93 करोड़ कमाने वाली ये हिट फिल्म फिर बड़े पर्दे पर मचाने आ रही धमाल, जानें- कब री-रिलीज होगी सोनम-धनुष की 'रांझणा'?

साल 2013 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे यादगार लव स्टोरी में से एक, 'रांझणा' एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. दरअसल सोनम कपूर संग साउथ के सुपरस्टार एक्टर धनुष की पहली हिंदी फिल्म को फिर से रिलीज किया जाएगा. फिल्म ने ना सिर्फ ऑडियन्स का दिल जीता था, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार परफॉर्म किया था. खास बात यह है कि इस बार फिल्म के क्लाइमैक्स को थोड़ा बदला गया है, जो आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है. वहीं इस फिल्म के री-रिलीज की डेट भी अब सामने आ गई है. कब री-रिलीज होगी रांझणासोनम कपूर और धनुष की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म रांझणा सिनेमाघरों में 1 अगस्त को फिर से रिलीज होगी. वहीं फैंस इस फिल्म को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. लेकिन एआई के जरिए फिल्म के क्लाइमेक्स को बदले जाने से रांझणा के डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसरआनंद एल राय ने नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव के लिए उनसे कोई राय नहीं ली गई थी. वहीं फिल्म के पहले वाले क्लाइमेक्स में कुंदन (धनुष स्टारर) की मौत हो जाती है. लेकिन फिल्म के निर्माता इरोस इंटरनेशनल ने दर्शकों को अट्रैक्ट करने के लिए एआई की मदद से अब इसकी हैप्पी एंडिंग की है.  फिल्म 'रांझणा' की कहानी है काफी ज्यादा हार्ट-टचिंगआनंद राय की डायरेक्टेड फिल्म 'रांझणा' एक इमोशनल लव स्टोरी है जो बनारस की गलियों से शुरू होती है. कुंदन शंकर (धनुष) को बचपन में जोया हैदर से एक तरफा प्यार होता है. जोया को जसजीत सिंह (अभय देओल) से प्यार होता है, लेकिन किस्मत कुंदन को उससे दूर नहीं होने देती है. आखिर में कुंदन को अपनी प्यार के खातिर खुद को कुर्बान कर देता है. हालांकि री-रिलीज में इस ट्रैजिक एंड को एआई की मदद से थोड़ा 'हैप्पी एंडिंग' की तरफ मोड़ा गया है.  आम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया अपना जादूरांझणा फिल्म भले 30 करोड़ के सिंपल बजट में बनी थी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया. इस फिल्म ने इंडिया में टोटल 60.22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 93.97 करोड़ रहा था. यानि फिल्म हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते पर 33.73 करोड़ की कमाई की जिसके बाद इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई.  रांझणा में हैं ए. आर. रहमान के शानदार गानेंइस फिल्म की कहानी जितनी दमदार थी उतनी इसके गानों ने भी अपना जादू चलाया. ए. आर. रहमान ने इस फिल्म के कई सॉन्ग को प्रोड्यूस किया. 'तुम तक', 'बनारसिया', 'पिया मिलेंगे' जैसे गाने आज तक लोगों के दिलों में बसे हैं. ये भी पढ़ें:-शाहरुख खान को 'किंग' के सेट पर लगी चोट, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना, अब इतने महीने का लेना होगा ब्रेक

Jul 19, 2025 - 15:30
 0
93 करोड़ कमाने वाली ये हिट फिल्म फिर बड़े पर्दे पर मचाने आ रही धमाल, जानें- कब री-रिलीज होगी सोनम-धनुष की 'रांझणा'?

साल 2013 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे यादगार लव स्टोरी में से एक, 'रांझणा' एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. दरअसल सोनम कपूर संग साउथ के सुपरस्टार एक्टर धनुष की पहली हिंदी फिल्म को फिर से रिलीज किया जाएगा. फिल्म ने ना सिर्फ ऑडियन्स का दिल जीता था, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार परफॉर्म किया था. खास बात यह है कि इस बार फिल्म के क्लाइमैक्स को थोड़ा बदला गया है, जो आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है. वहीं इस फिल्म के री-रिलीज की डेट भी अब सामने आ गई है.

कब री-रिलीज होगी रांझणा
सोनम कपूर और धनुष की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म रांझणा सिनेमाघरों में 1 अगस्त को फिर से रिलीज होगी. वहीं फैंस इस फिल्म को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. लेकिन एआई के जरिए फिल्म के क्लाइमेक्स को बदले जाने से रांझणा के डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसरआनंद एल राय ने नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव के लिए उनसे कोई राय नहीं ली गई थी. वहीं फिल्म के पहले वाले क्लाइमेक्स में कुंदन (धनुष स्टारर) की मौत हो जाती है. लेकिन फिल्म के निर्माता इरोस इंटरनेशनल ने दर्शकों को अट्रैक्ट करने के लिए एआई की मदद से अब इसकी हैप्पी एंडिंग की है. 

फिल्म 'रांझणा' की कहानी है काफी ज्यादा हार्ट-टचिंग
आनंद राय की डायरेक्टेड फिल्म 'रांझणा' एक इमोशनल लव स्टोरी है जो बनारस की गलियों से शुरू होती है. कुंदन शंकर (धनुष) को बचपन में जोया हैदर से एक तरफा प्यार होता है. जोया को जसजीत सिंह (अभय देओल) से प्यार होता है, लेकिन किस्मत कुंदन को उससे दूर नहीं होने देती है. आखिर में कुंदन को अपनी प्यार के खातिर खुद को कुर्बान कर देता है. हालांकि री-रिलीज में इस ट्रैजिक एंड को एआई की मदद से थोड़ा 'हैप्पी एंडिंग' की तरफ मोड़ा गया है. 

आम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया अपना जादू
रांझणा फिल्म भले 30 करोड़ के सिंपल बजट में बनी थी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया. इस फिल्म ने इंडिया में टोटल 60.22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 93.97 करोड़ रहा था. यानि फिल्म हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते पर 33.73 करोड़ की कमाई की जिसके बाद इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई. 

रांझणा में हैं ए. आर. रहमान के शानदार गानें
इस फिल्म की कहानी जितनी दमदार थी उतनी इसके गानों ने भी अपना जादू चलाया. ए. आर. रहमान ने इस फिल्म के कई सॉन्ग को प्रोड्यूस किया. 'तुम तक', 'बनारसिया', 'पिया मिलेंगे' जैसे गाने आज तक लोगों के दिलों में बसे हैं.

ये भी पढ़ें:-शाहरुख खान को 'किंग' के सेट पर लगी चोट, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना, अब इतने महीने का लेना होगा ब्रेक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow