फराह खान संग कुक दिलीप ने किया ऐसा धमाकेदार डांस, हुमा कुरैशी भी हुईं फेल, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
Huma Qureshi Farah Khan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस का फिल्म में एक जबरदस्त डांस नंबर है. जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है. अब हाल ही में इस गाने पर फिल्ममेकर फराह खान और उनके कुक दिलीप ने ठुमके लगाए. इसका वीडियो खुद हुमा ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. फराह के कुक दिलीप का डांस वीडियो हुआ वायरल हुमा कुरैशी ने फराह खान संग ये डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत तो हुमा के डांस से होती है. लेकिन इसमें सारी लाइमलाइट फराह खान के कुक दिलीप ने चुरा ली. जो डांस मूव्स करते-करते हुमा के भाई और एक्टर साकिब सलीम को किस कर बैठता है. उनका ये मजेदार अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर वो तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) हुमा और साकिब के घर पहुंची थीं फराह खान दरअसल फराह खान अपने फिल्मों के साथ एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. जिसपर वो कुकिंग रेसिपी शेयर करते हैं. ऐसे में वो हर दिन वो अलग-अलग स्टार्स के घर जाती हैं. हाल ही में हुमा कुरैशी के घर पहुंची थी. जहां सभी ने कुकिंग के साथ जमकर मस्ती भी की. साकिब इस वीडियो में अपने घर में बने पूल के पास बैठे हुए दिखे. जिन्हें दिलीप किस करता है तो एक्टर शर्म से लाल हो जाते हैं. View this post on Instagram A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial) कब रिलीज होगी ‘मालिक’? बात करें फिल्म ‘मालिक’ की तो ये 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है. जिसमें राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर नजर आएंगे. हुमा ने इसमें एक आइटम नंबर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने धांसू डांस किया है. ये फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. ये भी पढ़ें - 'पंचायत 5' आने से पहले 'पंचायत 4' के नाम खास रिकॉर्ड, 600 करोड़ी सीरीज को चटाई धूल

Huma Qureshi Farah Khan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस का फिल्म में एक जबरदस्त डांस नंबर है. जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है. अब हाल ही में इस गाने पर फिल्ममेकर फराह खान और उनके कुक दिलीप ने ठुमके लगाए. इसका वीडियो खुद हुमा ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है.
फराह के कुक दिलीप का डांस वीडियो हुआ वायरल
हुमा कुरैशी ने फराह खान संग ये डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत तो हुमा के डांस से होती है. लेकिन इसमें सारी लाइमलाइट फराह खान के कुक दिलीप ने चुरा ली. जो डांस मूव्स करते-करते हुमा के भाई और एक्टर साकिब सलीम को किस कर बैठता है. उनका ये मजेदार अंदाज फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर वो तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
हुमा और साकिब के घर पहुंची थीं फराह खान
दरअसल फराह खान अपने फिल्मों के साथ एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. जिसपर वो कुकिंग रेसिपी शेयर करते हैं. ऐसे में वो हर दिन वो अलग-अलग स्टार्स के घर जाती हैं. हाल ही में हुमा कुरैशी के घर पहुंची थी. जहां सभी ने कुकिंग के साथ जमकर मस्ती भी की. साकिब इस वीडियो में अपने घर में बने पूल के पास बैठे हुए दिखे. जिन्हें दिलीप किस करता है तो एक्टर शर्म से लाल हो जाते हैं.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी ‘मालिक’?
बात करें फिल्म ‘मालिक’ की तो ये 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है. जिसमें राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर नजर आएंगे. हुमा ने इसमें एक आइटम नंबर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने धांसू डांस किया है. ये फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है.
ये भी पढ़ें -
'पंचायत 5' आने से पहले 'पंचायत 4' के नाम खास रिकॉर्ड, 600 करोड़ी सीरीज को चटाई धूल
What's Your Reaction?






