15 साल में 23 फिल्में और सिर्फ 5 हिट, फिर भी सोनाक्षी सिन्हा हैं करोड़ों में एक, हमेशा बनती हैं लीड एक्ट्रेस
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस थ्रिलर फिल्म में वो एक दमदार किरदार निभा रही हैं, जो उनके अब तक के किरदारों से काफी अलग है. एक तरफ उनकी फिल्म का प्रमोशन चल रहा है और ये फिल्म 18 जुलाई से बॉक्स ऑफिस पर आ रही है. वहींं दूसरी तरफ लोग उनके अब तक के करियर और सक्सेस को लेकर भी खूब चर्चा कर रहे हैं. जहां कई एक्ट्रेसेस फिल्मों की संख्या और हिट होने के बाद चर्चा में आती हैं, वहीं सोनाक्षी का मामला थोड़ा अलग है. सिर्फ 5 हिट फिल्में, फिर भी करियर मजबूतबॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अब तक उन्होंने 23 फिल्मों में काम किया है. लेकिन इनमें से सिर्फ 5 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग से धमाकेदार शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म सपरहिट रही और साथ ही उन्हें बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हो पाईं. उनकी 23 फिल्मों में केवल 5 ही फिल्में हिट रही थीं और वो हैं, दबंग – 138 करोड़ रुपये राउडी राठौर – 133.25 करोड़ रुपये सन ऑफ सरदार – 105 करोड़ रुपये दबंग 2 – 155 करोड़ रुपये हॉलीडे – 112.45 करोड़ रुपये View this post on Instagram A post shared by Nicky Vicky Bhagnani Films (@nvbfentertainment) बाकी फिल्मों का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा, लेकिन इसका उनकी फीस पर कोई असर नहीं पड़ा. उनकी भले ही हिट फिल्मों की गिनती कम हो, लेकिन फीस किसी सुपरहिट एक्ट्रेस से कम नहीं है. वो एक फिल्म के लिए सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, 5 से 6 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. अगर प्रोजेक्ट बड़ा हो तो ये फीस और भी बढ़ जाती है. इस तरह से उन्होंने खुद को स्टेबल और इंडियन एक्ट्रेस के रूप में बनाए रखा है. फिल्मों के अलावा सोनाक्षी ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों कमाती हैं. डाबर, चिक शैम्पू, गीतांजलि ज्वेलर्स जैसे बड़े ब्रांड्स से जुड़ी हैं. इसके साथ ही वो एक सक्सेसफुल यूट्यूबर भी हैं और उनके व्लॉग्स को लाखों व्यूज मिलते हैं. नेट वर्थ और इनवेस्टमेंट्ससोनाक्षी की कुल नेट वर्थ करीब100 करोड़ के करीब है. सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, उन्होंने मुंबई के बांद्रा में 81 ऑरिएट की बिल्डिंग में दो फ्लैट खरीदे हैं जिसकी कीमत 14 करोड़ का और 11 करोड़ की है. साथ ही अब उनकी कार्स कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास मर्सडीज बेंज एस350 जो 1.42 करोड़ की, जीएलएस 350डी जो 87.76 लाख की और बीएमडब्लू जीटी जो 75.90 लाख रुपये की है . निकिता रॉय' के बाद सोनाक्षी वेब सीरीज और कुछ नए फिल्मों में नजर आएंगी. चाहे फिल्में हिट हो या नहीं, सोनाक्षी ने खुद को इंडस्ट्री में टिकाए रखने का तरीका बखूबी सीख लिया है. फिलहाल फिल्म निकिता रॉय की रिलीज डेट की बात करें, तो ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस थ्रिलर फिल्म में वो एक दमदार किरदार निभा रही हैं, जो उनके अब तक के किरदारों से काफी अलग है.
एक तरफ उनकी फिल्म का प्रमोशन चल रहा है और ये फिल्म 18 जुलाई से बॉक्स ऑफिस पर आ रही है. वहींं दूसरी तरफ लोग उनके अब तक के करियर और सक्सेस को लेकर भी खूब चर्चा कर रहे हैं. जहां कई एक्ट्रेसेस फिल्मों की संख्या और हिट होने के बाद चर्चा में आती हैं, वहीं सोनाक्षी का मामला थोड़ा अलग है.
सिर्फ 5 हिट फिल्में, फिर भी करियर मजबूत
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अब तक उन्होंने 23 फिल्मों में काम किया है. लेकिन इनमें से सिर्फ 5 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग से धमाकेदार शुरुआत की थी.
पहली ही फिल्म सपरहिट रही और साथ ही उन्हें बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हो पाईं.
उनकी 23 फिल्मों में केवल 5 ही फिल्में हिट रही थीं और वो हैं,
- दबंग – 138 करोड़ रुपये
- राउडी राठौर – 133.25 करोड़ रुपये
- सन ऑफ सरदार – 105 करोड़ रुपये
- दबंग 2 – 155 करोड़ रुपये
- हॉलीडे – 112.45 करोड़ रुपये
View this post on Instagram
बाकी फिल्मों का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा, लेकिन इसका उनकी फीस पर कोई असर नहीं पड़ा. उनकी भले ही हिट फिल्मों की गिनती कम हो, लेकिन फीस किसी सुपरहिट एक्ट्रेस से कम नहीं है. वो एक फिल्म के लिए सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, 5 से 6 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.
अगर प्रोजेक्ट बड़ा हो तो ये फीस और भी बढ़ जाती है. इस तरह से उन्होंने खुद को स्टेबल और इंडियन एक्ट्रेस के रूप में बनाए रखा है. फिल्मों के अलावा सोनाक्षी ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों कमाती हैं. डाबर, चिक शैम्पू, गीतांजलि ज्वेलर्स जैसे बड़े ब्रांड्स से जुड़ी हैं. इसके साथ ही वो एक सक्सेसफुल यूट्यूबर भी हैं और उनके व्लॉग्स को लाखों व्यूज मिलते हैं.
नेट वर्थ और इनवेस्टमेंट्स
सोनाक्षी की कुल नेट वर्थ करीब100 करोड़ के करीब है. सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, उन्होंने मुंबई के बांद्रा में 81 ऑरिएट की बिल्डिंग में दो फ्लैट खरीदे हैं जिसकी कीमत 14 करोड़ का और 11 करोड़ की है. साथ ही अब उनकी कार्स कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास मर्सडीज बेंज एस350 जो 1.42 करोड़ की, जीएलएस 350डी जो 87.76 लाख की और बीएमडब्लू जीटी जो 75.90 लाख रुपये की है .
निकिता रॉय' के बाद सोनाक्षी वेब सीरीज और कुछ नए फिल्मों में नजर आएंगी. चाहे फिल्में हिट हो या नहीं, सोनाक्षी ने खुद को इंडस्ट्री में टिकाए रखने का तरीका बखूबी सीख लिया है. फिलहाल फिल्म निकिता रॉय की रिलीज डेट की बात करें, तो ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
What's Your Reaction?






