24 घंटे में हिंदी दर्शक करेंगे साउथ फिल्म की किस्मत का फैसला, 'पुष्पा 2' जैसी ब्लॉकबस्टर बना देंगे!
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' को रिलीज हुए पूरा एक हफ्ता हो चुका है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने इंडिया में भी करीब 45 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपना पूरा बजट जोकि सिर्फ 30 करोड़ रुपये था, उसे भी निकाल लिया है. मलयामलम सिनेमा में नए फैंटेसी यूनिवर्स की इस पहली किस्त को दर्शकों ने मस्ट वॉच बताते हुए खूब तारीफें की हैं. इसीलिए प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन के लीड रोल वाली और मलयालम सिनेमा की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म को अब हिंदी दर्शकों तक पहुंचाया जा रहा है. हिंदी में रिलीज होगी 'लोका चैप्टर 1' इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और साथ ही अनाउंस भी किया गया है कि इसे अब 4 फरवरी से हिंदी दर्शकों के बीच उतारा जाएगा. मेकर्स का ये फैसला बेहद अहम होने वाला है क्योंकि अगर हिंदी में भी फिल्म को पसंद किया गया तो 'सैयारा', 'सु फ्रॉम सो' और 'महावतार नरसिम्हा' के बाद ये इस साल की चौथी बड़ी ब्लॉकबस्टर बन सकती है. View this post on Instagram A post shared by Wayfarer Films (@dqswayfarerfilms) 'लोका चैप्टर 1' के लिए हिंदी दर्शक क्यों हैं अहम इसे उदाहरण से समझते हैं कि सिर्फ 'लोका चैप्टर 1' के लिए ही नहीं बल्कि इंडिया में रिलीज हुई किसी भी भाषा की फिल्म के लिए हिंदी दर्शक कितना अहम रोल निभाते हैं. 1-'महावतार नरसिम्हा': ये हालिया और ताजा उदारहण है कि सिर्फ 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इंडिया में अब तक 245 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, लेकिन इसका बड़ा हिस्सा सिर्फ हिंदी से आया है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, इसने सिर्फ हिंदी से 6वें वीकेंड तक 180.57 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा, दूसरी साउथ लैंग्वेजेस में फिल्म की कमाई टोटल करीब 65 करोड़ ही कमा पाई. 2-पुष्पा 2: अल्लू अर्जुन की ये फिल्म करीब 500 करोड़ के बजट में बनाई गई और इसने इंडिया में 1234.1 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन ओरिजिनल तेलुगु में बनी ये फिल्म सिर्फ 341.48 करोड़ रुपये ही तेलुगु से कमा पाई और बाकी साउथ लैंग्वेज से 80 करोड़ कमाए. वहीं हिंदी की बात करें तो इसने अकेले हिंदी भाषी दर्शकों की जेब से 812.14 करोड़ रुपये कमाए. यानी अगर हिंदी दर्शकों ने ये फिल्म न देखी होती तो ये पक्का फ्लॉप हो जाती. ट्रेलर देखें यहां- 'लोका चैप्टर 1' के बारे में इस फिल्म को दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बनाने वाले डायरेक्टर का नाम डोमिनिक अरुण है. इसके अलावा, टोविनो थॉमस भी फिल्म में हैं. ऊपर दिए गए आंकड़े साफ करते हैं कि अगर फिल्म को हिंदी में पसंद किया जाता है तो हो सकता है कि इसके शोज भी और ज्यादा बढ़ा दिए जाएं. (नोट- यहां बताए गए सभी आंकड़े सैकनिल्क के मुताबिक हैं)

'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' को रिलीज हुए पूरा एक हफ्ता हो चुका है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने इंडिया में भी करीब 45 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपना पूरा बजट जोकि सिर्फ 30 करोड़ रुपये था, उसे भी निकाल लिया है.
मलयामलम सिनेमा में नए फैंटेसी यूनिवर्स की इस पहली किस्त को दर्शकों ने मस्ट वॉच बताते हुए खूब तारीफें की हैं. इसीलिए प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन के लीड रोल वाली और मलयालम सिनेमा की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म को अब हिंदी दर्शकों तक पहुंचाया जा रहा है.
हिंदी में रिलीज होगी 'लोका चैप्टर 1'
इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और साथ ही अनाउंस भी किया गया है कि इसे अब 4 फरवरी से हिंदी दर्शकों के बीच उतारा जाएगा. मेकर्स का ये फैसला बेहद अहम होने वाला है क्योंकि अगर हिंदी में भी फिल्म को पसंद किया गया तो 'सैयारा', 'सु फ्रॉम सो' और 'महावतार नरसिम्हा' के बाद ये इस साल की चौथी बड़ी ब्लॉकबस्टर बन सकती है.
View this post on Instagram
'लोका चैप्टर 1' के लिए हिंदी दर्शक क्यों हैं अहम
इसे उदाहरण से समझते हैं कि सिर्फ 'लोका चैप्टर 1' के लिए ही नहीं बल्कि इंडिया में रिलीज हुई किसी भी भाषा की फिल्म के लिए हिंदी दर्शक कितना अहम रोल निभाते हैं.
1-'महावतार नरसिम्हा': ये हालिया और ताजा उदारहण है कि सिर्फ 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इंडिया में अब तक 245 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, लेकिन इसका बड़ा हिस्सा सिर्फ हिंदी से आया है.
- फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, इसने सिर्फ हिंदी से 6वें वीकेंड तक 180.57 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा, दूसरी साउथ लैंग्वेजेस में फिल्म की कमाई टोटल करीब 65 करोड़ ही कमा पाई.
2-पुष्पा 2: अल्लू अर्जुन की ये फिल्म करीब 500 करोड़ के बजट में बनाई गई और इसने इंडिया में 1234.1 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन ओरिजिनल तेलुगु में बनी ये फिल्म सिर्फ 341.48 करोड़ रुपये ही तेलुगु से कमा पाई और बाकी साउथ लैंग्वेज से 80 करोड़ कमाए.
- वहीं हिंदी की बात करें तो इसने अकेले हिंदी भाषी दर्शकों की जेब से 812.14 करोड़ रुपये कमाए. यानी अगर हिंदी दर्शकों ने ये फिल्म न देखी होती तो ये पक्का फ्लॉप हो जाती.
ट्रेलर देखें यहां-
'लोका चैप्टर 1' के बारे में
इस फिल्म को दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बनाने वाले डायरेक्टर का नाम डोमिनिक अरुण है. इसके अलावा, टोविनो थॉमस भी फिल्म में हैं. ऊपर दिए गए आंकड़े साफ करते हैं कि अगर फिल्म को हिंदी में पसंद किया जाता है तो हो सकता है कि इसके शोज भी और ज्यादा बढ़ा दिए जाएं.
(नोट- यहां बताए गए सभी आंकड़े सैकनिल्क के मुताबिक हैं)
What's Your Reaction?






