750 फ़िल्में और पद्म श्री से नवाजे गए एक्टर श्रीनिवास राव का हुआ निधन, गम में डूबे फैंस
साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव ने 83 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. जानकारी के अनुसार एक्टर लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया. एक्टर के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक कोटा श्रीनिवास के निधन के बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया. उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा कि, 'अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है. उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल की और जनता की सेवा की. मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.' श्रीनिवास ने किया था 750 फिल्मों में काम किया बता दें कि कोटा श्रीनिवास राव साउथ फिल्मों का पॉपुलर नाम थे. उन्होंने साल 1978 में एक्टिंग में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'प्राणम खरीदु' थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने 40 साल के लंबे करिरय में करीब 750 में शानदार काम किया. एक्टर के निधन से उनके फैंस का दिल टूट गया है. हर कोई उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहा है. पद्म श्री से नवाजे गए थे श्रीनिवास राव श्रीनिवास राव ने फिल्मों में विलेन से लेकर कॉमेडियन तक हर तरह के किरदार किए और लोगों का खूब दिल जीता था. साल 2015 में एक्टर को पद्म श्री से नवाजा गया था. एक्टर तेलुगु के अलावा हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुके थे. कब होगा श्रीनिवास का अंतिम संस्कार? बताया जा रहा है कि श्रीनिवास राव का अंतिम संस्कार आज ही यानि रविवार दोपहर को किया जाएगा. इससे पहले उनके फैंस और साउथ हस्तियां एक्टर को श्रद्धांजलि दे रही हैं. ये भी पढ़ें - किसी ने कहा दुनिया को अलविदा, तो कोई बना सुपरस्टार, देखिए अब कहां हैं ‘क्योंकि..’ के ये किरदार

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव ने 83 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. जानकारी के अनुसार एक्टर लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया.
एक्टर के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
कोटा श्रीनिवास के निधन के बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया. उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा कि, 'अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है. उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल की और जनता की सेवा की. मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
श्रीनिवास ने किया था 750 फिल्मों में काम किया
बता दें कि कोटा श्रीनिवास राव साउथ फिल्मों का पॉपुलर नाम थे. उन्होंने साल 1978 में एक्टिंग में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'प्राणम खरीदु' थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने 40 साल के लंबे करिरय में करीब 750 में शानदार काम किया. एक्टर के निधन से उनके फैंस का दिल टूट गया है. हर कोई उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहा है.
पद्म श्री से नवाजे गए थे श्रीनिवास राव
श्रीनिवास राव ने फिल्मों में विलेन से लेकर कॉमेडियन तक हर तरह के किरदार किए और लोगों का खूब दिल जीता था. साल 2015 में एक्टर को पद्म श्री से नवाजा गया था. एक्टर तेलुगु के अलावा हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुके थे.
कब होगा श्रीनिवास का अंतिम संस्कार?
बताया जा रहा है कि श्रीनिवास राव का अंतिम संस्कार आज ही यानि रविवार दोपहर को किया जाएगा. इससे पहले उनके फैंस और साउथ हस्तियां एक्टर को श्रद्धांजलि दे रही हैं.
ये भी पढ़ें -
किसी ने कहा दुनिया को अलविदा, तो कोई बना सुपरस्टार, देखिए अब कहां हैं ‘क्योंकि..’ के ये किरदार
What's Your Reaction?






