'3 इडियट्स' का रिकॉर्ड तोड़ने के इतने करीब पहुंची 'सितारे जमीन पर', जानें कमाई
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 18: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर 18 दिन बिताने के बावजूद ठीकठाक कमाई कर रही है. बढ़िया कंंटेंट और वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव पब्लिसिटी इसे अब भी दर्शकों के बीच फेवरेट बनाकर रखे हुए है. फिल्म ने आज एक खास मुकाम बनाने के करीब है. इसके पहले आमिर खान की सिर्फ 4 फिल्में ही ऐसा कर पाई थीं. अब 'सितारे जमीन पर' इस लिस्ट में पांचवीं जगह अपने नाम करने वाली है. 'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की इस फिल्म ने 17 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, 148.7 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं आज 9:10 बजे तक 1.04 करोड़ रुपये कमाते हुए फिल्म ने 149.74 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है. 'सितारे जमीन पर' के नाम होगा खास रिकॉर्ड 'सितारे जमीन पर' आमिर खान के करियर की पांचवीं ऐसी फिल्म बनने वाली है जिसने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस में पूरा किया है. इसके पहले इस लिस्ट में नंबर एक से लेकर नंबर 4 तक दंगल (374.43 करोड़), पीके (340.8 करोड़), धूम 3 (271.07 करोड़) और 3 इडियट्स (202.47 करोड़) थीं. 'सितारे जमीन पर' ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (145.55 करोड़) को कुछ दिन पहले ही पीछे किया है. अब फिल्म अगर कुछ और दिन टिक जाती है तो करीब 52 करोड़ रुपये और कमाकर '3 इडियट्स' का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर सकती है. हालांकि, ये हो पाता है या नहीं ये भविष्य बताएगा. View this post on Instagram A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions) 'सितारे जमीन पर' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 90 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 17 दिनों में वर्ल्डवाइड 231.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि फिल्म के लिए 'मेट्रो इन दिनों', 'F1' और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' जैसी फिल्में कंपटीटर बनी हुई हैं. इसके बावजूद आमिर की फिल्म को देखने के लिए दर्शक उमड़ रहे हैं.

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 18: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर 18 दिन बिताने के बावजूद ठीकठाक कमाई कर रही है. बढ़िया कंंटेंट और वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव पब्लिसिटी इसे अब भी दर्शकों के बीच फेवरेट बनाकर रखे हुए है.
फिल्म ने आज एक खास मुकाम बनाने के करीब है. इसके पहले आमिर खान की सिर्फ 4 फिल्में ही ऐसा कर पाई थीं. अब 'सितारे जमीन पर' इस लिस्ट में पांचवीं जगह अपने नाम करने वाली है.
'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की इस फिल्म ने 17 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, 148.7 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं आज 9:10 बजे तक 1.04 करोड़ रुपये कमाते हुए फिल्म ने 149.74 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
'सितारे जमीन पर' के नाम होगा खास रिकॉर्ड
'सितारे जमीन पर' आमिर खान के करियर की पांचवीं ऐसी फिल्म बनने वाली है जिसने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस में पूरा किया है. इसके पहले इस लिस्ट में नंबर एक से लेकर नंबर 4 तक दंगल (374.43 करोड़), पीके (340.8 करोड़), धूम 3 (271.07 करोड़) और 3 इडियट्स (202.47 करोड़) थीं.
'सितारे जमीन पर' ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (145.55 करोड़) को कुछ दिन पहले ही पीछे किया है. अब फिल्म अगर कुछ और दिन टिक जाती है तो करीब 52 करोड़ रुपये और कमाकर '3 इडियट्स' का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर सकती है. हालांकि, ये हो पाता है या नहीं ये भविष्य बताएगा.
View this post on Instagram
'सितारे जमीन पर' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 90 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 17 दिनों में वर्ल्डवाइड 231.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि फिल्म के लिए 'मेट्रो इन दिनों', 'F1' और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' जैसी फिल्में कंपटीटर बनी हुई हैं. इसके बावजूद आमिर की फिल्म को देखने के लिए दर्शक उमड़ रहे हैं.
What's Your Reaction?






