर बेहद क्रेज देखने को मिल रहा है. ये भी पढ़ें:-UP से ताल्लुक रखने वाली अरिश्फा खान बिग बॉस 19 में मचाएंगी धमाल, टीवी और सोशल मीडिया पर हैं खूब पॉपुलर

टॉप टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें इस बार कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस बार टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. वहीं, इस बार टीआरपी लिस्ट में अनुपमा का बुरा हाल नजर आ रहा है.इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि किस सीरियल को कौन सा पोजिशन मिला है.
नंबर वन पर तारक मेहता
दिलीप जोशी स्टारर तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2.5 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में पहले पोजिशन पर है. वहीं, रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टीआरपी लिस्ट में 2.1 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.
चौथे नंबर पर उड़ने की आशा
घटिया कहानी की वजह से अनुपमा को 2.1 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. मालूम हो इस शो की रेटिंग में लगातार तीन हफ्तों से गिरावट देखने को मिल रही है.कंवर ढिल्लों स्टारर उड़ने की आशा ने 2.0 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है.
View this post on Instagram
सातवें नंबर पर लाफ्टर शेफ
वहीं पांचवें नंबर पर 1.7 रेटिंग के साथ मंगल लक्ष्मी के दूसरे पार्ट लक्ष्मी का सफर ने अपनी जगह बनाई है.वहीं, दीपिका सिंह स्टारर मंगल लक्ष्मी 1.6 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर है. 1.6 रेटिंग के साथ रियलिटी शो लाफ्टर शेफ टीआरपी लिस्ट में सातवें नंबर पर है.
10वें नंबर पर है मन्नत
आरती अंजलि अवस्थी 1.4 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में आठवें नंबर पर है. 1.3 रेटिंग के साथ वसुधा ने टीआरपी में नौंवा स्थान हासिल किया है.10वें नंबर पर 1.3 रेटिंग के साथ है मन्नत- हर खुशी पाने की सीरियल है. हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कुछ ना कुछ उलट फेर देखने को मिलता ही है.
मालूम हो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लगभग 15 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इन दिनों शो में भूतनी का ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिसकी वजह से दर्शकों में शो को लेकर बेहद क्रेज देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:-UP से ताल्लुक रखने वाली अरिश्फा खान बिग बॉस 19 में मचाएंगी धमाल, टीवी और सोशल मीडिया पर हैं खूब पॉपुलर
What's Your Reaction?






