खुल गया एली-आशीष की डेटिंग का राज, प्यार नहीं प्रमोशन का हिस्सा थी यूट्यूबर की पोस्ट, यूजर्स ने लगाई फटकार
यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के साथ एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की थी. जिसके बाद दोनों की अफेयर की चर्चा होने लगी. दोनों की पोस्ट काफी वायरल भी हुई थी. इसपर किसी ने आशीष को बधाई दी थी, तो कोई एली को खुद से छोटे लड़के को डेट करने पर ट्रोल करता दिखा. लेकिन अब फाइनली इस पोस्ट की सच्चाई सामने आ चुकी है. जिसे जानकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए. पब्लिक स्टंट थी आशीष-एली की रोमांटिक पोस्ट दरअसल एली अवराम संग आशीष चंचलानी की ये रोमांटिक पोस्ट उनकी लव लाइफ का हिस्सा नहीं बल्कि एक पब्लिक स्टंट थी. जी हां, दोनों ने ये पोस्ट अपने हालिया रिलीज सॉन्ग ‘चंदनिया’ के प्रमोशन के लिए की थी. दोनों का ये गाना रिलीज हो चुका है. जो यूट्यूब पर आते ही छा गया है. View this post on Instagram A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani) आशीष-एली का ‘चंदनिया’ गाना हुआ रिलीज आशीष और एली का ये गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है. इसमें एली और आशीष का रोमांस देखने को मिल रहा है. अब गाने के रिलीज के बाद ये साफ हो गया है कि आशीष और एली डेट नहीं कर रहे बल्कि वो अपने गाने को प्रमोट कर रहे थे. यूट्यूब पर इनके गाने को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. लेकिन साथ ही कुछ लोग दोनों जमकर फटकार भी लगाते दिखे. नेटिजेंस ने किया एली-आशीष को ट्रोल एक यूजर ने लिखा, ‘अब क्या कमेंट करूं समझ नहीं आ रहा’, दूसरे ने कहा, ‘फाइनली का मतलब अब आया समझ.’ एक यूजर ने कहा, पता था मार्केंटिंग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘चुना लगा दिया नान.’ किसी ने कहा, ‘मुझे लगा भाभी जल्दी आएगी.’ इसके अलावा एक ने तो आशीष को धमकी दे डाली कि ‘घर से बाहर अकेला दिख मत जाना.’ बता दें कि आशीष एक फेमस यूट्यूबर हैं. जिनके लाखों फॉलोवर्स हैं. ये भी पढ़ें - ऑल ब्लैक लुक...फेस पर मास्क और पैरों में चप्पल, एयरपोर्ट पर इस ऐसे हाल ही में दिखे रणवीर सिंह, तस्वीरें वायरल

यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के साथ एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की थी. जिसके बाद दोनों की अफेयर की चर्चा होने लगी. दोनों की पोस्ट काफी वायरल भी हुई थी. इसपर किसी ने आशीष को बधाई दी थी, तो कोई एली को खुद से छोटे लड़के को डेट करने पर ट्रोल करता दिखा. लेकिन अब फाइनली इस पोस्ट की सच्चाई सामने आ चुकी है. जिसे जानकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए.
पब्लिक स्टंट थी आशीष-एली की रोमांटिक पोस्ट
दरअसल एली अवराम संग आशीष चंचलानी की ये रोमांटिक पोस्ट उनकी लव लाइफ का हिस्सा नहीं बल्कि एक पब्लिक स्टंट थी. जी हां, दोनों ने ये पोस्ट अपने हालिया रिलीज सॉन्ग ‘चंदनिया’ के प्रमोशन के लिए की थी. दोनों का ये गाना रिलीज हो चुका है. जो यूट्यूब पर आते ही छा गया है.
View this post on Instagram
आशीष-एली का ‘चंदनिया’ गाना हुआ रिलीज
आशीष और एली का ये गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है. इसमें एली और आशीष का रोमांस देखने को मिल रहा है. अब गाने के रिलीज के बाद ये साफ हो गया है कि आशीष और एली डेट नहीं कर रहे बल्कि वो अपने गाने को प्रमोट कर रहे थे. यूट्यूब पर इनके गाने को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. लेकिन साथ ही कुछ लोग दोनों जमकर फटकार भी लगाते दिखे.
नेटिजेंस ने किया एली-आशीष को ट्रोल
एक यूजर ने लिखा, ‘अब क्या कमेंट करूं समझ नहीं आ रहा’, दूसरे ने कहा, ‘फाइनली का मतलब अब आया समझ.’ एक यूजर ने कहा, पता था मार्केंटिंग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘चुना लगा दिया नान.’ किसी ने कहा, ‘मुझे लगा भाभी जल्दी आएगी.’ इसके अलावा एक ने तो आशीष को धमकी दे डाली कि ‘घर से बाहर अकेला दिख मत जाना.’ बता दें कि आशीष एक फेमस यूट्यूबर हैं. जिनके लाखों फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






